The Lallantop
Advertisement

स्पाय यूनिवर्स पर ब्रेक, रणबीर कपूर को लेकर 'धूम 4' बनाएगी YRF!

YRF, Spy Universe के डोज़ को कम करने के लिए Dhoom 4 की प्लानिंग कर रहा है. पहले इस फिल्म से Shahrukh Khan और Akshay Kumar का नाम भी जुड़ चुका है.

Advertisement
Ranbir Kapoor, Dhoom 4
रणबीर कपूर फिलहाल नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग कर रहे हैं.
pic
शशांक
20 अगस्त 2024 (Updated: 20 अगस्त 2024, 07:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aditya Chopra अपने Spy Universe को थोड़ा ब्रेक देना चाहते हैं. क्योंकि पिछले साल दो फिल्में आईं Pathaan और Tiger 3. ‘पठान’ तो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. मगर ‘टाइगर 3’ उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई. इसके बाद से आदित्य चोपड़ा भी आगाह हो गए हैं. उन्होंने Tiger VS Pathaan बनाने के प्लान को भी आगे खिसका दिया है. फिलहाल स्पाय यूनिवर्स की दो फिल्मों पर काम चल रहा है. Alpha और War 2. मगर YRF ने कुछ ऐसे प्रोजेक्ट प्लान करने शुरू कर दिए हैं, जो स्पाय यूनिवर्स से अलग होगा. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस कड़ी में YRF अपनी Dhoom फ्रैंचाइज़ को रिवाइव करना चाह रहा है. यानी ‘धूम 4’ पर काम शुरू हो सकता है. इस फिल्म में Ranbir Kapoor को विलन के रोल में कास्ट किया जा सकता है.

दैनिक भास्कर ने यशराज से जुड़े सूत्र के हवाले से खबर छापी है. इसमें उन्होंने लिखा, 

"पिछले साल शाहरुख की ‘पठान’ और सलमान की ‘टाइगर 3’ आईं. अब आगे ऋतिक की ‘वॉर 2’ और आलिया की ‘अल्फा’ आएगी. ये भी स्पाय यूनिवर्स की ही फिल्में हैं. ऐसे में यशराज नए साल में ‘धूम 4’ अनाउंस करने की प्लानिंग कर रहे हैं. मेकर्स ‘धूम’ सीरीज़ को पहले शाहरुख और फिर अक्षय के साथ प्लान कर रहे थे. उनकी ‘धूम 4, 5 और 6' को अलग-अलग एंटी-हीरोज़ के साथ करने की प्लानिंग थी. जैसे पिछले तीन पार्ट्स में हुआ है. शाहरुख ‘पठान 2’ की मेकिंग में जुटने वाले हैं. ऐसे में अब ‘धूम 4’ को रणबीर कपूर के साथ प्लान की जा सकती है."

सूत्र ने आगे बताया, 

"रणबीर कपूर ‘धूम 4’ के लिए सही चॉइस हैं. क्योंकि लोगों ने उनको ‘एनिमल’ में एंटी हीरो वाले रोल में देखा है. इसलिए ‘धूम 4’ में उनकी एंट्री हो सकती है. संदीप रेड्डी वांगा भी ‘स्पिरिट’ पर काम करेंगे. इसके चलते ‘एनिमल पार्क' पर साल 2026 से काम शुरू हो सकता है. ऐसे में यशराज बैनर ‘धूम 4’ अगले दो सालों में शुरू कर सकते हैं. फिलहाल मेकर्स इसकी स्क्रिप्ट लॉक कर रहे हैं."

यशराज फिल्म्स ने ‘धूम’ फ्रेंचाइज़ की शुरुआत साल 2003 में की थी. इसमें अमिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा जैसे एक्टर्स थे. जॉन इसमें विलन की भूमिका में दिखे थे. इसके बाद साल 2006 में 'धूम 2' आई. जिसमें ऋतिक रोशन विलन बने थे. वहीं, ‘धूम 3’ में आमिर खान ने विलन का किरदार निभाया था. इसलिए मेकर्स रणबीर कपूर को कास्ट करना चाहते हैं.

खै़र, रणबीर कपूर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो, वो अभी ‘रामायण’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. फिल्म में वो राम के किरदार में दिखेंगे. उनके साथ साई पल्लवी भी हैं. फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास संजय लीला भंसाली ‘लव एंड वॉर’ है. जिसकी शूटिंग रणबीर नवबंर में शुरू करेंगे. फिर संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल पार्क’ भी उनके खाते में रखी हुई है.

वीडियो: 'उनसे सहमति नहीं रखता, बस माफी मांग लेता हूं', एनिमल नापसंद करने वालों पर बोले रणबीर कपूर

Advertisement