The Lallantop
Advertisement

अक्षय की BMCM के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर के खिलाफ FIR

Bade Miyan Chote Miyan के डायरेक्टर Ali Abbas Zafar और प्रोड्यूसर Vashu Bhagnani के बीच कई महीनों से ये आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं.

Advertisement
Ali Abbas Zafar fir
अली अब्बास ज़फर ने पहले वाशु पर आरोप लगाए थे फिर वाशु ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.
pic
मेघना
7 दिसंबर 2024 (Published: 03:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar की Bade Miyan Chote Miyan के डायरेक्टर Ali Abbas Zafar ने Vashu Bhagnani, Pooja Entertainment पर 7.30 करोड़ नहीं देने का आरोप लगाया था. फिर वाशु ने उन पर फंड के हेर-फेर का आरोप लगाया था. अब बांद्रा बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बांद्रा पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वो अली अब्बास ज़फर के खिलाफ FIR दर्ज करें. क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं.

दरअसल, वाशु भगनानी ने अली के आरोपों के बाद उन पर धोखाधड़ी, जालसाज़ी, आपराधिक विश्वासघात और करोड़ों रुपये की हेराफेरी के लिए शिकायत दर्ज करवायी थी. जब बांद्रा पुलिस से उन्हें कोई रिएक्शन नहीं मिला तो वो शिकायत लेकर कोर्ट पहुंच गए. जहां उन्होंने अली अब्बास के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की थी. अब कोर्ट ने पुलिस को ये निर्देश दिए हैं कि अली अब्बास और उनकी टीम के खिलाफ कार्रवाई हो.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अली अब्बास ज़फर, हिमांशु मेहरा और टीम के सदस्यों के खिलाफ धारा 120-बी, 406 , 420, 465, 468, 471, 500 और आईपीसी की धारा 506 और धारा 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

वाशु भगनानी ने आरोप लगाया था कि 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग के दौरान वाशु के फर्ज़ी साइन करके धोखे से करोड़ों रुपये का हेर-फेर किया गया है. जिसकी वजह से फिल्म का बजट भी उम्मीद से ज़्याद बढ़ता चल गया. कोर्ट ने अब पुलिस को आदेश दिया है कि इस मामले पर जांच की जाए.

03 सिंतबर 2024 को वाशु भगनानी ने अली अब्बास ज़फर और हिमांशु मेहरा के खिलाफ धोखेधड़ी की शिकायत दर्ज करवायी थी. प्रोड्यूसर्स ने अली अब्बास ज़फर पर फिल्म की शूटिंग के दौरान अबू धाबी से मिली सब्सिडी को हड़पने का आरोप लगाया था. वाशु ने ये शिकायत ज़फर और टीनू देसाई की शिकायत दर्ज करवाने के बाद करवायी थी. जिसमें ज़फर और टीनू ने नॉन-पेमेंट ईशू का आरोप लगाया था. पूजा एंटरटेनमेंट की तरफ से की गई इस शिकायत में 53 प्वॉइंट्स थे. जिसमें कई तरह की बातों को रखा गया थे.

ख़ैर, इन सभी मामलों पर अब जांच हो रही है. डायरेक्टर या प्रोड्यूसर की तरफ से इस पर कुछ भी पब्लिकली बयान नहीं दिया गया है. रही बात फिल्म की तो इस साल आई फिल्म Bade Miyan Chote Miyan बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी. 350 करोड़ में बनी ये फिल्म मुश्किल से 100 करोड़ कमा पाई. मेकर्स को तगड़ा नुकसान हुआ.

वीडियो: 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' पर बोले, BMCM के प्रोड्यूसर- 'हमने फिल्म पहले अनाउंस की थी'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement