The Lallantop
Advertisement

रणबीर कपूर की 'रामायण' के प्रमोशन पर खर्च होंगे 1300 करोड़ रुपए?

'रामायण' का बजट दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'अवतार' से भी कहीं ज्यादा है.

Advertisement
ranbir kapoor, yash, ramayana,
'रामायण' के दोनों पार्ट्स को प्रॉफिट के लिए 'अवतार' लेवल की कमाई करनी पड़ेगी.
pic
शुभांजल
22 जुलाई 2025 (Updated: 22 जुलाई 2025, 08:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ramayana के बजट को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. क्योंकि Namit Malhotra ने खुद बताया कि 'रामायण' को 4000 हजार करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है. ताजा अपडेट ये है कि इस 4000 करोड़ में से 1300 करोड़ रुपये केवल फिल्म की मार्केटिंग पर खर्च किए जाएंगे. ताकि फिल्म को ग्लोबल लेवल पर प्रमोट किया जा सके. 

सोशल मीडिया पर 'रामायण' के बजट को लेकर खूब बातें हो रही हैं. लोगों का मानना है कि मेकर्स फिल्म से ज़्यादा उसके बजट के बारे में बात कर रहे हैं. जो कि बैकफायर कर सकता है. 'द रामायण' नाम के एक रैंडम ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया. इसमें बताया गया कि फिल्म का बजट 500 मिलियन डॉलर्स है. इसमें से 150 मिलियन डॉलर्स यानी तकरीबन 1300 करोड़ रुपए फिल्म की मार्केटिंग पर खर्च होंगे. इस भारी-भरकम बजट के ज़रिए मेकर्स ग्लोबल ऑडियंस को टार्गेट करना चाहते हैं. विदेशों में 'रामायण' के दोनों पार्ट्स को प्रमोट करने में ये रकम खर्च की जाएगी. खुद नमित ने भी कहा था कि वो ‘रामायण’ बनाकर हॉलीवुड को जवाब देना चाहते हैं. ऐसे में मार्केटिंग पर इतने पैसे लगाना स्वभाविक है. हालांकि लल्लनटॉप इसकी पुष्टि नहीं करता. क्योंकि मेकर्स ने अब तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. 

ramayana,
सोशल मीडिया पर चल रहे ट्वीट का स्क्रीनशॉट.

शुरुआत में ऐसी चर्चाएं थीं कि ये फिल्म 835 करोड़ के बजट में बनेगी. फिर रिपोर्ट्स आईं कि इसे 1600 करोड़ रुपए का खर्च बैठेगा. इसमें से 900 करोड़ पहले पार्ट, जबकि 700 करोड़ दूसरे पार्ट के लिए इस्तेमाल होंगे. मगर असली धमाका तब हुआ, जब प्रखर गुप्ता के पॉडकास्ट में खुद नमित ने इसके बजट पर चर्चा की. उनके मुताबिक, 'रामायण' के दोनों पार्ट्स को कुल 500 मिलियन डॉलर यानी 4000 हजार करोड़ के बजट में बनाया जाएगा.

नमित के इतना कहने भर से इंटरनेट पर विवाद छिड़ गया. एक पक्ष ने मेकर्स के ग्लोबल विजन की तारीफ की. वहीं दूसरे ने इस बात पर चिंता जताई कि वो इस बजट को वसूलेंगे कैसे? जेम्स कैमरन की 'अवतार' दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है. उसे 2048 करोड़ रुपये में बनाया गया था. मगर फिर उसने बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8642 करोड़ रुपये कमाए थे. 'रामायण' इसके दुगने बजट में बन रही है.  

वीडियो: रणबीर की 'रामायण' वालों ने सनी देओल का रोल काट दिया, जानिए क्या है इसकी सच्चाई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement