The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Raanjhanaa Writer Himanshu Sharma Considers Legal Steps Against AI-Generated Climax

'रांझणा' के AI क्लाइमैक्स पर भड़के फिल्म के राइटर, बोले- "अब लीगल तरीका ढूंढना पड़ेगा"

आनंद एल राय, धनुष और हिमांशु शर्मा को सबसे ज़्यादा नाराज़गी इस बात से है कि फिल्म में ये बदलाव करने से पहले उनसे बात तक नहीं की गई.

Advertisement
himanshu sharma, dhanush, sonam kapoor,
हिमांशु इस बात को लेकर मुखर हैं कि मेकर्स कॉन्ट्रैक्ट में AI की बात शामिल करें.
pic
शुभांजल
4 अगस्त 2025 (Published: 05:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुनिया में जब ये बहस छिड़ी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों का काम खा जाएगा, तब लोग इसे भविष्य में होने वाली घटना समझ रहे थे. मगर Raanjhanaa के केस में तो इसने बीते हुए कल को ही तोड़ना-मरोड़ना शुरू कर दिया. हुआ ये कि Eros International ने AI के ज़रिए ‘रांझणा’ फिल्म का क्लाइमैक्स ही बदल दिया. ओरिजिनल फिल्म के अंत में Dhanush के किरदार कुंदर की मौत हो गई थी. मगर AI की मदद से जो क्लाइमैक्स तैयार किया गया, उसमें कुंदन जिंदा हो जाता है. इस पर लोग नाराजगी जता रहे हैं. डायरेक्टर Anand L Rai तो पहले ही अपनी आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं. अब अब मसले पर फिल्म के राइटर Himanshu Sharma ने बात की है. हिमांशु प्रोड्यूसर्स के इस कदम से बेहद नाराज़ हैं. 

‘रांझणा’ को नए AI जनित क्लाइमैक्स के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है. इंट्रेस्टिंग बात ये कि मेकर्स ने सिर्फ फिल्म का तमिल वर्ज़न रिलीज़ किया है, जिसका नाम है 'अंबिकापति'. ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. जो भी लोग इसे देख रहे हैं, उन्हें इसकी नई एंडिंग रास नहीं आ रही है. लल्लनटॉप सिनेमा के साथ हुई बातचीत में राइटर हिमांशु शर्मा ने AI की इस दखलंदाजी और मेकर्स और राइटर्स के बीच लीगल क्लॉज लाने की बात कही. हिमांशु ने कहा,

"मैं इसको बिल्कुल प्रैक्टिकल तौर पर, एक ऑब्जेक्टिविटी के साथ अगर परखूं, तो मैं बस ये कहूंगा कि या तो आपको बात करनी पड़ेगी. या आपको कुछ लीगल तरीका ढूंढना पड़ेगा. कुछ क्लॉज लाने पड़ेंगे. कुछ तो बदलाव आपको अपने कॉन्ट्रैक्ट में लाने पड़ेंगे कि आपके साथ ये ना हो."

हिमांशु इस बातचीत में आगे जोड़ते हैं,

"ये 2013 की फिल्म है. तब तो हमें पता भी नहीं था. अब बतौर राइटर मुझे पता है कि ये चीज हो सकती है. तो मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि मेरी लीगल टीम इस बात का ध्यान रखे कि वो इस चीज को मेंशन करे. दो, तीन, चार, पांच, दस, पचास पन्ने होने चाहिए इस चीज को लेकर कि भैया, आप ये नहीं कर सकते."

बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय शुरू से ही इस बदलाव का विरोध कर रहे थे. खुद फिल्म के लीड एक्टर धनुष ने भी इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. दोनों को सबसे ज़्यादा नाराज़गी इस बात को लेकर है कि इरोज़ ने फिल्म का अंत बदलने से पहले उनसे बात तक नहीं की. उन्होंने इस हरकत को पूरी तरह ग़ैर-ज़िम्मेदाराना बताया है.

वीडियो: अभय देओल ने अपनी ही फिल्म 'रांझणा' के लिए कहा- इसके लिए इतिहास कभी माफ नहीं करेगा

Advertisement