The Lallantop
Advertisement

'मिर्ज़ापुर' की फिल्म अनाउंस हुई, असली दिवाली तो अब मनेगी

Mirzapur Film Teaser में Pankaj Tripathi, Ali Fazal और Divyenndu के साथ एक और खतरनाक एक्टर दिखाई दे रहा है.

Advertisement
Mirzapur film teaser
'मिर्ज़ापुर' के तीसरे सीज़न से शिकायत करने वालों को मेकर्स ने ट्रीट दी है.
pic
मेघना
28 अक्तूबर 2024 (Published: 11:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2018 में एक वेब सीरीज़ आई. नाम था Mirzapur. क्राइम-थ्रिलर सीरीज़. ऐसा नहीं था कि इससे पहले कभी इस जॉनर की कोई सीरीज़ ना आई हो. लेकिन 'मिर्ज़ापुर' ओटीटी की दुनिया में तहलका मचा दिया. मेकर्स ने भी नहीं सोचा होगा कि कालीन भैया, गुड्डू, बबलू और मुन्ना का किरदार इतना बड़ा हो जाएगा. लोग कुछ दिनों तक इस सीरीज़ के नशे में रहे. कट्टर फैन बेस बन गया. फिर इसका दूसरा और तीसरा सीज़न भी आया. अब, दिवाली से ठीक पहले, मेकर्स ने बहुत बड़ा बम छोड़ा है. उन्होंने 'मिर्ज़ापुर' की फिल्म आनाउंस कर डाली है. जिसका पहला टीज़र भी आ गया है.

Pankaj Tripathi, Ali Fazal और Divyenndu तीनों ही सीरीज़ की जान कहे जाते हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट और एमेज़ॉन स्टूडियो की तरफ से शेयर किए टीज़र में भी यही तीनों नज़र आ रहे हैं. फिल्म में तीनों अपने-अपने किरदार कालीन, गुड्डू और मुन्ना त्रिपाठी के रोल में होंगे. पहले सीज़न में मुन्ना के दोस्ट बने कम्पाउंडर यानी Abhishek Banerjee भी फिल्म में दिखाई देंगे.

टीज़र की शुरुआत होती है पंकज त्रिपाठी की आवाज़ से. वो कहते हैं-

''गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं. सम्मान, पावर, कंट्रोल. आपने भी मिर्ज़ापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी. लेकिन इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है.''

इसके बाद स्क्रीन पर अली आते हैं. अपने किरदार गुड्डू के गेटअप में. कहते हैं,

''सही बोले कालीन भैया, रिस्क लेना हमारी यूएसपी है. अब जो है सारा खेल बदल दिए हैं. क्या है कि अब मिर्ज़ापुर आपके पास नहीं आएगा. आपको मिर्ज़ापुर के पास आना पड़ेगा.''

फिर होती है मुन्ना की एंट्री. जो किसी सिनेमाहॉल के बालकनी में खड़ें हैं. (वैसे मल्टीप्लेक्स वाले दौर में शायद बहुत कम ही लोग जानते हों कि बालकनी क्या होती है.) तो मुन्ना बालकनी पर खड़े कहते हैं,

''हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे हम, और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है ना. बोले थे ना हम अमर हैं. अब मिर्ज़ापुर की गद्दी पर यहीं से बैठकर राज करेंगे.''

इसी के बाद अभिषेक बनर्जी भी स्क्रीन पर आते हैं. अंत में पंकज त्रिपाठी का किरदार कहता है

''अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी.''

ये देखना दिलचस्प होगा कि 'मिर्ज़ापुर' की इस कहानी को मेकर्स तीन, साढ़े तीन घंटे में कैसे समेटेंगे. वेब सीरीज़ का ये फायदा होता है कि वहां समय की कमी नहीं होती. एपिसोड्स के नंबर्स बढ़ते जाते हैं. मगर बड़े पर्दे पर कहानी दिखाने के लिए एक निश्चित समय तय होता है. मेकर्स को उतने ही घंटे में पूरी कहानी रैपअप करनी पड़ती है. ये डायरेक्टर गुरमीत सिंह के लिए चैलेंजिंग होगा कि वो इस सत्ता और कुर्सी की लड़ाई को निश्चित समय में स्क्रीन पर दिखा सकें.

'मिर्ज़ापुर' फिल्म का ट्रेलर देखकर उन फैन्स की छाती में ज़रूर ठंडक पड़ी होगी, जिन्होंने तीसरे सीज़न में सबसे ज़्यादा मुन्ना के किरदार को मिस किया. 2024 में आए इसके तीसरे सीज़न के बाद लोगों ने मेकर्स को इतना ट्रोल किया कि उन्हें एक बोनस एपिसोड शूट करना पड़ा. लोगों ने दिव्येंदू के किरदार मुन्ना को बहुत ज़्यादा याद किया. इसलिए मेकर्स ने कुछ महीने बाद एक बोनस एपिसोड शेयर किया. जिसमें कुछ देर के लिए मुन्ना भैया नज़र आते हैं. शायद इसी फैन बेस को मेकर्स फिल्म की तरफ भी मोड़ना चाहते हैं.

ख़ैर, फिलहाल 'मिर्ज़ापुर' फिल्म में कहानी क्या मोड़ लेगी, क्या सीरीज़ की कहानी को कंटीन्यू किया जाएगा या कोई नई कहानी गढ़ी जाएगी, इस पर कुछ भी पता नहीं चला है. ये फ्लोर पर कब आएगी, इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिली है. बस ये तय है कि साल 2026 में ये बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. देखना होगा कि जो भौकाल इसने ओटीटी पर टाइट किया था, वही जादू फिर से बड़े पर्दे पर चलता है या नहीं. 

वीडियो: 'मिर्ज़ापुर 4' पर फैन्स की थ्योरीज़ आने लगी हैं, ऐसे ट्विस्ट और टर्न कि सिर चकरा जाएगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement