The Lallantop
Advertisement

'जॉली LLB 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की होगी जबदस्त टक्कर, जानिए कब शुरू होगा शूट

जॉली LLB में अरशद वारसी और जॉली LLB 2 में अक्षय कुमार ने लीड रोल किया था. तीसरे पार्ट में दोनों एक दूसरे से भिड़ते आएंगे नज़र.

Advertisement
Akshay Kumar, Arshad Warsi, JOLLY LLB 3
फिल्म 'जॉली एलएलबी' और 'जॉली एलएलबी 2' में अरशद वारसी और अक्षय कुमार
pic
अविनाश सिंह पाल
3 जनवरी 2024 (Published: 07:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jolly LLB 3 आ रही है. इसमें फ्रैंचाइज़ की पहली और दूसरी किश्तों के लीड एक्टर्स Akshay Kumar और Arshad Warsi साथ आ रहे हैं. इस फिल्म को फिलहाल Jolly vs Jolly बुलाया जा रहा है. नाम फाइनल नहीं है. नया अपडेट ये है कि फाइनली फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल गर्मियों से 'जॉली एलएलबी 3' का शूट शुरू हो जाएगा. इस बार हमें अक्षय और अरशद एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ते नज़र आएंगे.  

इस फिल्म की कहानी भी फ्रैंचाइज़ की पिछली दो फिल्मों की तरह भारतीय न्याय व्यवस्था से ही जुड़ी होगी. अक्षय और अरशद, दोनोें ही अपनी तगड़ी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में डायरेक्टर सुभाष कपूर ने एक ऐसी स्क्रिप्ट तैयार की है, जो इन दोनों एक्टर्स की इस काबिलियत को एक्सप्लोर करेगी. फिल्म के लिए रेकी और लोकेशंस ढूंढने का काम शुरू हो चुका है. क्योंकि इस बार फिल्म को सेट की बजाय रियल लोकेशंस पर शूट करने की तैयारी है. मेकर्स फिल्म का बड़ा हिस्सा जयपुर में शूट करना चाहते हैं. 

अक्षय और अरशद के अलावा सौरभ शुक्ला भी ‘जॉली एलएलबी 3’ का हिस्सा होंगे. क्योंकि उन्हें भी इस फ्रैंचाइज़ के चेहरे के तौर पर देखा जाता है. उनका चश्मा निकालकर आंखें मींचने वाला सीन सालों बाद भी मीम के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. वो फिल्म में अपनी जज वाली भूमिका को आगे बढ़ाएंगे. सौरभ शुक्ला के इन सीन्स की कहानी आप नीचे जान सकते हैं-

2013 में आई ‘जॉली LLB’ में अरशद वारसी ने जगदीश त्यागी नाम के वकील का रोल किया था. जिसे लोग 'जॉली' नाम से पुकारते थे. वहीं 2017 में आई ‘जॉली LLB 2’ में अक्षय कुमार ने जगदीश्वर मिश्रा नाम के वकील का रोल किया था, जिसका पुकार नाम भी 'जॉली' ही था. इस बार दोनों जॉली एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. पिंकविला की उसी रिपोर्ट में बताया गया कि ‘जॉली LLB 3’ की शूटिंग 2024 के मिड में शुरू होगी. अक्षय उससे पहले ‘वेलकम टु द जंगल’ की शूटिंग खत्म करेंगे. इसके अलावा वो मार्च से जुलाई के बीच एक और बड़ी फिल्म शूट करने वाले हैं. इन दो फिल्मों से फारिग होकर वो अरशद के साथ ‘जॉली LLB 3’ चालू करेंगे. 

इस फिल्म में लीड रोल करने के अलावा अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ‘जॉली LLB 3’ को डिज़्नी के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेगी. अपनी इस कंपनी के तहत अक्षय 25 फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. जिनमें से 15 सफल रही हैं. ख़ैर, ‘जॉली LLB 3’ को 2025 की शुरुआत में रिलीज़ किया जा सकता है. हालांकि ऐसा होने की संभावना कम ही है. क्योंकि साल में चार-चार फिल्में रिलीज़ करने वाले अक्षय कुमार ने अपनी हर फिल्म के बीच 6 महीने का ब्रेक रखने का फैसला किया है. अब देखते हैं कि उनका ये नियम कब तक बना रह पाता है. क्योंकि उनके खाते में बहुत सारी फिल्में हैं. 

अक्षय, सी.शंकरन नायर की बायोपिक कर रहे हैं. फिर ‘सोरारई पोट्रू’ की हिंदी रीमेक है. इसके बाद उनकी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की बारी आएगी. वो ‘स्कायफोर्स’ नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो ‘वेलकम टु द जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ में भी काम करने वाले हैं.  

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement