The Lallantop
Advertisement

नौ महीने तक शव सड़ता रहा, पाकिस्तानी एक्ट्रेस की मौत पर पुलिस ने दिल दहला देने वाला खुलासा किया

इस केस में हैरानी की बात ये है कि नौ महीने से किसी ने भी हुमैरा असग़र से संपर्क नहीं किया.

Advertisement
Pakistani Actor Humaira Asghar, Humaira asghar death
बीती 08 जुलाई को हुमैरा असग़र की लाश उनके घर में मिली थी.
pic
अंकिता जोशी
11 जुलाई 2025 (Published: 05:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Pakistani actor Humaira Asghar का शव बीती 08 जुलाई को Karachi स्थित उनके अपार्टमेंट से मिला. शुरुआती जांच में बताया गया था कि उनकी मौत तकरीबन महीनेभर पहले हुई होगी. 
मगर उनके कॉल रिकॉर्ड्स और पोस्टमॉर्टम की डिटेल्ड रिपोर्ट के मुताबिक़ असल में उनकी मौत नौ महीने पहले हुई थी. अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ हुमैरा ने अपना फोन आखिरी बार अक्टूबर 2024 में इस्तेमाल किया था. कराची पुलिस सर्जन डॉ. सुमैय्या सैय्यद ने उनके शव का पोस्टमॉर्टम किया. उनके अनुसार हुमैरा की बॉडी डीकम्पोजिशन की एडवांस स्टेज पर मिली. उनके मकान मालिक ने किराया न देने के चलते उनके खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जब पुलिस ताला तोड़कर घर के अंदर पहुंची, तब हुमैरा की बॉडी बरामद हुई. शुरुआती जांच में पता चला कि अक्टूबर 2024 के बाद से हुमैरा ने कोई फोन कॉल नहीं किया. सितंबर के बाद उनकी कोई सोशल मीडिया एक्टिविटी भी देखने को नहीं मिली. इस न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार DIG सैय्यद असद रज़ा ने कहा,

“कॉल डिटेल रिपोर्ट कह रही है कि हुमैरा ने आखिरी कॉल अक्टूबर 2024 में किया था. पड़ोसियों ने भी आखिरी बार उन्हें सितंबर-अक्टूबर में ही देखा था.”

वहीं पुलिस के दो अन्य अधिकारियों ने अरब न्यूज़ को एक और ज़रूरी बात बताई. उन्होंने बताया कि बिल न भरे जाने के चलते अक्टूबर 2024 में उनके घर का बिजली कनेक्शन कट गया था. और घर के अंदर इलेक्ट्रिसिटी का कोई और सोर्स नहीं था. इन अधिकारियों ने कहा,

“संभवत: हुमैरा की मौत उनके आखिरी यूटिलिटी बिल भरे जाने और बिजली कटने के बीच हुई होगी. घर में मोमबत्तियां तक नहीं थीं.”

एक और पुलिस अधिकारी ने कहा कि हुमैरा के घर में मौजूद खाने-पीने की चीज़ें महीनों पहले ही एक्सपायर हो चुकी थीं. उन्होंने कहा,

“बर्तनों पर जंग लगा हुआ था. फूड पैकेट्स पर 6 महीने पहले की एक्सपायरी डेट मिली. घर में वॉटर सप्लाय करने वाले पाइप सूखे थे. बालकनी का दरवाज़ा खुला पड़ा था. उनके फ्लोर पर उनके फ्लैट के अलावा जो एक और फ्लैट है, वो ख़ाली था. इसलिए किसी को बॉडी सड़ने की गंध नहीं आई. फरवरी में जब तक उस फ्लैट में पड़ोसी लौटे, तब तक बदबू ख़त्म हो चुकी थी.”

लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने कहा था कि हुमैरा के परिवार ने उनकी बॉडी क्लेम करने से इनकार कर दिया. हालांकि हुमैरा के भाई नवीद असग़र ने कराची पहुंचकर बहन की बॉडी रिसीव कर ली है. मगर चूंकि बॉडी बुरी तरह सड़ चुकी थी और पहचान कर पाना मुमकिन नहीं था, इसलिए बॉडी हैंडओवर करने से पहले DNA टेस्ट भी किया गया. इस बारे में नवीद ने कहा,

“हुमैरा के बारे में सुनकर हमें झटका लगा. मेरे पिता ने कहा कि अगर इमरजेंसी है तो आप उसे वहीं कराची में दफ़्न कर दो.”

पत्रकारों से इस बारे में चर्चा करते हुए नवीद ने ये भी पूछा कि क्या मकान मालिक से किसी ने कोई सवाल किए? बहरहाल, नवीद के वर्जन के मुताबिक हुमैरा सात साल पहले लाहौर से कराची शिफ्ट हुई थीं. उन्होंने परिवार से दूरियां बना ली थीं. पिछले डेढ़ साल से वो परिवार से नहीं मिली थीं. हुमैरा ARY के रियलिटी शो ‘तमाशा घर’ में नज़र आई थीं. उन्होंने साल 2015 में आई एक्शन फिल्म ‘जलेबी’ में भी काम किया था. ‘जस्ट मैरिड’, ‘चल दिल मेरे’ और ‘गुरु’ जैसे पाकिस्तानी सीरियल्स में भी वो नज़र आ चुकी हैं. 

वीडियो: म्यूजिक ऐप, एल्बम कवर से हटी पाकिस्तानी एक्टर्स की तस्वीरें

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement