The Lallantop
Advertisement

'मिर्ज़ापुर 3' में 'पंचायत' वाले सचिव जी होंगे!

Mirzapur 3 में Panchayat वाले सचिव जी होंगे. जिनका छोटा मगर बहुत ज़रूरी रोल होने वाला है.

Advertisement
Mirzapur 3 Jitendra Kumar, Panchayat 3
एक इंटरव्यू में अली फज़ल ने बताया कि सचिव जी को 'मिर्ज़ापुर 3' में क्यों रखा गया है.
pic
मेघना
4 जुलाई 2024 (Published: 04:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Amazon Prime Video की मोस्ट एंटीसीपेटेड सीरीज़ Mirzapur का तीसरा सीज़न 05 जुलाई को आने वाला है. जहां एक तरफ जनता एक्साइटेड हैं. वहीं दूसरी तरफ लोग पहले दोनों सीज़न को बिंज वॉच कर रहे हैं. ताकि तीसरा वाला देखने में कोई कंफ्यूज़न ना हो. ताज़ा अपडेट ये है कि इस बार का 'मिर्ज़ापुर' कुछ ज़्यादा खास होने वाला है. क्यों? क्योंकि इस सीज़न में 'पंचयात' सीरीज़ के सचिव जी यानी जितेन्द्र कुमार भी नज़र आने वाले हैं. आइए पूरी कहानी बताते हैं.

दरअसल, इस वक्त 'मिर्ज़ापुर' की पूरी कास्ट इसके प्रमोशन में जुटी हुई है. इसी एक प्रमोशन में अली फज़ल ने शो से जुड़ा एक स्पॉइलर दे दिया. उन्होंने बताया कि इस सीज़न में एक छोटा सा रोल सचिव जी का भी है. बेसिकली ये क्रॉस प्रमोशन है. यानी एक ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले दो बड़े शोज़ के मेजर किरदार को दूसरे शो में लिया जाता है. ताकि दोनों ही शोज़ को फायदा हो. अली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

''अगर इस सीज़न में कालीन भईया बच गए हैं तो ये रजिस्ट्रार की समस्या होने वाली है. क्योंकि घर के पेपर्स पर नाम अभी भी कालीन भईया का है. पूरा एपिसोड हमने इसी पर डेडिकेट किया है कि कैसे घर के नाम को चेंज किया जाता है. क्योंकि कालीन भईया अगर ज़िंदा हैं तो उनका डेथ सर्टिफिकेट नहीं बन सकता.''

अली इतनी बात कह ही रहे थे. कि किसी ने बताया कि इसी एपिसोड में जितेन्द्र कुमार आते हैं. अली ने उनकी इस बात पर कहा,

''वो तो क्रॉस प्रमोशन का हिस्सा हैं. बीच में हमने किया है ये.''

अली ने ये भी बताया कि पहले ही दो एपिसोड में उनका कैमियो है. अब अली की इस बात से ना सिर्फ 'मिर्ज़ापुर' के फैन्स खुश हैं बल्कि 'पंचायत' फैन्स भी अब 'मिर्ज़ापुर' में प्यारे सचिव जी को देखने के लिए उत्साहित हैं. इससे पहले जब 'पंचायत' रिलीज़ हुई थी, उस वक्त भी अली ने एक पोस्ट करके बताया था कि 'पंचायत 3' में 'मिर्ज़ापुर 3' का हिंट है. ख़ैर, अब तो 05 तारीख को ही पता चलेगा कि सचिव जी का कितना बड़ा रोल होगा.

बाकी अगर आप 'मिर्ज़ापुर 3' देखने से पहले इसके दूसरे सीज़न का रीकैप चाहते हैं तो आप लिंक पर क्लिकर करके इसे पढ़ सकते हैं. साथ ही हमारे यू-ट्यूब चैनल पर इसका वीडियो भी देख सकते हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'मिर्ज़ापुर 3' के सेट पर काम कर रहे वर्कर्स को नहीं मिली पेमेंट

Advertisement