The Lallantop
Advertisement

जेसिका लाल के जिस हत्यारे पर फिल्म बनी, आज वो देश की सबसे चर्चित व्हिस्की ब्रांड का मालिक है

No One Killed Jessica बनाने वाले Raj Kumar Gupta ने Manu Sharma की Indri व्हिस्की ब्रांड पर पहली बार बात की है.

Advertisement
Manu sharma, Indri Whisky, no one killed jessica, rajkumar gupta,
1999 में जेसिका की हत्या के बाद राजकुमार गुप्ता ने फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' बनाई जो 2011 में रिलीज हुई.
pic
अंकिता जोशी
17 अप्रैल 2025 (Updated: 17 अप्रैल 2025, 08:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

29 अप्रैल 1999. दिल्ली की एक हवेली में नामी-गिरामी रईसों की पार्टी चल रही है. शराब इफ़रात में है. चमक-दमक है. शोर है. पार्टी अपने शबाब पर है. तभी एंट्री होती है एक रसूखदार नेता के बिगड़ैल साहबज़ादे और उसके दो दोस्तों की. बारमेड उसे बताती है कि बार बंद हो चुका है. वो आदमी दो-तीन बार शराब मांगता है. मगर जब नहीं मिलती, तो तैश में जेब से गन निकालता है और बारमेड के माथे में गोली दाग देता है...

कहानी कुछ देखी-सुनी सी लगती है ना?

अब एक और कहानी पढि़ए. साल 2021 में एक सिंगल मॉल्ट व्हिस्की ब्रैंड आया. आते ही छा गया. नाम है Indri. यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया में भी ये शराब डिमांड में है. वहां एक्सपोर्ट की जा रही है. मगर सालों पुराने एक हत्याकांड और एक शराब ब्रैंड की सफलता की कहानी हम आपको क्यों बता रहे हैं?

इसलिए कि शराब का ये ब्रैंड उसी शख्स की मिल्कियत है, जिसने दिल्ली की उस हवेली में शराब के लिए उस बारमेड की हत्या कर दी थी. इंद्री जिस पिकाडिली डिस्टिलरी में बनती है, उसका मालिक Jessica Lal का हत्यारा Manu Sharma है. जो इस जुर्म में 17 साल की सज़ा काट चुका है. जब ये बात लोगों को पता चली, तो इंद्री को बॉयकॉट करने का हल्ला मचा. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उसने जो किया, उसकी सज़ा काट चुका है. इसलिए अब उसकी बनाई शराब बॉयकॉट करने का कोई तुक नहीं है. इस केस पर 2011 में फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' आई. जिसके डायरेक्टर थे राजकुमार गुप्ता. अब राजकुमार गुप्ता की नई फिल्म आ रही है Raid 2. Ajay Devgn स्टारर इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान राज कुमार गुप्ता ने इस विषय पर कमेंट किया है. उन्होंने कहा,

“ये ख़बर किसी ने मुझे फॉरवर्ड की. व्यस्त था इसलिए डीटेल में नहीं जा सका मैं. हालांकि ख़बर पढ़कर मुझे सबरीना लाल (जेसिका की बहन) की कही बात याद आई. ये बात उन्होंने तब कही थी, जब मनु शर्मा को बेल मिलने ही वाली थी. किसी ने सबरीना से उनका रिएक्शन जानना चाहा. उन्होंने कहा- ‘उसने जो किया, उसकी सज़ा भुगत ली’. अब आप सोचिए कि अपनी बहन को खोने के बावजूद उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया न देते हुए दया दिखाई. मुझे इसका अर्थ बड़ा गहरा लगा. मुझे नहीं पता कि मेरा जवाब आपको कैसा लगेगा. मगर इस विषय पर मैं भी सबरीना के जवाब की तरफ़ ही जाऊंगा. सबका अपना नज़रिया है. इसमें ज़्यादा पर्सनल नहीं होना है. मगर सबरीना के मामले में ये बेहद पर्सनल सब्जेक्ट है. क्योंकि उन्होंने अपनी बहन को खो दिया. मेरा नज़रिया आपसे अलग हो सकता है. और हम दोनों ही अपनी जगह सही हैं.”

2021 में सबरीना लाल ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे से जो कहा था, वही राज कुमार का भी दृष्टिकोण है. सबरीना ने कहा था,

"14 साल बाद, अप्रैल 2021 में बाद जब वो जेल से बाहर आया, तब मेरे दिल में ज़रा भी नफ़रत नहीं थी. मैं खुश थी कि वो नई शुरुआत कर रहा है. जैसे मैंने की. ये एक सर्किल था, जो पूरा हो चुका था. और मैं अपनी बहन को मुस्कराता देख पा रही थी. वो मुझसे कह रही थी कि तुम बढि़या लड़ी. अब बस. जाने दो."

अगस्त 2021 में 53 वर्षीय सबरीना लंबी बीमारी के चलते गुज़र गईं. 

वीडियो: जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा की रिहाई पर विद्या बालन ने असली बात बोल दी है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement