The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mahavatar Narsimha: unaffeted of War 2 and Coolie, Ashwin Kumar film becomes 3rd highest grosser of 2025

'वॉर 2' को पीटकर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई 'महावतार नरसिम्हा'

सुपरस्टार्स की फिल्में जो न कर सकीं, वो एक एनिमेटेड फिल्म ने कर दिखाया. अब तक की 36वीं सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है 'महावतार नरसिम्हा'.

Advertisement
Hrithik Roshan Jr Ntr in War 2, Mahavatar Narsimha
25 जुलाई को रिलीज़ हुई 'महावतार नरसिम्हा' ने 31 दिनों में 230 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
pic
अंकिता जोशी
25 अगस्त 2025 (Published: 07:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mahavatar Narsimha ने कौन सा नया रिकॉर्ड बना लिया है? Akshay Kumar और Saif Ali Khan की Haiwaan पर क्या अपडेट है? Sonakshi Sinha और Vijay Verma की Dahaad 2 की शूटिंग कब शुरू होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'महावतार' बनी साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म

'वॉर 2' और 'कुली' वो फिल्में हैं, जिनसे इंडस्ट्री और दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं. मगर दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वो जादू नहीं कर सकीं. जबकि इन मेगाबजट मल्टीस्टारर फिल्मों से ढाई हफ्ते पहले रिलीज़ हुई 'महावतार' के शो अब भी फुल हैं. ये 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. 'छावा' और 'सैयारा' पहले और दूसरे नंबर पर हैं. 'वॉर 2' और 'कुली' से तगड़ी कॉम्पीटिशन के बावजूद 'महावतार' की परफॉर्मेंस बेअसर रही. 31 दिन में इसने तकरीबन 230 करोड़ की कमाई कर ली है. अब तक कोई भी इंटरनेशनल या इंडियन एनिमेशन फिल्म भी इस आंकड़े को छू नहीं पाई. इस कलेक्शन के साथ ये 36वीं हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बन गई है. वहीं, 'वॉर 2' ने अब तक 219.95 का इंडिया नेट कलेक्शन किया है. 'कुली' ने अब तक 258 करोड़ रुपए का इंडिया नेट कलेक्शन किया है.

# 'दी सोप्रानोज़' फेम एक्टर जेरी एडलर का निधन

आज के शो की शुरुआत एक दुखद ख़बर से... हॉलीवुड एक्टर जेरी एडलर का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. दी हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक एडलर ने साल 1991 में 62 की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत की. 'ब्रूकलीन ब्रिज' उनकी डेब्यू फिल्म थी. 'दी सोप्रानोज़' और 'दी गुड वाइफ़' से उन्हें फेम मिला.

# अक्षय और सैफ़ की 'हैवान' में मोहनलाल का कैमियो

अक्षय कुमार और सैफ़ अली खान की फिल्म 'हैवान' 2016 की मलयालम फिल्म 'ओप्पम' का रीमेक है. 'ओप्पम' में मोहनलाल लीड एक्टर थे. मनोरमा से बातचीत में डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बताया कि 'हैवान' में मोहनलाल कैमियो करेंगे. फिल्म में श्रिया पिलगांवकर और संयमी खेर फीमेल लीड हैं.

# सितंबर को रिलीज़ होगी मनोज बाजपेयी की 'जगनुमा'

मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म 'जगनुमा' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये मैजिकल-रियलिज़्म ड्रामा है. इसी साल लीड्स बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट में इसे बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिला था. 'तिथ‍ि' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके राम रेड्डी ने इसे डायरेक्ट किया है.

# 'रागिनी MMS के तीसरे पार्ट में होंगी तमन्ना भाटिया

एकता कपूर 'रागिनी MMS' का थर्ड पार्ट बनाने जा रही हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए तमन्ना भाटिया को एप्रोच किया गया है.फिल्म में तमन्ना का डांस नंबर रहेगा. ख़बर है कि एकता इसे हॉरर एरॉटिका नहीं, बल्कि हॉरर कॉमेडी बनाने की सोच रही हैं. लीड एक्टर्स अभी फाइनल नहीं हुए हैं.

# दिसंबर में शुरू होगा सोनाक्षी की 'दहाड़ 2' का शूट

साल 2023 में आई क्राइम थ्रिलर सीरीज़ 'दहाड़' का दूसरा सीज़न बनने जा रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'दहाड़ 2' का स्क्रीनप्ले तैयार है. शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी. विलन कौन होगा, ये अभी तय नहीं है. इसे रीमा कागती डायरेक्ट कर रही हैं. 

वीडियो: बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा ने कई फिल्मों की हालत खराब कर दी

Advertisement