The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Janhvi Kapoor says her father Boney Kapoor is not that rich to pay producers for her casting

'मेरे पापा इतने अमीर नहीं हैं कि पैसे देकर मुझे फिल्में दिलाएं'- जाह्नवी कपूर

''इस इंडस्ट्री में कोई इतना बड़ा दिलवाला नहीं है, जो खुद आर्थिक नुकसान झेलकर किसी स्टार किड को लॉन्च करे.''

Advertisement
jahnvi kapoor, boney kapoor, nepotism
फिल्म 'गुड लक जेरी' के एक सीन में जाह्नवी कपूर. दूसरी तरफ जाह्नवी का हाथ चूमते उनके पिता बोनी कपूर.
pic
श्वेतांक
23 अक्तूबर 2022 (Updated: 25 अक्तूबर 2022, 11:37 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 फिल्म इंडस्ट्री पर नेपोटिज़्म यानी भाई-भतीजावाद फैलाने के आरोप लगते रहते हैं. तकरीबन हर स्टार किड को पर ये तोहमत लगाया जाता है. कई बार ये भी आरोप लगते हैं कि बड़ा एक्टर या प्रोड्यूसर अपने बच्चों को फिल्मों में लॉन्च करने के लिए पैसे खर्च करता है. अब जाह्नवी कपूर ने इस बारे में बात की है. जाह्नवी का कहना है कि उनके पापा के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वो फिल्ममेकर्स को देकर उन्हें काम दिलाएं.  

जाह्नवी कपूर आने वाले दिनों में 'मिली' नाम की फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. 'मिली' मलयालम फिल्म 'हेलेन' की हिंदी रीमेक है. इसे उनके पिता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने नेपोटिज़्म और पैसे देकर फिल्मों में काम करने पर बात की है. जाह्नवी का कहना है कि हो सकता है उन्हें पहली फिल्म इसलिए मिली हो क्योंकि वो श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं. मगर आगे उन्हें जो काम मिला और मिल रहा है, उसका उनके माता-पिता से कोई लेना-देना नहीं है. वो इसे अपने टैलेंट के बूते पाया हुआ काम मानती हैं.

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा-

''जिस तरह के मौके मुझे मिल रहे हैं, उस आधार पर मुझे कुछ चीज़ें समझ आई हैं. हो सकता है मेरी पहली फिल्म को लेकर लोगों में कुतूहल रहा हो. क्योंकि मैं श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हूं. शायद मेरी दूसरी फिल्म को लेकर भी लोगों में इसी तरह का भाव रहा हो. मगर उसके बाद आई फिल्मों के बारे में क्या? लोगों ने मुझे देख लिया है. अब मुझसे जुड़ा कौन सा कौतुक बचा है, जिसकी वजह से मुझे फिल्में मिल रही हैं?
 
अगर मुझे अब भी काम मिल रहा है, इसका मतलब वो मेरी मेरिट की बदौलत मिल रहा है. लोगों को लगता है कि मैं उनकी फिल्म में कुछ जोड़ सकती हूं. ऐसा नहीं है कि मैं लोगों को पैसे दे रही हूं, ताकि वो मुझे अपनी फिल्म में ले लें. मैं उतनी अमीर नहीं हूं, न ही मेरे पापा के पास उतने पैसे हैं. इस इंडस्ट्री कोई इतना बड़ा दिलवाला नहीं है, जो खुद आर्थिक नुकसान झेलकर किसी स्टार किड को लॉन्च करे.''  

पिछले दिनों 'मिली' के ट्रेलर लॉन्च पर एक रिपोर्टर ने जाह्नवी कपूर की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से कर दी. ये बात बोनी को ठीक नहीं लगी. उन्होंने लोगों से कहा- Don't compare my baby to her mother. उन्होंने इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा-

''श्रीदेवी को नॉर्थ इंडिया की जनता ने तब देखा, जब वो साउथ में 150-200 फिल्में कर चुकी थीं. इससे उन्हें अपने किरदारों को समझने में मदद मिली. मेरी बेबी (जाह्नवी) ने तो अपनी जर्नी बस शुरू की है. उसके काम की तुलना उसकी मां के साथ मत करिए.''

खैर, 'मिली' को मतुकुट्टी ज़ेवियर (Mathukutty Xavier) ने डायरेक्ट किया था. ओरिजिनल मलयालम फिल्म 'हेलेन' को भी ज़ेवियर ने ही डायरेक्ट किया था. सर्वाइवल ड्रामा 'मिली' 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. 

वीडियो देखें: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने सुनाये धड़क के किस्से

Advertisement