The Lallantop
Advertisement

KGF 2 के बाद 'रामायण' के लिए यश ने 5 गुना फीस मांगी?

KGF और KGF 2 के बाद Yash की पॉपुलैरिटी पूरे इंडिया में बढ़ गई है. ये दोनों फिल्में इतनी मैसिव हिट हुईं कि यश ने अपनी फीस भयंकर बढ़ा दी.

Advertisement
Yash ramayana fee
यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक' होने वाली है. जिसमें शाहरुख खान के कैमियो होने की खबरें हैं.
pic
मेघना
7 मार्च 2024 (Updated: 7 मार्च 2024, 03:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nitesh Tiwari ने पिछले साल Ramayana अनाउंस की थी. अब इसका भयानक बज़ बन चुका है. वजह इसकी स्टारकास्ट है. Ranbir Kapoor, Sai Pallavi के साथ सुपरस्टार Yash का नाम जुड़ने से जनता और उत्साहित हो गई है. अब यश की फीस को लेकर कई सारी खबरें चल रही हैं. बताया जा रहा है कि यश, 'रामायण' के लिए पांच गुना ज़्यादा फीस ले रहे हैं.

KGF और KGF 2 के बाद यश की पॉपुलैरिटी पूरे इंडिया में बढ़ गई है. ये दोनों फिल्में इतनी मैसिव हिट हुईं कि यश ने अपनी फीस भयंकर बढ़ा दी. यश कन्नड़ा इंडस्ट्री के सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हो गए हैं. इसीलिए उन्होंने 'रामायण' में रावण का रोल करने के लिए 400 परसेंट ज़्यादा हाईक मांगी है.

Odishatv.in की रिपोर्ट के मुताबिक यश ने 'रामायण' की तीनों किश्तों के लिए 150 करोड़ रुपए मांगे हैं. मतलब 'रामायण' सीरीज़ की एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए. इस फीस की तुलना यश की पिछली रिलीज़ KGF 2 से करें तो ये करीब पांच गुना ज़्यादा है. यश ने KGF 2 के लिए करीब 30 करोड़ रुपए की फीस ली थी. अब 'रामायण' सीरीज़ के लिए 150 करोड़ रुपए ले रहे हैं.

अगर इन रिपोर्ट्स में सच्चाई है तो फीस के मामले में यश रजनीकांत और प्रभास जैसे स्टार्स की दौड़ में आ चुके हैं. यश की पॉपुलैरिटी को 'रामायण' के मेकर्स भुनाना चाहते हैं. उनकी KGF 2 ने ओवरऑल 1200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. उनकी आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा है. ऐसे में 'रामायण' में उनके रावण वाले रोल को यश कितना जस्टिफाई करेंगे ये देखना होगा.

नितेश तिवारी की 'रामायण' के बजट की बात करें तो इसे रणबीर कपूर के करियर की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है. जिसका बजट करीब 500 करोड़ रुपए होगा. इस फिल्म को परफेक्ट बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. तभी तो देशभर के अलग-अलग हिस्से से इस फिल्म के किरदारों को कास्ट किया जा रहा है.

मेकर्स जल्द ही 'रामायण' को ऑफिशियली अनाउंस भी कर सकते हैं. पिंकविला कि रिपोर्ट के मुताबिक नितेश तिवारी इस साल राम नवमी के मौके पर 'रामायण' अनाउंस करेंगे. तीन पार्ट्स में बनने वाली इस 'रामायण' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट 17 अप्रैल को हो सकती है.

पिछले पांच सालों से 'रामायण' के प्री-प्रोडक्शन और स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है. खासकर इसके विज़ुअल्स को लेकर टीम मेहनत कर रही है. अब समय आ गया है कि सभी की मेहनत को एक साथ लाया जाए और दर्शकों को 'रामायण' का बेहतरीन अनुभव दिया जाए. पिछले दो महीने से एक्टर्स के लुक टेस्ट और प्री-विज़ुलाइज़ेशन पर काम चल रहा है. लीड एक्टर्स की मुंबई और एल.ए. में डिक्शन की ट्रेनिंग चल रही है. अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो 2025 की दिवाली तक ये फिल्म पर्दे पर आ जानी चाहिए.

बीते दिनों खबर आई थी कि 'रामायण' में राजा दशरथ के रोल के लिए अमिताभ बच्चन से बातचीत की जा रही है. कैकयी का रोल लारा दत्ता करने वाली हैं. रावण के रोल में दिखेंगे यश. हनुमान बनेंगे सनी देओल. इसके अलावा विभीषण के रोल में विजय सेतुपति और रकुल प्रीत सिंह के शूर्पणखा के रोल में होने की खबरें भी हैं. हालांकि ये सब सुनी-सुनाई खबरें हैं. मेकर्स ने अब तक फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

वीडियो: नितेश तिवारी की 'रामायण' में राम का रोल निभाएंगे रणबीर, साथ में साई पल्लवी और यश, कब रिलीज होगी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement