The Lallantop
Advertisement

शॉर्ट फ़िल्म रिव्यू: नियति चक्र

टाइम ट्रेवल पर बनी ये शॉर्ट फ़िल्म कैसी है?

Advertisement
Img The Lallantop
शार्ट फ़िल्म 'नियति चक्र'.
pic
शुभम्
19 अगस्त 2021 (Updated: 19 अगस्त 2021, 12:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ओटीटी प्लेटफार्म 'बिग बैंग' पर एक शॉर्ट फ़िल्म रिलीज़ हुई है 'नियति चक्र'. 48 मिनट 25 सेकंड लंबी ये फ़िल्म एक साइंस फिक्शन जॉनर की फ़िल्म है. इस शॉर्ट फ़िल्म को हमने आपके लिए देख लिया है. कैसी लगी हमें ये साइंस फिक्शन कहानी, आइए जानते हैं. #कहानी कहानी 2020 में स्थापित है. एक लड़का सड़कों पर अजीब सी वेशभूषा में घूम रहा है. घूमते-घूमते पहुंच जाता है एक एस्ट्रोलॉजर के यहां. एस्ट्रोलॉजर उसे बताता है  कि आज वो मरने वाला है. उसकी मौत की तारीख पहले से तय है. वो बताता है फलां तारीख को फलां बजे उसकी मृत्यु एक जानवर के हाथों होगी. इस ज्योतिष को पूरा यकीन है कि सब कुछ पहले से तय होता है. अपनी मर्ज़ी मात्र इंसान का भ्रम है. चौंकाने वाली बातें करने वाला ये ज्योतिष खुद तब चौंकता है, जब ये अजीब सी वेश-भूषा वाला लड़का उन्हें बताता है कि वो भविष्य से यानी साल 2088 से आया है. लड़का कहता है 2088 में दुनिया में वर्ल्डवॉर-3 हुआ है, जिसमें समस्त दुनिया तबाह हो चुकी है. अरबों-खरबों लोग एटम बम के हमले में मारे जा चुके हैं. हिंदुस्तान भी दो टुकड़ों में बंट चुका है. दक्षिणी हिस्सा भारत से अलग हो चुका है. इंडिया में लड़के के मुताबिक़ 'छोटी आंख वाले' हुकूमत चला रहे हैं. लड़का अपने हाथ में बंधी घड़ी उतारते हुए कहता है वो इस घड़ी के सहारे भूतकाल में आया है. ताकि दुनिया को बचा सके. एस्ट्रोलॉजर लड़के की बात पर यकीन नहीं करता और घड़ी अपने कब्ज़े में ले लेता है. क्या एस्ट्रोलॉजर के साथ मिलकर ये टाइम ट्रैवलर भविष्य बदल पाएगा या एस्ट्रोलॉजर की बात सच होगी? जो होना है वो होकर रहेगा? ये फ़िल्म में आपको देखने को मिलेगा.
मुकेश तिवारी एंड कुंवर अमरजीत सिंह.
मुकेश तिवारी एंड कुंवर अमरजीत सिंह.

#कैसी है फ़िल्म? इस साइंस फिक्शन स्टोरी में साइंस के साथ-साथ मैजिक का भी मज़ा है. फ्यूचर की जो स्टोरी सेट की गई है वो रूह झंझोड़ने वाली है. जो दर्शाती है अगर आज हमने अपने आसपास घट रही नफ़रत को बढ़ावा देने वाली घटनाओं को सीरियसली नहीं लिया, तो शायद कल ये काल्पनिक कहानी हमारी हकीकत भी बन सकती है. 'नियति चक्र' में सिनेमेटोग्राफी सीमित बजट के हिसाब से देखें तो काफ़ी अच्छी है. एक-दो सीन तो मन मोह लेते हैं. फ़िल्म के वॉर सीन खूबसूरत और मेटाफोरिकल ढंग से फिल्माए गए हैं. जो फ़िल्म को और रोचक बनाते हैं. #एक्टिंग राइटिंग एंड डायरेक्शन फ़िल्म में एस्ट्रोलॉजर का रोल किया है 'गोलमाल' वाले वसूली भाई यानी मुकेश तिवारी ने. मुकेश एक अच्छे एक्टर हैं, जिसका एक नमूना उन्होंने इस फ़िल्म में भी बेहतरीन ढंग से दिखाया है. टॉपिक से हट कर एक फनी ऑब्जरवेशन ये है कि वो बढती उम्र के साथ और ज्यादा जैकी श्रॉफ जैसे दिखने लग गए हैं. जैसे भी दिखें, एक्टिंग यूंही करते रहें. टाइम ट्रैवलर का रोल किया है चैनल वी के पॉपुलर 'दिल दोस्ती डांस' में काम कर चुके एक्टर कुंवर अमरजीत सिंह ने. मुकेश तिवारी और कुंवर अमरजीत सिंह के अभिनय पर ही फ़िल्म का दारोमदार रहा है. दोनों एक्टर्स के जो साथ में जो सीन हैं. वो फ़िल्म के हाईलाइट हैं. 'नियति चक्र' को लिखा और डायरेक्ट किया है सिद्धार्थ चाणक्य ने. सिद्धार्थ इस फ़िल्म से कुछ वक़्त पहले हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई साइंस फिक्शन 'ओके कंप्यूटर' से भी जुड़े हुए थे. सिद्धार्थ की लिखी कहानी यूनीक है और सोचने पर विवश कर देती है. फ़िल्म में उनके लिखे एक-दो डायलॉग हैं, जो मन में घर कर जाते हैं. जैसे जब एस्ट्रोलॉजर कहता है,

"पहले भगवान इंसान को कर्म चुनने की सुविधा देता है. और जब वो उसके हिसाब से नहीं चलता, तो वो भूकंप और सुनामी से उसको सज़ा देता है. इतना ईगो तो नहीं होगा भगवान में."


कुंवर अमरजीत सिंह.
कुंवर अमरजीत सिंह.

#देखें या नहीं 'नियति चक्र' का आईडिया नवीन है. जिसे मुकेश तिवारी के दमदार अभिनय ने और सशक्त किया है. कुंवर अमरजीत सिंह की फिल्मों में ये अच्छी शुरुआत है. करियर के शुरुआत में ही मुकेश तिवारी जैसे कैलिबर के एक्टर के समक्ष अभिनय करना उनके लिए अपने आप में एक चुनौती रहा होगा. 'नियति चक्र' बिग बैंग पर स्ट्रीम हो रही है. हमारी राय है एक बार 'नियति चक्र' को ज़रूर देखा जाना चाहिए और सीख लेनी चाहिए अगर हम अभी नहीं रुके तो भविष्य में परिणाम बहुत घातक हो सकते हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement