अनुपम खेर ने महिमा चौधरी को फिल्म ऑफर करने फोन किया, पता चला उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है
महिमा चौधरी ने ब्रेस्ट कैंसर की बात तब बताई, जब अनुपम खेर उन्हें अपनी फिल्म में रोल देने के लिए फोन किया. जब ये वीडियो बना तब महिमा अनुपम खेर की फिल्म 'द सिग्नेचर' की शूटिंग कर रही हैं.

9 जून को अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया. साथ में एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी था. वो पोस्ट 'परदेस' फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी के बारे में थी. महिमा को कुछ समय पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था. कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरेपी से उनके बाल चले गए थे. ये बात अनुपम खेर को तब पता चली, जब उन्होंने महिमा को अपनी अगली फिल्म 'द सिग्नेचर' में काम ऑफर करने के लिए फोन किया था. अनुपम ने यही कहानी वीडियो के कैप्शन में लिखी.
अनुपम खेर लिखते हैं-
''महिमा चौधरी की हिम्मत और कैंसर की कहानी. मैंने एक महीने पहले महिमा को यूएस से फोन किया. मैं चाहता था कि वो मेरी 525वीं फिल्म 'द सिग्नेचर' में एक ज़रूरी किरदार निभाएं. हमारी ये बातचीत महिमा को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चलने की तरफ मुड़ गई. उसके बाद हमारी बड़ी अच्छी बातचीत हुई. इस बीमारी के दौरान उनका रवैया दुनियाभर की महिलाओं को उम्मीद से भरने वाला है. वो चाहती थीं कि वो जब ये बात दुनिया के सामने लाएं, तो मैं उसका हिस्सा बनूं. क्योंकि वो मुझे अति-उम्मीदवान मानती हैं. प्यारी महिमा, आप मेरी हीरो हैं.
दोस्तों आप सब उनको प्यार. आशीर्वाद और दुआएं भेजें. वो अब सेट पर लौट चुकी हैं, जहां वो बिलॉन्ग करती हैं. वो उड़ने के लिए भी तैयार हैं. सभी प्रोड्यूसर्स/डायरेक्टर्स, यहां आपके पास मौका है कि आप उनकी प्रतिभा का भरपूर इस्तेमाल करें. महिमा की जय हो.''
अनुपम ने इस कैप्शन के साथ जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें महिमा चौधरी बता रही हैं कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने की बात कैसे पता चली. महिमा ने कहा कि वो हर साल फुल बॉडी चेक अप करवाती हैं. इस साल जब वो चेक अप के लिए पहुंचीं, तो उनके डॉक्टर ने उन्हें ऑन्कोलॉजिस्ट से मिलने के लिए कहा. ऑन्कोलॉजिस्ट ने बताया कि उनके शरीर में कुछ सेल्स हैं, जो कैंसर में तब्दील हो सकते हैं. महिमा ने उन सेल्स को फौरन बॉडी से निकलवाने की बात कही. ये प्रोसेस शुरू हुआ. मगर पता ये चला कि जिन सेल्स की बात हो रही है, उसका एक हिस्सा कैंसरग्रस्त हो चुका है. महिमा का इलाज शुरू हुआ. कीमोथेरेपी सेशंस चालू हुए.
जब वो अस्पताल में कैंसर का इलाज करवा रही थीं, तभी अनुपम खेर ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने के लिए फोन किया था. महिमा ने कहा कि क्या वो उनकी फिल्म विग पहनकर शूट कर सकती हैं. अनुपम ने पूछा, विग क्यों लगाना. जैसी हैं वैसे फिल्म शूट करेंगी. तब महिमा ने उन्हें बताया कि उन्हें कैंसर डिटेक्ट हुआ है. उसके इलाज की वजह से उनके सिर के बाल चले गए हैं.
हालांकि अनुपम ने जब ये वीडियो बनाया, तब वो महिमा के साथ अपनी फिल्म के सेट पर थे. महिमा पूरी तरह से कैंसर मुक्त हो चुकी हैं या नहीं, ये साफ नहीं हो पाया. मगर अब वो पहले से बेहतर कंडिशन में हैं.
महिमा चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में आई सुभाष घई डायरेक्टेड फिल्म 'परदेस' से की थी. आगे वो 'कुरुक्षेत्र', 'दाग', 'धड़कन', 'दिल है तुम्हारा' और 'लज्जा' जैसी फिल्मों में नज़र आईं. महिमा आखिरी बार 2016 में बांग्ला भाषा की फिल्म 'डार्क चॉकलेट' में दिखाई दी थीं. अब वो अनुपम खेर की फिल्म 'द सिग्नेचर' से वापसी करेंगी.
वीडियो देखें: कहानी महिमा चौधरी की, जिनके पहले डायरेक्टर ही उनका करियर खत्म कर देना चाहते थे