प्रभास ने शाहरुख, रणबीर से 760 % ज़्यादा कमाई कर डाली!
Prabhas की पिछली फिल्मों के हिंदी वर्जन ने जमकर पैसे बनाए हैं. हिंदी की टॉप 3 फिल्मों के तमिल और तेलुगु वर्जन से कम्पेयर किया जाए, तो प्रभास की फिल्मों की कमाई 760 परसेंट ज़्यादा है.
.webp?width=210)
Prabhas की Salaar वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है. प्रभास की पॉपुलैरिटी साउथ से ज़्यादा अब हिंदी बेल्ट में हो गई है. तभी तो तमिल-तेलुगु वर्जन से ज़्यादा प्रभास की फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में डंका बजा रखा है. फिल्मों की कमाई की बात करें, तो Shahrukh Khan और Ranbir Kapoor की तुलना में प्रभास ने 760 प्रतिशत ज़्यादा कमाई कर डाली है. आइए इन आंकड़ों को समझते हैं.
प्रभास की पिछली फिल्मों के हिंदी वर्जन ने जमकर पैसे बनाए हैं. हिंदी की टॉप 3 फिल्मों के तमिल और तेलुगु वर्जन से कम्पेयर किया जाए, तो प्रभास की फिल्मों की कमाई 760 परसेंट ज़्यादा है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की फिल्मों ने हिंदी वर्जन में जो कमाई की वो है-
बाहुबली - 120 करोड़ रुपए
बाहुबली 2 - 511 करोड़ रुपए
साहो - 149 करोड़ रुपए
राधे-श्याम - 19.25 करोड़ रुपए
सलार - 138 करोड़ रुपए
टोटल - 1084.2 करोड़ रुपए
वहीं पिछले साल आई बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्मों के तमिल और तेलुगु वर्जन के कलेक्शन मिलकर भी प्रभास की फिल्मों की कमाई तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. जैसे -
जवान - 57 करोड़ रुपए
एनिमल - 50 करोड़ रुपए
पठान - 19 करोड़ रुपए
टोटल 126 करोड़ रुपए.
अगर प्रभास की टॉप 3 फिल्मों की कमाई की तुलना करें, तो वो भी शाहरुख की 'जवान', 'पठान' और रणबीर की 'एनिमल' से 540 प्रतिशत ज़्यादा है. इन आंकड़ों से समझ आता है कि प्रभास की पहुंच साउथ से ज़्यादा अब हिंदी पट्टी में हो चुकी है. ‘बाहुबली’ की रिलीज़ के बाद प्रभास हिंदी बेल्ट में भी बहुत बड़े स्टार बन चुके हैं. तभी तो उनकी फिल्में वहां से ज़्यादा यहां चल रही हैं.
प्रभास की अगली फिल्म बॉलीवुड के दो बड़े नामों के साथ है. 'कल्कि 2898 AD' में वो अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे. नाग अश्विन की इस फिल्म में कमल हासन भी नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म से भी फैन्स को बहुत उम्मीदें हैं.
इसके बाद प्रभास संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम होगा 'स्पिरिट'. जिसमें प्रभास पुलिसवाले बनेंगे. 'सलार' की कमाई की बात करें तो 17 दिनों में इसने देशभर से 392.9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ रुपए के पार जा चुका है. और ये फिल्म अब भी थिएटर्स में चल रही है.
‘सलार’ में प्रभास के साथ श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को KGF फेम प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है.