The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Lokah Chapter 1 collection: This films has beaten baahubali 2 in Kerala in 15 days

30 करोड़ में बनी इस मलयालम सुपरहीरो फिल्म ने 1800 करोड़ी 'बाहुबली 2' के परखच्चे उड़ा दिए!

नए एक्टर्स को लेकर बनाई गई फिल्म ने प्रभास की महाकमाऊ फिल्म को 15 दिन में ही धो डाला.

Advertisement
Prabhas in Baahubali 2, Lokah Chapter 1
'बाहुबली 2' ने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ रुपये कमाए थे. इसका बजट 250 करोड़ रुपये था.
pic
अंकिता जोशी
12 सितंबर 2025 (Published: 07:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की महाकमाऊ फिल्म Baahubali 2 की कमाई का रिकॉर्ड किस Malyalam Film ने तोड़ दिया है? Aryan Khan ने Bads of Bollywood में गाना भी गाया है. काफी विरोध के बावजूद Fawad Khan स्टारर फिल्म Aabeer Gulaal भारत में कमब रिलीज़ हो रही है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'लोका' ने तोड़ा प्रभास की 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड

मलयालम सुपरहीरो फिल्म 'लोका: चैप्टर वन- चंद्रा' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक केरल में 15 दिन में इसने 74.7 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस कलेक्शन के साथ इसने प्रभास की महाकमाऊ फिल्म 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'बाहुबली 2' ने केरल में 15 दिन में 73 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 13 दिन में इसने 200 करोड़ का ग्लोबल कलेक्शन कर लिया है और इस आंकड़े के साथ ये चौथी सबसे कमाऊ मलयालम फिल्म बन गई है. 'एम्पुरान', 'मंजुमल बॉयज़' और 'टुडरम' इससे आगे हैं. हालांकि लोका ने सिर्फ केरल में ‘बाहुबली 2’ के कलेक्शन को पछाड़ा है. प्रभास की ‘बाहुबली 2’ ने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ रुपये कमाए थे. इसका बजट 250 करोड़ रुपये था. जबकि लोका 30 करोड़ में बनी है. डॉमिनिक अरुण के डायरेक्शन में बनी 'लोका' की लीड एक्टर कल्याणी प्रियदर्शन हैं. 

# सिडनी स्वीनी की 'क्रिस्टी' का ट्रेलर आया

सिडनी स्वीनी की फिल्म 'क्रिस्टी' का ट्रेलर आया है. ये बॉक्सर क्रिस्टी मार्टिन के जीवन पर आधारित फिल्म है. उनका किरदार सिडनी स्वीनी निभा रही हैं. पहली बार वो ऐसा रफ-टफ़ कैरेक्टर निभाने जा रही हैं. डेविड मिशो के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# डायरेक्शन के बाद आर्यन खान ने किया सिंगिंग डेब्यू!

आर्यन खान ने अपने करियर की शुरुआत डायरेक्शन से की. अब वो सिंगिंग में भी हाथ आज़मा रहे हैं. उनकी वेब सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लेटेस्ट सॉन्ग 'तैनू की पता...' में दिलजीत और उज्ज्वल गुप्ता के साथ आर्यन की आवाज़ भी है. अब फैन्स को उनके एक्टिंग डेब्यू का इंतज़ार है. बहरहाल, उनकी ये सीरीज़ 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

# इंडिया में भी रिलीज़ होगी फवाद खान की 'अबीर-गुलाल'

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स का जमकर विरोध हुआ. इसके चलते फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर-गुलाल' की रिलीज़ रोक दी गई. 12 सितंबर यानी आज ये फिल्म भारत को छोड़कर दुनियाभर में रिलीज़ हुई. मगर अब ख़बर है कि ये इंडिया में भी रिलीज़ होगी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक भारत में ये 26 सितंबर को रिलीज़ होगी. इसे आरती एस बागड़ी ने डायरेक्ट किया है.

# मनोज बाजपेयी दर-दर भटके, मगर उन्हें फंडिंग नहीं मिली

साल 2018 में मनोज बाजपेयी को उनकी फिल्म 'भोसले' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म से जुड़े कुछ किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की फंडिंग के लिए वो दर-दर भटके, मगर किसी ने पैसे नहीं दिए. उन्होंने कहा, "किसी तरह थोड़े पैसे हमने जुटाए. मगर वो काफी नहीं थे. मैं हर शॉट के बाद फाइनेंसर्स को कॉल करता. उनसे कहता कि पैसे दे दो. 10 दिन के बाद शूट करने के पैसे नहीं हैं." 'भोसले' को देवाशीष मखीजा ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: Prabhas की Kalki 2898 AD की एडवांस बुकिंग तगड़ी रही,मगर Baahubali 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई

Advertisement