करीना कपूर समेत इन बड़ी एक्ट्रेसेस ने भी PM CARES फंड में डोनेशन दिया
कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और सारा अली खान ने भी दान दिया है.

बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वायरस से निपटने में सरकार की आर्थिक मदद कर रहे हैं. अक्षय कुमार, कपिल शर्मा, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा के बाद इस लिस्ट में कुछ और नाम जुड़ गए हैं. करीना कपूर, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और सारा अली खान ने सरकार के फंड में डोनेशन करने का ऐलान किया है.
इन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. करीना कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा,
इस तरह के मुश्किल भरे समय में हमें एकजुट होकर एक-दूसरे की मदद करने की जरूरत है. हम दोनों ने यूनिसेफ, GIVE INDIA और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज (IAHV) को अपना समर्थन देने का वादा किया है. आप में से जो ऐसा कर सकते हैं, हम उनसे भी आग्रह करते हैं. एक-दूसरे के साथ खड़े रहें. जय हिन्द. करीना, सैफ और तैमूर.
सारा अली खान ने PM CARES फंड और महाराष्ट्र सरकार के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में चैरिटी की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,
मैं PM CARES फंड और महाराष्ट्र सरकार के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में दान का वादा करती हूं. मैं सभी से निवेदन करती हूं कि देश के लोगों की मदद में अपनी हिस्सेदारी निभाएं. हर योगदान गिना जाता है और इस बुरे वक्त में केवल एकजुटता ही उम्मीद है.
View this post on Instagram
Time to do a good deed 🙌🏻👌🏻 Stay in and help those in need! Your contributions will protect and feed 💟☮️ I urge you to support, I request, I plead. 🙏🏻🇮🇳 #jaihind #staysafe #IndiaFightsCorona
A post shared by Sara Ali Khan
(@saraalikhan95) on
कटरीना कैफ ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा,
मैं पीएम केयर फंड और महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का वादा करता हूं. ये देखते हुए दिल टूट जाता है कि इस महामारी ने दुनिया में कैसी-कैसी कठिनाइयां और दुख पैदा कर दिए हैं.
View this post on Instagramआलिया भट्ट और कृति सेनन ने भी पीएम केयर फंड और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में डोनेशन दिया है. इसकी जानकारी फैशन फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर दी है. हालांकि इन सेलेब्रिटी ने कितना डोनेशन दिया है, इस बात का खुलासा नहीं किया गया है.
Video : लॉकडाउन में पुलिस के मारपीट वाले वायरल वीडियो पर अनुभव सिन्हा क्या कह रहे हैं?