The Lallantop
Advertisement

'हेरा फेरी 3' से निकाले जा सकते हैं फरहाद सामजी

KBKJ की रिलीज़ के बाद फरहाद सामजी को 'हेरा फेरी 3' से निकालने पर विचार हो रहा है. जल्द लिया जाएगा फाइनल डिसीजन.

Advertisement
hera pheri 3, farhad samji, akshay kumar,
'हेरा फेरी' के एक सीन में अक्षय कुमार. दूसरी तरफ KBKJ की शूटिंग के दौरान फरहाद सामजी.
pic
श्वेतांक
25 अप्रैल 2023 (Updated: 25 अप्रैल 2023, 01:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Farhad Samji की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. उन्हें Hera Pheri 3 के डायरेक्शन से हटाया जा सकता है. अभी मेकर्स इस बारे में विचार कर रहे हैं. फरहाद सामजी को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी नकारात्मक राय कायम हो गई है. पहले उनकी Bachchhan Paandey नहीं चली. फिर उन्होंने Pop-Kaun नाम की सीरीज़ बनाई. उसकी भी आलोचना हुई. अब उनकी Salman Khan स्टारर Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan आई है. ये फिल्म न उम्मीद के मुताबिक बंपर कमाई कर पा रही है, न क्रिटिक्स ने इस फिल्म को पसंद किया. इसलिए 'हेरा फेरी 3' के मेकर्स फरहाद सामजी को प्रोजेक्ट से अलग करने की सोच रहे हैं. मगर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है.

बॉलीवुड हंगामा में सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट छापी. इसमें बताया गया कि फरहाद सामजी को लेकर जो नेगेटिविटी है, वैसी किसी डायरेक्टर को लेकर कभी देखने को नहीं मिली. उन्हें 'हेरा फेरी 3' से हटाने के लिए ट्विटर पर फैंस ने ट्रेंड चलाया. हालांकि मेकर्स को लगता है कि ये पूरी तरह से जस्टिफाइड नहीं है. हालांकि 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर जिस तरह का रेस्पॉन्स आ रहा है, उस चीज़ ने 'हेरा फेरी 3' के मेकर्स को पसोपेश में डाल दिया है. उन्हें लग रहा है कि जिस फिल्म को देखने के लिए पब्लिक इतनी बेसब्र है, फरहाद उसके साथ न्याय कर पाएंगे या नहीं. प्लस जो डिस्ट्रिब्यूटर और स्टूडियो 'हेरा फेरी 3' के साथ जुड़ना चाहते हैं, उन्होंने भी फरहाद सामजी को लेकर अपनी चिंताएं ज़ाहिर की हैं.

hera pheri 3
‘हेरा फेरी 3’ के प्रोमो शूट से ये फोटो आई थी. बताया गया कि इस वीडियो के साथ फिल्म अनाउंस की जाएगी. मगर अब तक कुछ नहीं हुआ.

हालांकि इंडस्ट्री सूत्रों का मानना इससे थोड़ा अलग है. फरहाद ऐसे डायरेक्टर के तौर पर देखे जाते हैं, जो फिल्मों की भव्यता और स्केल को हैंडल करना जानते हैं. उन्हें स्क्रिप्ट और डायलॉग्स को बेहतर करने पर काम करना होगा. अगर इसको मैनेज कर लिया जाए, तो फरहाद ठीक काम कर सकते हैं.  मेकर्स ने इस बारे में कुछ फाइनल डिसीजन नहीं लिया है. वो लगातार इस मसले पर विचार कर रहे हैं. अगले कुछ हफ्तों में इस मैटर पर फैसला लिया जाएगा. 

बॉलीवुड हंगामा के साथ हालिया इंटरव्यू में फरहाद सामजी से इस बारे में बात की गई थी. उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया पर Remove Farhad Samji From Hera Pheri ट्रेंड किया गया. इस पर फरहाद ने कहा था कि अभी फिल्म अनाउंस भी नहीं हुई है. उन्होंने अपने ट्रैक रिकॉर्ड पर बात करते हुए कहा था कि जहां तक रिटर्न ऑफ इनवेस्टमेंट (ROI) का सवाल है, तो वो सफल फिल्ममेकर हैं. उन्होंने 'हाउसफुल 4' से अक्षय कुमार को उनकी सबसे बड़ी हिट पिक्चर दी. उन्होंने 'भूल भुलैया 2' लिखी, जो कि ब्लॉकबस्टर रही. 

farhad samji, akshay kumar,
‘हाउसफुल 4’ की मेकिंग के दौरान प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार के साथ फरहाद सामजी (सबसे दाएं).

खैर, ये तो तब की बात है, जब फिल्म बननी शुरू होगी. 'हेरा फेरी 3' के पचड़े ही खत्म नहीं हो रहे. पहले इरोज़ इंटरनेशनल ने पब्लिक नोटिस इशू कर दिया. उन्होंने कहा कि फिरोज़ नाडियाडवाला ये फिल्म नहीं बना सकते. क्योंकि फिल्म के राइट्स उनके पास हैं. फिरोज़ उन्हें 60 करोड़ रुपए चुका पाने के बाद ही ये फिल्म बना और रिलीज़ कर पाएंगे. उसके बाद टी-सीरीज़ ने नोटिस जारी कर दिया. उनका कहना था कि फिल्म के सभी गाने के ऑडियो-विज़ुअल राइट्स उनके पास हैं. अब देखते हैं इस पिक्चर का क्या होता है. 

वीडियो: हेरा फेरी 3: अनीस बाज़मी ने बताया कि स्क्रिप्ट नहीं होने की वजह से अक्षय कुमार ने छोड़ी थी ये फिल्म

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement