The Lallantop
Advertisement

'कार्तिकेय' फेम निखिल सिद्धार्थ की नई फिल्म के एक्शन सीन पर खर्च होंगे 8 करोड़, सीन में होंगे 700 एक्टर्स

Nikhil Siddharth की फिल्म Swayambhu के इस धुआंधार एक्शन-वॉर सीक्वेंस की शूटिंग के लिए बनाए गए हैं दो सेट.

Advertisement
nikhil siddharth, swayambhu
निखिल सिद्धार्थ 'स्वयंभू' से फारिग होने के बाद शुरू करेंगे 'कार्तिकेय 3' की शूटिंग.
pic
शशांक
17 मई 2024 (Updated: 17 मई 2024, 07:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Karthikeya 2 के बाद Nikhil Siddharth एक और बड़े स्केल की फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम है Swayambhu. ये एक पीरियड एक्शन-एडवेंचर फिल्म बताई जा रही है. जिसे पैन-इंडिया लेवल पर बनाया जा रहा है. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में चल रही है. यहां फिल्म के सारे एक्शन सीक्वेंस शूट होने हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो ‘स्वयंभू’ के एक एक्शन सीक्वेंस पर मेकर्स करोड़ों रुपए फूंक रहे हैं. ये एक वॉर सीक्वेंस होगा, जिसमें 700 एक्टर्स नज़र आएंगे.  

टाइम्स नाव में छपी रिपोर्ट के अनुसार,

“फिल्म ‘स्वयंभू’ का ये शेड्यूल 12 दिनों का होगा. इस पूरे सीक्वेंस को 8 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. इसके लिए दो बड़े सेट बनाए हैं. जिसमें फिल्म के दो बड़े वॉर सीक्वेंस शूट होंगे. जिसमें वियतनामी फाइटर्स के साथ करीब 700 एक्टर्स शामिल होंगे. ये एक्शन सीक्वेंस फिल्म की यूएसपी होने वाला है." 

कुछ दिनों पहले मेकर्स ने ‘स्वयंभू’ से निखिल का एक पोस्टर शेयर किया था. इसे री-शेयर करते हुए निखिल ने लिखा कि 

" 'स्वयंभू' स्पेशली बड़े स्क्रीन के लिए लोड हो रहा है. ये समय है कुछ क्रेज़ी वॉर-एक्शन सीन का. जल्द ही और सरप्राइज मिलेंगे, जिसमें दुनिया के बेस्ट टेक्नीशियन और फिल्ममेकर्स हमारी टीम के साथ जुड़ेंगे."

निखिल सिद्धार्थ चर्चा में आए थे 2022 में आई फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ से. ये फिल्म पैन-इंडिया लेवल पर रिलीज़ हुई थी. जिसे खूब पसंद किया गया. नतीजतन फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 15 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर से 120 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की. निखिल पिछली बार ‘स्पाय’ नाम फिल्म में नज़र आए थे. इसमें उन्होंने रॉ एजेंट का रोल किया था. हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में ‘स्यंवभू’ से निखिल और दर्शकों, दोनों को ही उम्मीदें हैं. ‘स्वयंभू’ में निखिल सिद्धार्थ के साथ संयुक्ता और नाभा नतेश जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म को भरत कृष्णामाचारी डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘स्वयंभू’ को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ा भाषाओं में रिलीज़ किया जाना है. हालांकि अब तक फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं हुई है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: Salman Khan की Sikandar को तेलुगु भाषा में रिलीज़ से पहले बदलना पड़ेगा नाम

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement