The Lallantop
Advertisement

राजकुमार राव ने 'स्त्री 2' के डिलीटेड सीन की फोटो शेयर की, फैन्स लहालोट हो गए

राजकुमार राव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो रेड टॉप और स्कर्ट पहने महिला की वेशभूषा में नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
stree 2
फोटो देखकर फैन्स इस सीन को फिल्म में जोड़ने की मांग करने लगे.
pic
गरिमा बुधानी
28 अगस्त 2024 (Published: 06:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajkummar Rao ने Stree 2 के deleted scene की फोटो शेयर की, King के लिए Shahrukh Khan बुडापेस्ट में शूट करेंगे, Raj kapoor की आवारा का 4 K रिस्टोरेशन. सिनेमा से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# नंदिता रॉय की 'बोहरूपी' का प्री टीज़र आया

नंदिता रॉय की बांग्ला फिल्म 'बोहरूपी' का प्री-टीज़र आ गया है. फिल्म में अबीर चैटर्जी, रिताभरी चक्रवर्ती, कौशानी मुखर्जी जैसे कलाकार नज़र आएंगे. नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने मिलकर इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म हिंदी और बांग्ला दोनों भाषाओं में रिलीज़ होगी. फिल्म की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.

# राजकुमार राव ने 'स्त्री 2' के सेट से अनदेखी फोटो शेयर की

राजकुमार राव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो रेड टॉप और स्कर्ट पहने महिला की वेशभूषा में नज़र आ रहे हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, " 'स्त्री 2' से मेरा फेवरेट और सबसे फनी सीन, जो फाइनल कट का हिस्सा नहीं बन पाया. क्या आप फिल्म में इस सीन को देखना चाहते हैं? आप सब बताओ." लोग सोशल मीडिया पर कॉमेंट कर के अपनी राय रखने लगे. नाव इट्स अंकित नाम के यूज़र ने लिखा, "ये सीन कट नहीं करना चाहिए था, मज़ा आ जाता." असित ने लिखा, "हां, मैंने टीज़र में इस सीन की झलक देखी थी लेकिन फिल्म में ये कहीं नहीं दिखा." एक और यूज़र ने लिखा, "बिल्कुल, ये तो होना ही चाहिए था." आदी ने लिखा, "हां, प्लीज राजकुमार राव."

# 'किंग' के लिए बुडापेस्ट में शूट करेंगे शाहरुख खान

बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की 'किंग' के कुछ मेजर हिस्सों की शूटिंग बुडापेस्ट में होगी. हालांकि पहले तय किया गया था कि इसे यूके में शूट किया जाएगा. मगर बाद में इसमें बदलाव किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स का मानना है कि वास्तुकला और विरासत के नज़रिए से बुडापेस्ट, यूके से कहीं ज़्यादा रिच है. इस फिल्म से सुहाना फिल्मों में अपना थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं. 'किंग' को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं.

# मलयालम फिल्म 'मुरा' का टीज़र आया

सूरज वेंजारामूदु और हृदु हारुन की मलयालम फिल्म 'मुरा' का टीज़र आ गया है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जो चार दोस्तों की कहानी कहती है. फिल्म को मोहम्मद मुस्तफा ने डायरेक्ट किया है. अभी इसकी रिलीज़ डेट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

# आमिर की 'सितारे ज़मीन पर' पोस्टपोन होगी?

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. अब पीपिंग मून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में देरी के चलते इसकी रिलीज़ को आगे खिसकाया जा सकता है. रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है, "फिल्म जिस तरह से आगे बढ़ रही है आमिर उससे बहुत खुश हैं. लेकिन आमिर फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन में किसी तरह की कमी या जल्दबाज़ी नहीं चाहते. इसलिए फिल्म को तीन महीने आगे बढ़ाया जा सकता है."

# राज कपूर की 'आवारा' का 4 K रिस्टोरेशन

1951 में आई राज कपूर की क्लासिक फिल्म 'आवारा' को National Film Archive of India (NFAI) ने 4 K में रिस्टोर किया है. राज कपूर की 100वीं जयंती पर इसे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. राज कपूर के साथ फिल्म में पृथ्वीराज कपूर और नरगिस ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: राजकुमार राव ने 'स्त्री 2' से डिलीटेड सीन की तस्वीर शेयर की, लोग मेकर्स से ये रिक्वेस्ट करने लगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement