The Lallantop
Advertisement

KKBKKJ का नया गाना 'ओ बल्ले बल्ले' आ गया, जिसमें सलमान ने खूब पैर चलाए हैं

सलमान के इस नए गाने को सुनकर कुछ पुराने गाने भी याद आने लगेंगे.

Advertisement
salman khan new song
'ओ बल्ले बल्ले' गाने में सलमान खान
pic
गरिमा बुधानी
18 अप्रैल 2023 (Updated: 18 अप्रैल 2023, 01:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आ गया भाई आ गया.. 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ) का एक और गाना आ गया. 'ओ बल्ले बल्ले' (O Balle Balle). अब मजेदार बात बताती हूं. जैसे ही मैंने ये गाना सुनना शुरू किया, मुझे ये कुछ सुना-सुना सा लगने लगा. गाना आगे बढ़ा और इसकी हुक लाइन आई. मैंने तुरंत वीडियो पॉज किया. मैं गाना गुनगुनाने लगी. क्योंकि अब तक मुझे ये कन्फर्म हो गया था कि सुना है भाई 100 परसेंट ये गाना मैंने. मुझे धुन पूरी याद आ गई थी बस लिरिक्स नहीं आ रहे थे. मैंने तुरंत अपने एक दोस्त को फ़ोन लगा दिया. उससे बोला जल्दी से सलमान का नया गाना सुन. उसने सुना और बताए पुराने गाने के लिरिक्स. मैंने किया गूगल बाबा का इस्तेमाल. जिस पुराने गाने की मैं बात कर रही हूं, वो गाना है 'दिल करे'. जिसे गाया है सुखबीर ने. 'किसी का भाई किसी की जान' के इस नए गाने को भी सुखबीर ने ही गाया और कंपोज़ किया है. लिरिक्स लिखे हैं कुमार ने. एकदम ग्रूवी गाना है, जिसे सुनकर थिरकने का मन करता है. 'ओ बल्ले बल्ले' को कोरियोग्राफ किया है जानी मास्टर ने. 

सिद्धार्थ निगम, सलमान खान और राघव जुयाल

गाना एकदम एनर्जी से भरपूर है. 'बिल्ली बिल्ली' और 'येंतम्मा' के बाद ये फिल्म से आया तीसरा डांस सॉन्ग है. इसका वीडियो भी काफी एंटरटेनिंग है. गाना शुरू होते ही एकदम मेले वाली वाइब्स आती हैं. फ्रेम में झूले हैं, रंग हैं, नाचते हुए लोग हैं और हैं सलमान खान. एकदम डूड लुक में. लंबे, लहराते बाल, पैच वर्क टाइप ब्लैक जैकेट और काला चश्मा. सलमान अपने स्टाइल में डांस करना शुरू करते हैं.'बिल्ली बिल्ली' की तरह ही सलमान इसमें भी खूब पैर चलाते दिख रहे हैं. मैं याद करूं तो 'बिल्ली बिल्ली' और अब 'ओ बल्ले बल्ले' में जितना पैरों से डांस सलमान ने किया है उतना मुझे नहीं याद पिछले 10 सालों में कभी किया हो. गाने के बीच में सलमान एक जगह पर अपना तौलिये वाला हुक स्टेप करते हैं, लेकिन आस-पास खड़े लोग उन्हें टीज़ करते हैं तो सलमान रुक जाते है. उसके तुरंत बाद आता है सलमान का नया हुक स्टेप.

लेकिन लेकिन लेकिन… ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होता. आप गाने के बीच में पहुंचते हैं और आपको लगता है बीट्स चेंज हो गईं हैं और फिर जो बीट्स सुनाई देती हैं वो भी कुछ सुनी-सुनी ही लगती हैं. ये बीट्स हैं सुखबीर के ही एक और सुपरहिट गाने 'बल्ले बल्ले ढोल पंजाबन दी' के.. अगर आप सुखबीर के गानों के फैन हैं तो बस आपके तो मज़े ही मज़े. गाने के 3 मिनट 5 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 28 लाख बार देखा जा चुका है. 

सलमान के साथ इस गाने में हैं जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, शहनाज़ गिल, विनाली भटनागर और पलक तिवारी. 'किसी का भाई किसी की जान में' सलमान के साथ वेंकटेश, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, जगतपति बाबू जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है फरहाद सामजी ने. 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल, 2023 को ईद के मौके पर थिएटर्स में लग रही है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement