The Lallantop
Advertisement

फैन्स ने 'जवान' के लिए फिल्मी स्टाइल में पूरा थिएटर बुक कर डाला

SRK का एक और फैन क्लब इंडिया के 300 शहरों में मल्टीपल शोज़ ऑर्गनाइज़ करने जा रहा है.

Advertisement
shahrukh-khan-jawan-booking
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का क्रेज जबर है.
pic
अनुभव बाजपेयी
3 सितंबर 2023 (Updated: 3 सितंबर 2023, 11:21 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jawan की रिलीज में सिर्फ चंद दिन ही बचे हुए हैं. ऐसे में Shahrukh फैन्स में खूब जोश है. वे 'जवान' हिट कराने के लिए क्या न कर बैठें! 'पठान' के समय भी SRK फैन्स ने खूब जोर लगाया था. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. कुछ दिन पहले खबर आई थी, SRK यूनिवर्स फैन क्लब  पहले दिन 300 शहरों में ‘जवान’ की स्क्रीनिंग का जुगाड़ कर रहा है. बहरहाल, इस पर आगे बात करेंगे. अभी एक नई खबर आई है, इसमें शाहरुख के एक फैन क्लब ने बाकयदा फ़िल्मी स्टाइल में 'जवान' के लिए पूरा थिएटर ही बुक कर लिया है.

SRK के कई फैन क्लब हैं. उन्हीं में से एक है नागपुर का, द क्लब SRK. चूंकि 'जवान' की कहानी एक ऐसे ग्रुप की है, जिसमें ढेर साड़ी लड़कियां हैं और उनके चीफ हैं शाहरुख खान. ये लोग ही मेट्रो हाईजैक करते हैं. अब ट्रेलर आ गया है, तो ये बात किसी से छिपी नहीं है. अगर आपने सबसे पहले वाला ट्रेलर देखा होगा. उसमें आपको प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा समेत ट्रेन में कई ऐक्ट्रेसेज बंदूक के साथ खड़ी दिख  रही होंगीं. वो शाहरुख से कहती हैं: रेडी चीफ. कुछ इसी अंदाज़ में द क्लब SRK नागपुर ने Cinepolish में पूरा ऑडी ही बुक कर लिया. क्लब SRK ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है. इसमें कुछ लड़कियां एक सूटकेस लेकर घुसतीं हैं और कहती हैं कि ‘जवान’ के शो के लिए फुल ऑडी बुक करना है.' ऑडी बुक होता है. स्टाइल से लड़कियां कैमरे की ओर घूमती हैं, शाहरुख की आवाज़ आती है, ‘गुड टू गो गर्ल्स.’ लड़कियां कहती हैं, ‘रेडी चीफ.’ इस पूरे वीडियो में 'जवान' का थीम म्यूजिक भी बजता रहता है. फैन पेज ने X पर ये वीडियो डालते हुए लिखा है:

'जवान' के टिकट का हो गया. हम 'जवान' की महिला सेंट्रिक थीम में पूरा ऑडिटोरियम बुक करके बहुत खुश हैं. हमारी लड़कियां चीफ के ऑर्डर्स फॉलो कर रही हैं.

शाहरुख का एक और फैन क्लब है SRK यूनिवर्स. इन्होंने भी 'जवान' के लिए तगड़ी तैयारी की है. क्लब के को-फाउंडर यश पर्यानी ने बताया था,

SRK यूनिवर्स इंडिया के 300 शहरों में मल्टीपल शोज़ ऑर्गनाइज़ करने जा रहा है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि 85,000 शाहरुख खान के फैन्स पहले दिन इसमें हिस्सा लेंगे.

ये पहला मौका नहीं है जब SRK यूनिवर्स ने शाहरुख की किसी फिल्म के लिए बड़ी प्लैनिंग की हो. 2023 में आई ‘पठान’ के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ था. तब फैन क्लब ने 200 शहरों में फिल्म दिखाने का बीड़ा उठाया. इस इवेंट के लिए करीब 50,000 लोग साथ आए थे. अब ‘जवान’ के लिए स्केल बड़ा हो गया है. इंडिया में पहले दिन ये लोग 300 शहरों में ‘जवान’ दिखाने वाले हैं.

वीडियो: जवान प्री रिलीज ईवेंट में शाहरुख खान और कमल हासन ने एक-दूसरे के लिए क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement