The Lallantop
Advertisement

कमल हासन ने बताया Kalki 2898AD क्यों की?

Kamal Haasan ने कहा Kalki 2898 AD में सुप्रीम यास्किन का रोल निभाया है. जिसकी उम्र करीब 200 साल दिखाई गई है.

Advertisement
kalki 2898 ad kamal haasan
'कल्कि' के प्रोड्यूसर ने बताया है कि फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है.
pic
मेघना
30 जून 2024 (Published: 05:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kalki 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. तीन दिनों में मूवी ने वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ प्लस का बिज़नेस कर लिया है. मूवी में Kamal Haasan को छोटा मगर बहुत ज़रूरी रोल है. इसी लीमिटेड स्क्रीन टाइम पर अब कमल हासन ने बात की है. उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका इतना कम रोल क्यों है.

चेन्नई में हुए एक प्रेस मीट के दौरान कमल हासन ने कहा,

''कल्कि के पहले पार्ट में मैंने बहुत छोटा सा रोल किया था. जो कुछ मिनट का ही था. मेरा रियल पार्ट इस फिल्म में सिर्फ शुरू हुआ है. बाकी सारा काम तो दूसरे पार्ट में होगा. इसीलिए मैंने इस फिल्म को सिर्फ एक फैन की तरह देखा है. मगर इसे देखने के बाद मैं बहुत अचम्भित था.''

कमल ने कहा,

''हम ये साइन्स देख रहे हैं कि इंडियन सिनेमा अब ग्लोबल एंटरटेनमेंट की तरफ बढ़ रहा है. जिसमें 'कल्कि 2898 AD' का काफी बड़ा हाथ रहा है. नाग अश्विन ने बहुत सावधानी से माइथोलॉजी सब्जेक्ट को बिना किसी परेशानी के संभाला. दुनिया में सिर्फ जापान, चीन और ग्रीक माइथोलॉजी है जो इस तरह के स्टोरीटेलिंग के करीब आ सकती है. नाग अश्विन ने बहुत धैर्य के साथ ये फिल्म बनाई है.''

कमल ने आगे कहा,

''अगर मुझसे कोई मेरे किरदार यास्किन की उम्र पूछे तो मैं उससे कहूंगा कि ये दर्शकों के ही ऊपर निर्भर करता है. हो सकता है मेरा किरदार 180 साल का हो. मैंने 'कल्कि 2898 AD' सिर्फ इसके दूसरे पार्ट के लिए साइन की थी. इसके दूसरे पार्ट ने मुझे आकर्षित किया था. पहले पार्ट के लिए मैंने बहुत कम दिनों की शूटिंग की.''

ख़ैर, 'कल्कि 2898 AD' की कमाई की बात करें तो तीसरे दिन सिर्फ इंडिया से 67.1 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. जिसमें तेलुगु से 32.25 करोड़ रुपए, तमिल से 05 करोड़ रुपए, हिंदी से 27 करोड़ रुपए, कन्नड़ा से 0.45 करोड़ रुपए और मलयालम भाषा से 2.4 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. कुल मिलाकर तीन दिनों में 'कल्कि' ने देशभर से 220  करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं वर्ल्ड वाइड ये आंकड़ां 410 करोड़ के आस-पास पहुंच रहा है.

अब 'कल्कि' के प्रोड्यूसर ने बताया है कि फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है. दूसरे पार्ट में कमल हासन के किरदार यास्किन के मिशन को और एक्सप्लेन करके दिखाया जाएगा. मेकर्स ने बताया है कि इस सीक्वल का 60 परसेंट हिस्सा पूरा कर लिया गया है. मगर अभी बहुत काम बाकी है. नाग अश्विन ने कहा था कि तीन साल बाद 'कल्कि' के दूसरे पार्ट को रिलीज़ किया जाएगा. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.

वीडियो: 'कल्कि' से पहले मायथोलॉजी पर बनी इन 10 फिल्मों ने सिनेमाघरों को मंदिर बना दिया, जरूर देखनी चाहिए

Advertisement