The Lallantop
Advertisement

रणबीर के बाद Jr. NTR के साथ फिल्म बनाएंगे वांगा?

Devara के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे Jr. NTR ने Sandeep Reddy Vanga से मुलाकात की. अब लोग कह रहे हैं इन दोनों का कॉम्बिनेशन भूचाल ला देगा.

Advertisement
sandeep reddy vanga, jr ntr
जूनियर एनटीआर ने संदीप रेड्डी वांगा से मुलाकात की.
pic
मेघना
9 सितंबर 2024 (Published: 01:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sandeep Reddy Vanga, Ranbir Kapoor की Animal बनाकर सबकी नज़रों में चढ़ गए हैं. उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर खबरों का बाज़ार हमेशा गर्म ही रहता है. रिपोर्ट्स आ रही हैं कि रणबीर के बाद संदीप,  Jr. NTR के साथ कोलैबरेट कर सकते हैं. ये खबरें कैसे उठी, इनके पीछे क्या वजहें हैं, सब बताते हैं.

दरअसल, इन दिनों जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म Devara: Part One के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. Kortala Siva के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च मुंबई में रखा गया है. जहां जूनियर एनटीआर भी पहुंचे. ट्रेलर तो 10 सितंबर को रिलीज़ किया जाना है. मगर इससे पहले जूनियर एनटीआर ने 'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से मुलाकात की. दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

इस फोटो में जूनियर एनटीआर और वांगा एक-दूसरे से बात करते दिख रहे हैं. इसी को देखने के बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि संदीप और जूनियर एनटीआर साथ काम कर सकते हैं. पिंकविला ने भी सूत्रों के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया,

''ये एक कैजुअल मीटिंग थी. जहां संदीप और जूनियर एनटीआर ने एक-दूसरे के काम और फिल्मों के बारे में बातें की. दोनों एक-दूसरे के काम की बड़ी रिसपेक्ट करते हैं. दोनों के बीच आने वाले समय में किसी बड़े और स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए कोलैबरेट करने पर भी चर्चा हुई.''

सोर्स ने ये भी बताया कि वांगा, 'देवरा' देखने के लिए भी काफी उत्साहित हैं. इस वायरल फोटो को देखकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि वांगा और जूनियर एनटीआर का ये कॉम्बो बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगा. किसी का मानना है कि वांगा और जूनियर एनटीआर एक डेडली कॉम्बो हैं. इनका कोलैबरेशन भूचाल ला देगा. वैसे वांगा और जूनियर एनटीआर के कोलैबरेट करने की कोई ऑफिशियल या पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें - 'देवरा' से Jr NTR का पोस्टर आया, लोगों ने कहानी का हिंट निकाल लिया

फिलहाल तो संदीप रेड्डी वांगा, प्रभास के साथ 'स्पिरिट' पर काम करने जा रहे हैं. इसके बाद वो रणबीर कपूर की 'एनिमल पार्क' पर उनके साथ काम करेंगे. जूनियर एनटीआर भी 'देवरा' के बाद स्पाय यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' में दिखाई देंगे. इसके अलावा वो प्रशांत नील की एक एक्शन फिल्म में भी दिखेंगे. जिसका नाम 'ड्रैगन होगा'.

'देवरा' की बात करें तो इसमें जूनियर एनटीआर के साथ जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी दिखाई देंगे. फिल्म 27 सितंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ होने जा रही है.  

वीडियो: एनिमल के बाद अब 'देवरा' में दिखेंगे बॉबी देओल, सैफ अली खान और Jr. NTR भी होंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement