The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rajinikanth and Kamal Haasan to Reunite After 46 Years in Lokesh Kanagaraj Film

'कुली' की दुर्गति के बाद फिर से लोकेश कनगराज के साथ फिल्म करेंगे रजनीकांत!

'कुली' के बाद लोकेश कनगराज की फिल्म में साथ दिख सकते हैं रजनीकांत और कमल हासन. 46 साल बाद ये लोग फुल फ्लेज्ड रोल में साथ दिखेंगे.

Advertisement
rajinikanth, kamal haasan, LOKESH KANAGARAJ,
दोनों ने अंतिम बार 1979 में आई 'अलाउद्दीनुम अलभुथा विलक्कुम' में स्क्रीन शेयर किया था.
pic
शुभांजल
19 अगस्त 2025 (Published: 06:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajinikanth और Lokesh Kanagaraj की Coolie इन दिनों थिएटर्स में लगी हुई है. फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स ने कुछ खास पसंद नहीं किया. साथ ही इसे लोकेश के करियर की सबसे कमज़ोर फिल्म माना गया. मगर खबरें हैं कि रजनीकांत एक बार फिर लोकेश कनगराज की फिल्म में काम करने जा रहे हैं. मगर इस बार वो अकेले नहीं होंगे. Kamal Haasan और रजनीकांत दोनों ही इस फिल्म का हिस्सा होंगे. पिछले 46 सालों में ये पहला मौका होगा, जब रजनी और कमल किसी फिल्म के लिए साथ आएंगे.

OTT प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकेश कनगराज ने रजनीकांत और कमल के साथ एक डबल हीरो वाली फिल्म प्लान की है. इसे कमल के प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल (RKFI) के बैनर तले बनाया जाएगा. ये एक मास एंटरटेनर फिल्म होगी, जहां दो उम्रदराज गैंगस्टर्स का सालों बाद एक-दूसरे से सामना होता है. दोनों अपने खतरनाक और हिंसक अतीत से जूझ रहे होते हैं. मगर फिर एक खास मक़सद के लिए वो दोनों दोबारा क्राइम की दुनिया में कदम रखते हैं, जहां पहले उनका दबदबा हुआ करता था.

डेक्कन हेराल्ड से हुए एक इंटरव्यू में कमल हासन ने कन्फर्म किया था कि वो रजनीकांत के लिए एक फिल्म प्रोड्यूस करना चाहते हैं. मगर तब दोनों अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में बिजी थे. इसलिए बात बन नहीं पाई. बता दें कि दोनों एक्टर्स पहली बार 1975 में आई 'अपूर्व रागंगल' में साथ नजर आए थे. ये रजनीकांत की डेब्यू फिल्म थी. इसमें कमल ने लीड रोल किया था. इसके बाद अगले कुछ सालों में दोनों ने साथ में 21 फिल्मों में काम किया.

हालांकि हर फिल्म में वो फुल फ्लेजेड रोल में नहीं थे. कुछ में उन्होंने एक-दूसरे की मूवीज में कैमियो भी किया. ऐसी ही एक फिल्म 1985 में आई 'गिरफ्तार' भी थी. इसमें कमल हासन लीड रोल में थे, जबकि अमिताभ बच्चन इसमें अहम किरदार निभा रहे थे. इसके एक सीक्वेंस में पुलिस के किरदार में रजनीकांत का भी कैमियो था. टेक्निकली, इसे रजनीकांत और कमल हासन की एक साथ आखिरी फिल्म कह सकते हैं. हालांकि फुल फ्लेज्ड रोल में दोनों ने अंतिम बार 1979 में आई 'अलाउद्दीनुम अलभुथा विलक्कुम' में काम किया था. इसके बाद करीब 46 सालों तक दोनों पर्दे पर साथ नहीं दिखे.

खैर, साढ़े चार दशक बाद ही सही, लोकेश कनगराज दोबारा तमिल सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स को साथ लाने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने 'विक्रम' में कमल हासन और 'कुली' में रजनीकांत को डायरेक्ट किया है. एक समय पर तो ऐसी अफवाहें भी उड़ी थीं कि 'कुली' में कमल हासन 'विक्रम' के किरदार में कैमियो कर सकते हैं. मगर ऐसा हुआ नहीं और अब लोकेश इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ एक अलग फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. 

वीडियो: कमल हासन ने कन्नड़ भाषा पर क्या बोला जो विवाद खड़ा हो गया?

Advertisement