The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan fan club SRK Universe to screen Jawan in 300 Cities on First Day

'जवान' के लिए फैन क्लब की ग्रांड प्लैनिंग! 300 शहरों में 85,000 लोगों को दिखाएंगे फिल्म

'पठान' के लिए 50,000 लोगों को फिल्म दिखाई गई थी, 'जवान' में स्केल और भी ऊंचा हो गया.

Advertisement
jawan advance booking srk universe shah rukh khan
एडवांस बुकिंग खुली और दो घंटे में 50,000 टिकट बुक हो गईं.
pic
यमन
1 सितंबर 2023 (Updated: 1 सितंबर 2023, 02:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

01 सितंबर से Jawan की एडवांस बुकिंग वाली खिड़की खुल चुकी है. सुबह छह बजे से लेकर देर रात तक के शोज़ हैं. ‘जवान’ को लेकर मच रहे पूरे हल्ले के बीच शाहरुख के फैन्स भी कुछ व्यवस्था कर रहे हैं. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक SRK यूनिवर्स नाम का फैन क्लब ‘जवान’ के पहले दिन 300 शहरों में स्क्रीनिंग का जुगाड़ कर रहा है. क्लब के को-फाउंडर यश पर्यानी ने बताया, 

SRK यूनिवर्स इंडिया के 300 शहरों में मल्टीपल शोज़ ऑर्गनाइज़ करने जा रहा है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि 85,000 शाहरुख खान के फैन्स पहले दिन इसमें हिस्सा लेंगे. 

ये पहला मौका नहीं है जब SRK यूनिवर्स ने शाहरुख की किसी फिल्म के लिए बड़ी प्लैनिंग की हो. 2023 में आई ‘पठान’ के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ था. तब फैन क्लब ने 200 शहरों में फिल्म दिखाने का बीड़ा उठाया. इस इवेंट के लिए करीब 50,000 लोग साथ आए थे. अब ‘जवान’ के लिए स्केल बड़ा हो गया है. इंडिया में पहले दिन ये लोग 300 शहरों में ‘जवान’ दिखाने वाले हैं. प्लान सिर्फ इंडिया तक सीमित नहीं. इंटरनेशनल जाने का सीन भी है. यश ने बताया,

हम इंटरनेशनल मार्केट में भी फैन स्क्रीनिंग होस्ट करने वाले हैं. करीब 60 देशों में शोज़ रखे जाएंगे. हम क्रिसमस पर ‘डंकी’ की रिलीज़ के दौरान SRK परिवार को बढ़ाने की कोशिश करेंगे. 

अक्सर इस किस्म की मार्केटिंग साउथ इंडस्ट्री में देखने को मिलती है. वहां फैन्स सुपरस्टार्स को किसी राजा की तरह सेलिब्रेट करते हैं. रिलीज़ के दिन त्योहार नुमा माहौल बना दिया जाता है. बाइक पर रैली वगैरह निकलती हैं. SRK यूनिवर्स वालों का कहना है कि वो ‘जवान’ के लिए साउथ जैसा ही कुछ करने वाले हैं. उन्होंने फिल्म के डिजिटल प्रमोशन के लिए इंस्टाग्राम फिल्टर बनाए हैं. जहां लोग खुद की ‘जवान’ के गंजे लुक में वीडियो बना सकते हैं. फिल्म से जुड़े स्टिकर, GIF आदि बना सकते हैं. 

उन्होंने बताया कि वो ‘जवान’ के प्रीव्यू की भी स्क्रीनिंग रख चुके हैं. साथ ही एडवांस बुकिंग के लिए भी कोई बड़ा इवेंट रखने वाले हैं. ये इवेंट क्या होगा, इसे लेकर उन्होंने कोई डिटेल नहीं दी. बाकी बता दें कि 01 सितंबर की सुबह 10 बजे से ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. खुल तो ये खिड़की रात 12 बजे ही गई थी. लेकिन तब तक सभी सिनेमाघरों के ऑप्शन नहीं दिखा रहा था. एडवांस बुकिंग की खिड़की खुलते ही जनता ताबड़तोड़ टूट पड़ी है. बुकिंग खुलने के ढाई घंटे के भीतर करीब 50,000 टिकट बुक हो चुके थे. और ये सिर्फ PVR, INOX और सिनेपोलिस का आंकड़ा है. 

बताया जा रहा है कि अगर इसी स्पीड पर बुकिंग होती रही, तो 07 सितंबर के लिए 1.2 लाख टिकट बुक हो चुके होंगे. ‘जवान’ के लिए मेकर्स सिर्फ रेगुलर शोज़ नहीं रख रहे. मुंबई के गेटी गैलक्सी में सुबह छह बजे के शो हैं. हमारी सिनेमा टीम भी 07 सितंबर को सुबह 07:40 का शो देखने पहुंचेगी. ये प्लग इन इसलिए क्योंकि उसके बाद हम यूट्यूब और फेसबुक चैनल पर लाइव जाएंगे. ‘जवान’ के इर्द-गिर्द खुलकर बात होगी, आप सभी को जुड़ने का न्योता है.                    

वीडियो: जवान म्यूज़िक लॉन्च इवेंट पर शाहरुख खान ने बताया योगी बाबू को देखकर थिएटर्स में चीखने लगे लोग

Advertisement