The Lallantop
Advertisement

गुज़र चुके एक्टर ओम पुरी की आखिरी फिल्म की कहानी सबको याद रह जाएगी

सलमान की ट्यूबलाइट नहीं, लष्टम-पष्टम में आखिरी बार दिखेंगे पुरी. ट्रेलर भी आ गया है.

Advertisement
Img The Lallantop
'लष्टम पष्टम' रिलीज़ होने वाली ओम पुरी की आखिरी फिल्म होगी.
pic
श्वेतांक
29 जुलाई 2018 (Updated: 29 जुलाई 2018, 12:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
06 जनवरी, 2017 को वेटरन एक्टर ओम पुरी की डेथ हो गई थी. तब से हमें ये लग रहा था कि सलमान खान स्टारर 'ट्यूबलाइट' उनकी आखिरी फिल्म है. लेकिन उनकी मौत के तकरीबन डेढ़ साल बाद एक और फिल्म का ट्रेलर आया है, जिसमें ओम पुरी नज़र आ रहे हैं. फिल्म का नाम है 'लष्टम पष्टम'. फिल्म इसी साल 10 अगस्त को रिलीज़ हो रही है.
1.) 'लष्टम पष्टम' दो दोस्तों की कहानी है. एक हिन्दुस्तानी और दूसरा पाकिस्तानी. दोनों दुबई में रहते हैं. दोनों देशों के बीच आई पॉलिटिकल टेंशन की वजह से इनकी दोस्ती में भी दिक्कतें आने लगती हैं. अपने-अपने देश लौटने के बाद दोनों को इसका अहसास होता है. ऐसे में हिन्दुस्तानी लड़का बिना परमिशन के अपने पाकिस्तानी दोस्त से मिलने जाता है. इसी धमा-चौकड़ी में ये फिल्म आगे बढ़ती है. इन दोनों दोस्तों के किरदार निभाए हैं विभव रॉय और समर विरमानी ने.
फिल्म के एक गाने में अपनी दोस्ती की गर्मजोशी साबित करते फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स.
फिल्म के एक गाने में अपनी दोस्ती की गर्मजोशी साबित करते फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स.


2.) फिल्म के दोनों मुख्य किरदारों की दोस्ती टेनिस खेलने के दौरान होती है. दोनों टेनिस के डबल्स टूर्नामेंट में साथ खेलते हैं. इस फिल्मी जोड़ी को देखकर एक रियल लाइफ टेनिस जोड़ी याद आती है. ऐसाम-उल-हक़ कुरैशी और रोहन बोपन्ना. इन दोनों की जोड़ी को 'इंडो-पाक एक्सप्रेस' के नाम से बुलाया जाता है. 2007 में एक-दूसरे के साथ खेलना शुरू करने वाली इनकी ये जोड़ी 2010 के विंबल्डन क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंची थी. इसके अलावा भी इन्होंने एक साथ कई बड़े टूर्नामेंट जीते हैं. खैर, फिल्म पर वापस आते हैं. 'लष्टम पष्टम' में पाकिस्तानी लड़के फवाद का रोल कर रहे हैं विभव रॉय. विभय टीवी एक्टर रह चुके हैं और इसी साल आई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया है. जबकि हिन्दुस्तान के सिड ओबेरॉय का रोल करने वाले समर भी टीवी एक्टर हैं. वह 'शादी जासूस' नाम के सीरियल और नेसकैफे कॉफी समेत कई सीरियल और ऐ़ड फिल्म्स में नज़र आ चुके हैं.
हिन्दुस्तान पाकिस्तान के राजनीति रिश्ते बदलने की वजह इन दो दोस्तों में भी दरार आ जाती है.
हिन्दुस्तान -पाकिस्तान के राजनीति रिश्ते बदलने की वजह इन दो दोस्तों में भी दरार आ जाती है.


3.) इन दो दोस्तों के मिलने-बिछड़ने की कहानी में ओम पुरी कहां फिट होते हैं? ओम पुरी उस पाकिस्तानी टैक्सी ड्राइवर के रोल में हैं, जो देश और उनकी राजनीति से आगे बढ़कर प्यार, दोस्ती और इंसानियत जैसी चीज़ों में विश्वास रखता है. हिन्दुस्तान से अपने दोस्त से मिलने आए सिड को जब आतंकवादी मानकर पूरे पाकिस्तान में ढूंढा जा रहा होता है, तब उसके दोस्त तक उसे पहुंचाने का जिम्मा ओम पुरी का किरदार ही उठाता है. इस दौरान सिड और टैक्सी ड्राइवर की भी दोस्ती हो जाती है.
अपनी आखिरी फिल्म 'ट्यूबलाइट' में ओम पुरी ने बन्ने चाचा का किरदार किया था.
आखिरी बार 'ट्यूबलाइट' में दिखे ओम पुरी ने फिल्म में बन्ने चाचा का किरदार किया था.


4.) फिल्म का नाम 'लष्टम पष्टम' थोड़ा अजीब है. या ऐसा कुछ, जो पहले कहा-सुना नहीं गया. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इन शब्दों के मतलब जानने की कवायद शुरू हो गई थी. इस चक्कर में कई सवालनुमा मीम्स भी बने. फिल्म के नाम का मतलब जानने के लिए इस तरह की डिमांड देखकर फिल्म के मेकर्स ने एक मोशन पोस्टर रिलीज़ किया. इस मोशन पोस्टर में दोनों देशों के नाम समेत कई सारे मानवीय गुणों जैसे- प्यार, सपने, दोस्ती, विश्वास, किस्मत और हिम्मत को मिलाकर फिल्म का नाम 'लष्टम पष्टम' तैयार होता है. ट्रेलर के आखिर में इन शब्दों का मतलब ओम पुरी का किरदार भी पूछता है, लेकिन उसका जवाब मिलने से पहले ही ट्रेलर खत्म हो जाता है. उम्मीद है फिल्म में हमें इन शब्दों की एक्जैक्ट मीनिंग जानने को मिलेगी.
फिल्म के नाम का मतलब समझने के लिए ये वीडियो देखें:

5.) 'लष्टम पष्टम' में समर, विभव और ओम पुरी के अलावा टिस्का चोपड़ा, इशिता दत्ता (दृष्यम और फिरंगी फेम) और डॉली अहलूवालिया जैसे एक्टर्स भी दिखाई देंगे. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है मानव भल्ला ने. ये बतौर डायरेक्टर मानव की पहली फिल्म है. इस फिल्म की कहानी भारत, पाकिस्तान और दुबई जैसी जगहों पर घटती है. पाकिस्तान जाने के लिए होने वाले झोल से बचने के लिए उन हिस्सों को मुंबई में भी शूट किया गया है. जबकि दुबाई वाले सीन्स को दुबई के रियल लोकेशंस पर ही शूट किया गया है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:



ये भी पढ़ें:
स्त्री ट्रेलर : मर्दों को नंगा करके मारने वाली भूतनी की कहानी दिखाएगी श्रद्धा-राज की ये फिल्म
रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 2.0 की 9 बातें
सलमान की अगली फिल्म ‘भारत’ का फर्स्ट लुक और 10 बातें
हैप्पी फिर भाग गई है लेकिन इस बार उसे चीन और पाकिस्तान मिलकर ढूंढ़ेंगे
गदर वाला बच्चा हीरो बन गया है, उसकी पहली फिल्म का ट्रेलर आया है



वीडियो देखें: सुनील ग्रोवर इस फिल्म में दो बहनों के बीच आग लगाते दिखाई देंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement