The Lallantop
Advertisement

Jr NTR नहीं, ऋतिक होंगे 'वॉर 2' के विलेन!

यूएस की थिएटर लिस्टिंग से 'वॉर 2' का सिनॉप्सिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
hrithik roshan
'वॉर 2' सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही है
pic
गरिमा बुधानी
2 जुलाई 2025 (Published: 06:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ramayana Trailer का पहला रिव्यू आया, Hrithik की War 2 की कहानी पता चल गई, Allu Arjun  की 'रावणम' से जुड़ा अपडेट आया. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# योगी आदित्यनाथ की बायोपिक का टीज़र आउट

यूपी के मुख्यमंत्री की लाइफ पर बनी फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का टीज़र आ गया है. फिल्म में अनंत जोशी लीड रोल में हैं. फिल्म को रविन्द्र गौतम ने डायरेक्ट किया है. परेश रावल, दिनेश लाल यादव और पवन मल्होत्रा भी फिल्म में इम्पोर्टेन्ट रोल्स में हैं.  ये शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' पर बेस्ड फिल्म है.

# 10 मिनट के रोल के लिए अक्षय ने लिए 10 करोड़?

विष्णु मंचू की 'कन्नप्पा' में मोहनलाल, प्रभास और अक्षय कुमार ने कैमियो किया था. 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय ने अपने इस किरदार के लिए 5 दिनों तक शूटिंग की थी. इस दौरान उनका 10 मिनट का फुटेज ही फाइनल कट में शामिल किया गया. खबर है कि इसके लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये चार्ज किए.

# 'रामायण' के ट्रेलर का पहला रिव्यू आया

03 जुलाई को रणबीर कपूर की 'रामायण' से जुड़ा अपडेट आने वाला है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के बताया कि फिल्म से जुड़ा पहला वीडियो 3 मिनट लंबा होगा और ये 3 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा. उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि वो फिल्म से जुड़ी एक 7 मिनट की शो रील भी देख चुके हैं. उन्होंने लिखा, "इस टाइमलेस कहानी की ऐसी झलक देखकर आप चकित रह जाते हैं. बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है. इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट को सच बनाने के लिए प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा को सलाम."

# ऋतिक की 'वॉर 2' की कहानी पता चल गई?

गुल्टे डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस की थिएटर लिस्टिंग से 'वॉर 2' का सिनॉप्सिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसके मुताबिक, सालों पहले एक वॉर के दौरान एजेंट कबीर बागी हो जाता है और इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है. अब 'वॉर 2' में कबीर को पकड़ने के लिए भारत के सबसे खूंखार एजेंट को भेजा जाता है. एजेंट विक्रम. एजेंट विक्रम का किरदार Jr NTR ने निभाया है. फिल्म में दोनों के बीच तगड़ा फेस- ऑफ देखने को मिलेगा.

# मृणाल ठाकुर का अनाउंसमेंट वीडियो शूट

अल्लू अल्लू और एटली की फिल्म AA22XA6 में दीपिका के साथ मृणाल ठाकुर के काम करने की भी खबरें हैं. फिल्मफेयर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मुंबई में मृणाल के साथ अनाउंसमेंट वीडियो भी शूट कर लिया गया है. मेकर्स इस वीडियो को फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो के साथ रिलीज़ करने का प्लान कर रहे हैं.

# अल्लू अर्जुन की 'रावणम' से जुड़ा अपडेट आया

बीते दिनों खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन और प्रशांत नील साथ में एक फिल्म पर काम करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है 'रावणम'. अब प्रोड्यूसर दिल राजू ने फिल्म से जुड़ा ताज़ा अपडेट दिया है. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, उनकी फिल्म 'रावणम' पर काम चल रहा है. अल्लू अर्जुन और प्रशांत नील अपने हालिया प्रोजेक्ट्स के फ्री होकर इस पर जुटेंगे. 

वीडियो: 'देश की स्क्रीन्स...', 'वॉर 2' ने रजनीकांत की 'कूली' को पटकने के लिए ये जुगाड़ निकाला है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement