The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' फाइनली इंडिया में रिलीज़ होगी!

The Legend of Maula Jatt पहले 2023 में इंडिया में रिलीज़ होने वाली थी. मगर कुछ बात बन नहीं सकी. अब फिर से इसके भारत में रिलीज़ होने की सुगबुगाहट है.

Advertisement
The Legend of Maula Jatt
फिल्म के बनने और इसकी कमाई की कहानी ने कई नए कीर्तीमान गढ़े थे.
pic
मेघना
21 अगस्त 2024 (Updated: 21 अगस्त 2024, 01:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2022. तारीख 13 अक्टूबर. पाकिस्तानी सिनेमाघरों में एक फिल्म उतारी गई. लीड एक्टर्स थे पाकिस्तान और हिन्दुस्तान में तगड़ी फैन फॉलोइंग पाने वाले Fawad Khan और Mahira Khan. पिक्चर रिलीज़ हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया. कई रिकॉर्ड्स तोड़े और नए अपने नाम किये. ये 200 करोड़ की कमाई करने वाली पहली पाकिस्तानी फिल्म बनी. फिल्म का नाम है The Legend of Maula Jatt. पर आज अचानक इस फिल्म पर इतनी चर्चा क्यों? इसलिए क्योंकि पड़ोसी देश में बवाल काटने के बाद, कमाई का एवरेस्ट बनाने के बाद ये फिल्म अब इंडिया में भी रिलीज़ होने जा रही है.

साउथ एशियन सिनेमा में रेवेल्युशन लाने वाली इस फिल्म को डायरेक्ट किया था Bilal Lashari ने. अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक पिक्चर 20 सितंबर को इंडिया में रिलीज़ होने जा रही है. रिपोर्ट्स ये भी है कि इस रिलीज़ के पीछे ज़ी स्टूडियो का हाथ है. ज़ी स्टूडियो की ये पहली पाकिस्तानी फिल्म होगी. जिसे स्टूडियो इंडिया में उतारने जा रही है. पहले इसे 30 दिसंबर 2023 को इंडिया में रिलीज़ होना था. मगर बाद में किन्हीं कारणों की वजह से इसकी रिलीज़ टाल दी गई.

ये भी पढ़ें - कहानी पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' की, जिसे बनने में 10 साल लग गए

उस वक्त INOX ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया था,

''हमें डिस्ट्रीब्यूटर्स की तरफ से ये जानकारी मिली है कि फिल्म की रिलीज़ को इंडिया में पोस्टपोन कर दिया गया है. हमें दो-तीन दिन पहले ही इसकी खबर मिली थी. ज़ी स्टूडियो ने 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' के राइट्स ले लिए थे. उनका मानना है कि पिक्चर इंडिया में अच्छा बिज़नेस करेगी. मगर कुछ आपत्तियों की वजह से फिल्म को इंडिया में रिलीज़ नहीं किया जा रहा.''

उस वक्त इस फिल्म को लेकर महाराष्ट्र में खूब विवाद हुआ था. लोगों ने इसे इंडिया में रिलीज़ ना करने के लिए विरोध किए थे. बहुत सारी चर्चाएं हुई थीं. इसलिए उस वक्त इसकी रिलीज़ को टाल दिया गया था. अब फिर से ये सुगबुगाहट है कि पिक्चर इंडिया में अगले महीने रिलीज़ की जा सकती है. हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी भी नहीं हुई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इस खबर की पुष्टि नहीं करता.

अगर 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' इंडिया में रिलीज़ होती है, तो वो ऐसा करने वाली चौथी पाकिस्तानी फिल्म बन जाएगी. इससे पहले 2008 में आई 'रामचंद पाकिस्तानी' नाम की फिल्म को इंडिया में रिलीज़ किया गया था. इस फिल्म में नंदिता दास ने भी काम किया था. इसके अलावा पाकिस्तानी फिल्म 'खुदा के लिए' भी भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा चुकी है. पाकिस्तान में ये फिल्म 10 जुलाई, 2007 को रिलीज़ हुई थी. जबकि इंडिया में इसे 4 अप्रैल, 2008 को रिलीज़ किया जा सका.

वीडियो: फवाद खान का शो यूट्यूब से हटाया गया, किस बात को लेकर पाकिस्तान में हंगामा मच गया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement