The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mahesh Babu Rejected Ramayan, So Rajamouli Turned Him into Lord Ram in SSMB29

महेश बाबू ने 'रामायण' रिजेक्ट की, तो राजामौली ने उन्हें अपनी फिल्म में भगवान बना दिया

SSMB 29 में महेश बाबू का ये सीन 8 मिनट लंबा होगा. इसमें वो राक्षसों से लड़ते दिखाई देंगे.

Advertisement
ssmb29, mahesh babu, ss rajamouli,
SSMB29 को दुनिया के 120 से अधिक देशों में रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है.
pic
शुभांजल
10 सितंबर 2025 (Published: 06:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nitesh Tiwari ने Ranbir Kapoor से भी पहले Mahesh Babu को Ramayana ऑफर की थी. वो इस फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाने वाले थे. मगर जिस वक्त उनके पास ये फिल्म आई, तब तक वो SS Rajamouli की SSMB29 को अपनी डेट्स दे चुके थे. इसलिए उन्होंने 'रामायण' में काम करने से इन्कार कर दिया. महेश के फैन्स को अब तक इस चीज़ का मलाल है. मगर लगता है कि राजामौली ने उनकी इस इच्छा को भांप लिया है. खबर है कि वो SSMB29 में महेश को भगवान राम के किरदार में पेश करने वाले हैं.

डेक्कन क्रॉनिकल ने सोर्स के हवाले से बताया,

"महेश बाबू फिल्म के कुछ खास हिस्सों में भगवान राम के रोल में भी नज़र आएंगे. दूसरे काल खंड में घटने वाला ये सीन लगभग आठ मिनट लंबा होगा. जो दर्शकों को कई सदी पीछे ले जाएगा. महेश बाबू इसमें राक्षसों से लड़ते हुए दिखेंगे. ये फिल्म का सबसे गूज़बम्प्स देने वाले सीन होगा. फिल्म में ऐसे कई और सीन्स भी देखने को मिलेंगे."

महेश बाबू-राजामौली की इस फिल्म में हनुमान और संजीवनी बूटी वाले प्रसंग का भी ज़िक्र होगा. ऐसे में संभव है कि वो भगवान राम और हनुमान को इस फिल्म का हिस्सा बनाएं. राजामौली इससे पहले RRR में ऐसा प्रयोग कर चुके हैं. फिल्म के एक एक्शन सीन में उन्होंने राम चरण को भगवान राम के अवतार में दिखाया था. ये सीन इतना पॉपुलर हुआ कि लोग 'रामायण' में राम चरण को कास्ट करने की मांग करने लगे. ऐसे में पब्लिक महेश को भी भगवान राम के किरदार में देखने के लिए उत्साहित है.

SSMB29 को दुनिया के 120 से अधिक देशों में रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है. ऐसी रिलीज़ 'अवतार' और 'एवेंजर्स: एंड गेम' जैसी फिल्मों को भी नहीं मिली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को इतनी बड़ी रिलीज़ देने के लिए राजामौली, वार्नर ब्रदर्स से बात कर रहे हैं. राजामौली शुरू से ही इस मूवी को ग्लोबल प्रोजेक्ट की तरह डेवलप कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इस बात का खासा ध्यान रखा है कि वो SSMB 29 ज़रिए दुनिया को भारतीय संस्कृति की झलक दें. जहां तक स्टारकास्ट की बात है, महेश के अलावा इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज सुकुमारन और आर माधवन जैसे चर्चित एक्टर्स नजर आने वाले हैं. नवंबर में इस फिल्म का पहली झलक रिलीज़ की जाएगी. मेकर्स अक्टूबर 2026 में इस फिल्म को रिलीज़ करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि जब तक इस पर ऑफिशियली कोई अनाउंसमेंट नहीं हो जाती, तबतक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

वीडियो: राजामौली SSMB29 के लिए भयानक एक्शन ब्लॉक शूट करने जा रहे!

Advertisement