The Lallantop
Advertisement

'देवरा' से Jr NTR का पोस्टर आया, लोगों ने कहानी का हिंट निकाल लिया

'देवरा' के मेकर्स ने फिल्म से उनका एक नया पोस्टर रिलीज़ किया है. इसमें एनटीआर के दो-दो लुक्स दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
Jr NTR
जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी फिल्म में अहम रोल में नज़र आएंगे.
pic
गरिमा बुधानी
27 अगस्त 2024 (Published: 07:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Gulkanda Tales की रिलीज़ डेट से जुड़ा बड़ा अपडेट आया, Devara में जूनियर एनटीआर का डबल रोल होगा?, ‘बिन्नी एंड फैमिली’ की रिलीज़ डेट बदली. सिनेमा से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें: 

1. स्पाई थ्रिलर शो में नज़र आएंगी एमिलिया क्लार्क

एमिलिया क्लार्क 'पोनीज़' नाम के स्पाइ थ्रिलर शो में लीड रोल में नज़र आएंगी. ये शो कोल्ड वॉर एरा की कहानी कहेगा. इसे 'द फ्लाइट अटेंडेंट' वाली सुज़ेना फोगल और 'मिस्टर रोबोट' फेम डेविड आईसारसन मिलकर बना रहे हैं.

2. 'द स्पॉट' में सर्जन बनेंगी केट विंसलेट

A24 और एड सोलोमन के प्रोडक्शन में बनी सीरीज़ 'द स्पॉट' में केट विंसलेट नज़र आएंगी. वो इस शो में एक सफल सर्जन का रोल निभाएंगी. ये एक सस्पेन्स थ्रिलर सीरीज है. इसे हुलु पर रिलीज किया जाएगा.

3. 'बिन्नी एंड फैमिली' की रिलीज़ डेट पोस्टपोन

फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' अब 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. पहले ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी. इसे एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और महावीर जैन फिल्म मिलकर प्रेजेंट कर रहे हैं. वरुण धवन की भतीजी अंजिनी इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. इसमें पंकज कपूर और हिमानी शिवपुरी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे

4. 'गुलकंदा टेल्स' की रिलीज़ से जुड़ा अपडेट आया, इस दिन आएगा सिद्धांत चतुर्वेदी की 'युध्रा' का ट्रेलर, 'द स्पॉट' में सर्जन बनेंगी केट विंसलेट

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए ज़ाकिर हुसैन ने प्राइम वीडियो के शो 'गुलकंदा टेल्स' की रिलीज़ से जुड़ा अपडेट दिया. उन्होंने बताया, "मैं राज एंड डीके के साथ एक 'गुलकंदा टेल्स' नाम का एक शो कर रहा हूं, जो इस साल के अंत तक रिलीज़ होगा." इस शो में कुणाल खेमू, अभिषेक बैनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार नज़र आएंगे. इसे 'तुम्बाड' फेम राही अनिल बर्वे डायरेक्ट कर रहे हैं.

5. इस दिन आएगा सिद्धांत चतुर्वेदी की 'युध्रा' का ट्रेलर

सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की फिल्म 'युध्रा' का ट्रेलर 29 अगस्त को आएगा. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसे 'मॉम' फेम रवि उद्यावर ने डायरेक्ट किया है. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

6. 'देवरा' में JR NTR का डबल रोल होगा?

Jr NTR की फिल्म 'देवरा' के मेकर्स ने फिल्म से उनका एक नया पोस्टर रिलीज़ किया है. इसमें एनटीआर के दो-दो लुक्स दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर आने के बाद से ही फैन्स ये कयास लगा रहे हैं कि फिल्म में उनका डबल रोल हो सकता है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी फिल्म में अहम रोल में नज़र आएंगे. 'देवरा' 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: सलमान खान ने बताया अगर वो Dhoom 4 में होंगे, तो फिल्म की कहानी ये होगी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement