The Lallantop
Advertisement

किस बारे में है ये छोटी सी मलयालम फिल्म, जिसने तमिलनाडु के थिएटर्स को ज़िंदा कर दिया

थिएटर मालिकों का मानना है कि जो काम पिछले 52 सालों में तमिल फिल्मों के अलावा कोई नहीं कर पाया, वो मलयालम फिल्म Manjummel Boys ने कर दिखाया.

Advertisement
Manjummel Boys
छोटे बजट की 'मंजुमल बॉयज' ने बड़ा कमाल किया है
pic
अविनाश सिंह पाल
8 मार्च 2024 (Published: 03:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

22 फरवरी को फिल्म Manjummel Boys रिलीज हुई. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. ‘मंजुमल बॉयज’ में कुछ दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो गुना गुफा में जाते हैं और वहां फंस जाते हैं. थ्रिल से भरपूर इस फिल्म की चहुंओर तारीफ हो रही है. हाल में Anurag Kashyap ने भी इसकी प्रशंसा की थी. मजेदार बात ये है कि इस मलयाली फिल्म के शोज़ तमिलनाडु में हाउसफुल जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म ने तमिलनाडु के थिएटर मालिकों में खुशी की लहर दौड़ा दी है. क्योंकि जो काम तमिल फिल्में कुछ समय से नहीं कर पा रही थीं, वो एक छोटी सी मलयालम फिल्म ने कर दिखाया. 

द न्यूज मिनट की एक रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई में कमला सिनेमा के मालिक सूर्या ने फिल्म 'मंजुमल बॉयज' के बारे में बात करते हुए कहा,

 " बीते 52 सालों में, यानी जब से कमला सिनेमा खुला है. तब से लेकर आज तक में पहली बार कोई नॉन-तमिल फिल्म इतना अच्छा परफॉर्म कर रही है. इंग्लिश फिल्मों तक को थिएटर्स में ऑडियंस के लिए डब किया जाता है. हमने 'मंजुमल बॉयज' को रिलीज किया. क्योंकि इसकी खूब डिमांड आ रही थी. लोग इसे थिएटर में देखना चाहते थे. हमें लग रहा था कि इसे भी डब करवाना होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कमला सिनेमा में 'मंजुमल बॉयज' के हर दिन पांच-छह शोज चल रहे हैं. फिल्म की डिमांड तगड़ी है."

तमिलनाडु के थिएटर्स में 'मंजुमल बॉयज' के कई शोज़ हाउसफुल चल रहे हैं. वो भी तब, जब उस फिल्म को बिना तमिल भाषा में डब किए रिलीज़ किया गया है. जो कि नॉर्मल नहीं है. इससे ये साफ होता है कि 'मंजुमल बॉयज' को दर्शकों ने पसंद किया है. पिछले दिनों अनुराग कश्यप ने इस फिल्म को एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी बताया था. अनुराग ने कहा था कि ये इंडिया की कई बड़े बजट वाली फिल्मों से काफी बेहतर है.

'मंजुमल बॉयज' के डायरेक्टर चिदंबरम एस. पोडुवल हैं. फिल्म में बतौर एक्टर सौबिन शहीर, श्रीनाथ भासी, जीन पॉल लाल, गणपति, खालिद रहमान, बालू वर्गीस और चंदू सलीमकुमार दिखे हैं. 'मंजुमल बॉयज' का बजट सिर्फ 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 3.3 करोड़ रुपये छापे थे. वहीं वीकेंड का कलेक्शन 12.6 करोड़ रुपये रहा था. फिल्म ने 15वें दिन 3.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसकी कुल कमाई पहुंच गई 63 करोड़ रुपये. 22 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 12 दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. 'मंजुमल बॉयज' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 116 करोड़ रुपये है. अभी भी ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement