रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'काला' का दूसरा ट्रेलर 28 मई की शाम को आया जिसने यूट्यूब पर धूम मचा दी है. 2.7 करोड़ से ज्यादा लोग ये ट्रेलर देख चुके हैं. इसे देखकर अनुमान लगा सकते हैं कि ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है.
इस फिल्म में रजनी एक गैंगस्टर के किरदार में दिखने वाले हैं. जो बचपन में चेन्नई से भागकर एशिया के दूसरे सबसे बड़े स्लम 'धारावी' जोकि मुंबई में है, वहां आकर बस गया है. बड़ा होकर वो अपने इलाके का गैंगस्टर बन जाता है. लेकिन एक समय ऐसा आता है कि नेता लोगों की वजह से स्लम के लोगों पर मुसीबतें आ जाती हैं. इस मामले में रजनी का किरदार सबको एकजुट करता है और उन नेताओं से लड़ता है. और स्लम के लोगों को बचाने की कोशिश करता है.
7 जून को फिल्म रिलीज होनी है लेकिन उससे पहले ही रजनी फैंस के लिए बुरी खबर आ गई है. वो ये कि कर्नाटक में फिल्म की रिलीज मुश्किल लग रही है. वहां कई समूहों ने फिल्म को रिलीज न होने देने की घोषणा कर दी है.
क्या इसकी वजह रजनीकांत खुद हैं?
'काला' पर आए बैन के संकट की वजह तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच अरसे से चल रहा 'कावेरी जल विवाद' है. दोनों राज्यों के बीच कावेरी के जल के बंटवारे को लेकर झगड़ा चल रहा है. कोर्ट में मामला बहुत चला है. कुछ समय पहले रजनीकांत ने तमिलनाडु के हक में बयान दे दिया था. उन्होंने कहा था - "केंद्र सरकार अगर जल्द से जल्द कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड सेटअप नहीं करेगी तो उनको तमिलनाडु के लोगों का गुस्सा सहना पड़ेगा."
उनके इस बयान से 'कन्नड़ चालावली वतल पक्ष' समूह के प्रेसिडेंट वतल नागराज नाराज़ हैं. उन्होंने कहा है कि "रजनी का बयान साफ बताता है वे कन्नड़ लोगों के विरुद्ध हैं. हमें उनका ये बयान स्वीकार नहीं इसलिए उनकी फिल्म 'काला' कर्नाटक में रिलीज़ नहीं होने देंगे."
कर्नाटक फिल्म चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के प्रेसिडेंट सा.रा. गोविंदू ने भी नागराज की तरह बोला है कि "रजनी कावेरी इशू पर हमेशा डिप्लोमैटिक तरीके से अपने विचार रखते आए हैं, लेकिन जबसे उन्होंने राजनीति जॉइन की है तब से हम कन्नड़ लोगों पर वे सीधे वार कर रहे हैं. तो सवाल ही नहीं उठता कि हम उनकी फिल्म 'काला' को कर्नाटक में रिलीज़ होने देंगे. उनकी फिल्म न तो डिस्ट्रीब्यूट होगी और न ही सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी."
ऐसा बाहुबली-2 के साथ भी हुआ था
जब राजमौली की फिल्म 'बाहुबली 2ः द कनक्लूजन' रिलीज़ होने को थी तब भी कर्नाटक के कुछ राजनैतिक दलों ने फिल्म में कटप्पा की भूमिका निभाने वाले एक्टर सथ्यराज के 9 साल पहले दिए गए बयान का जिक्र करते हुए फिल्म की रिलीज़ अड़ा दी थी. उनकी फिल्म इस बात का हर्जाना भरे ये सथ्यराज को सही नहीं लगा तो उन्होंने अपने दिए गए बयान के लिए माफ़ी मांग ली. उनके इस माफीनामे के बाद 'बाहुबली 2' कर्नाटक के सिनेमाघरों में लग सकी.
अब देखने वाली बात ये है कि क्या रजनीकांत भी 'कावेरी जल विवाद' पर कुछ ऐसा कहते हैं जिससे कर्नाटक के लोग खुश हो जाएं या अपने बयान पर अड़े रहेंगे. लेकिन वे फंस गए हैं. उन्हें या तो तमिनाडु चुनना पड़ेगा या कर्नाटक.
Also Read:बाहुबली-2 के बाद राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने अब ये फिल्म लिखी है जो हर कोई देखेगा!‘कृष’ 4 और 5 को बनाने को लेकर राकेश रोशन ने जो सोच लगाई है वो रिकॉर्ड तोड़ सकती है!सत्यजीत राय के 32 किस्से : इनकी फ़िल्में नहीं देखी मतलब चांद और सूरज नहीं देखेकैसे अनुपम खेर ने डायरेक्टर को धोखेबाज़, झूठा बोलकर अपने करियर की बेस्ट फिल्म हासिल की?शाहरुख खान की इस टी-शर्ट की कीमत जानकर चक्कर खा जाओगेबाहुबली-2 का ये कॉमिक एक्टर विदेश में इतना फेमस हो गया है कि साउथ में कॉमेडियन जलेंगे!जिस फिल्म के लिए पापा सैफ अली खान खुश हुए, उसी ने बेटी सारा को हाईकोर्ट पहुंचा दिया!