The Lallantop
Advertisement

'इंडियन 2' की इतनी आलोचना हुई कि मेकर्स को रिलीज़ के बाद फिल्म काटनी पड़ गई!

लोग लिख रहे हैं कि Shankar ने Indian 2 के ज़रिए Kamal Haasan की Indian की लेगेसी बर्बाद कर डाली है.

Advertisement
indian 2 kamal haasan
'इंडियन 2' को तीसरे पार्ट के सेटअप के तौर पर बनाया गया था.
pic
यमन
14 जुलाई 2024 (Updated: 14 जुलाई 2024, 02:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

12 जुलाई को Shankar और Kamal Haasan की फिल्म Indian 2 रिलीज़ हुई. ये साल 1996 में आई Indian का सीक्वल है. हिंदी भाषी जनता इसे Hindustani के नाम से जानती है. पहले पार्ट की तगड़ी फैन फॉलोइंग रही है. जनता की सीक्वल से भी उम्मीद बंधी हुई थी. लेकिन फिल्म की रिलीज़ के बाद उसकी लगातार आलोचना हो रही है. फैन्स लिख रहे हैं कि शंकर ने ‘इंडियन’ की लेगेसी को खराब कर दिया है. ‘इंडियन 2’ तीन घंटे की फिल्म है. अब खबर आ रही है कि इतनी घनघोर आलोचना के बाद मेकर्स ने ‘इंडियन 2’ को काट दिया है. बताया जा रहा है कि फिल्म के तेलुगु वर्ज़न से 20 मिनट की फिल्म हटा दी गई है. 

‘इंडियन 2’ को तेलुगु में ‘भारतीयुडू’ के नाम से रिलीज़ किया गया था. इंडस्ट्री ट्रैकर श्रीधर पिल्लई ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि रिलीज़ के बाद 20 मिनट की फिल्म को काट दिया गया है. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया है. हमने ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow चेक किया. वहां ‘भारतीयुडू’ का रनटाइम तीन घंटे ही दिखा रहा है. ये साफ नहीं है कि ऐसा किसी राज्य के डिस्ट्रिब्यूटर ने किया है. या बाकी जगह भी जल्द होने वाला है. 

बहरहाल ‘इंडियन 2’ सोलो रिलीज़ नहीं थी. अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ भी उसके साथ ही रिलीज़ हुई है. ‘सरफिरा’ को करीब 2.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. वहीं ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘इंडियन 2’ ने पहले दिन 25.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 1.2 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन फिल्म ने देशभर से 16.7 करोड़ रुपये कमाए. कमल हासन की वजह से फिल्म का बज़ सिर्फ तमिल मार्केट में ही बना हुआ है. हिंदी और तेलुगु बेल्ट में फिल्म को खास कलेक्शन दर्ज नहीं कर पा रही है. 

बता दें कि ‘इंडियन 2’ को तीसरे पार्ट के सेटअप के तौर पर बनाया गया है. इस बात से भी बहुत लोग नाराज़ हैं, कि अगले पार्ट के चक्कर में मेकर्स ने तीन घंटे की पूरी फिल्म बना डाली. फिल्म के अंत में दिखाया गया कि पूरा देश कमल हासन के किरदार सेनापति के खिलाफ हो जाता है. वो इस नफरत से ऊपर कैसे उठेगा, यही अगले पार्ट की कहानी है. फिल्म में कमल हासन के साथ सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, एस.जे. सूर्या, गुलशन ग्रोवर, पीयूष मिश्रा और ज़ाकिर हुसैन जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. मेकर्स का प्लान है कि ‘इंडियन 3’ को जनवरी 2025 में रिलीज़ कर दिया जाए.               
 

वीडियो: इंडियन 2 मेंकिग और कमल हासन के बारे में क्या बताया रकुलप्रीत ने?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement