The Lallantop
Advertisement

मणिरत्नम की 'पीएस-2' कब रिलीज़ होगी पता चल गया है

फिल्म की एक झलक भी मेकर्स ने शेयर की है.

Advertisement
PS-2
मणि रत्नम की इस फिल्म ने खूब तारीफें बटोंरी.
pic
मेघना
29 दिसंबर 2022 (Updated: 29 दिसंबर 2022, 09:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पर हैं. नीचे पढ़िए फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

1. मार्वल ने अनाउंस की StanLee पर बनी डॉक्यूमेंट्री

कॉमिक बुक लीजेंड StanLee की लाइफ पर डॉक्यूमेंट्री बनने जा रही है. जिसे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा. मार्वल स्टूडियो ने डॉक्यूमेंट्री का टीज़र भी शेयर किया है. 

जिसमें StanLee अलग-अलग रोल में दिख रहे हैं.

2. 28 अप्रैल 2023 को रिलीज़ होगी मणिरत्नम की 'पीएस-2'

मणिरत्नम की फिल्म 'पीएस-1' के दूसरे पार्ट की रिलीज़ डेट आ गई. मेकर्स ने फिल्म का टीज़र शेयर करके बताया कि 'पीएस-2' को 28 अप्रैल 2023 को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा.

3. नागा चैतन्या की 'कस्टडी' मई 2023 में होगी रिलीज़

नागा चैतन्या की फिल्म 'कस्टडी' की रिलीज़ डेट आ गई है. वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

मूवी में नागा के साथ कीर्ती सुरेश भी होंगी.

4. हुमा-सोनाक्षी की 'डबल एक्सएल' नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर

हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा इस साल फिल्म 'डबल एक्सएल' में नज़र आई थीं. जिसे ऑडिएंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. थिएटर्स के बाद ये फिल्म अब ओटीटी पर आ गई है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

5. नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपुलर फिल्म में धनुष की 'द ग्रे मैन'

नेटफ्लिक्स ने अपनी साल 2022 की टॉप मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इसमें 'इनोला होम्स 2', 'द ग्रे मैन' और 'द एडम प्रोजेक्ट' का नाम शामिल है. लिस्ट में 'द ग्रे मैन' का नाम सबसे ऊपर है. इसे इस साल करीब 25 करोड़ वॉच आवर्स मिले हैं.

6.  'सर्कस' फिल्म ने छह दिनों में 27.5 करोड़ रुपए कमाए

रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' डिज़ास्टर साबित हो रही है. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने छठवें दिन 2.23 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ने अभी तक 27.5 करोड़ रुपए का ही बिज़नेस किया है.

7. अजय देवगन ने 'फूल और कांटे' के रीमेक पर की बात

अजय देवगन ने साल 1991 में आई उनकी फिल्म 'फूल और कांटे' को लेकर बात की है. एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उनकी कौन सी फिल्म का रीमेक बनना चाहिए. तो अजय ने कहा, ''मैं चाहता हूं 'फूल और कांटे' का रीमेक बने. उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म का बाइक वाला सीन वो कर लेंगे बस थोड़ी सी प्रैक्टिस लगेगी.''

वीडियो: दी सिनेमा शो: दी सिनेमा शो: शाहरुख की 'पठान' को लेकर विवाद था, अरिजीत सिंह ने गाना गाया,कॉन्सर्ट कैंसिल हो गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement