The Lallantop
Advertisement

गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक से झगड़े की असली वजह बताई, कहा- माफी मांगो

The Great Indian Kapil Show में पहुंचे Govinda ने Krushna Abhishek को सुनाते हुए क्या कहा?

Advertisement
Govinda Krushna abhishek
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच 7 साल से कोल्ड वॉर छिड़ी हुई है.
pic
मेघना
1 दिसंबर 2024 (Published: 04:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Govinda और कॉमेडियन Krushna Abhishek के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं थे. कृष्णा हमेशा अपने मामा के साथ रिश्ते पर बातें भी करते रहते हैं. अब रिसेंटली गोविंदा Kapil Sharma के शो पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने ना सिर्फ कृष्णा से मुलाकात की. बल्कि अपने और कृष्णा के बीच पिछले सात सालों से हो रहे झगड़े की असली वजह भी बता दी.

गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी कृष्णा और उनकी वाइफ कश्मीरा शाह से नहीं बनती. उन्होंने ये भी कहा था कि कृष्णा और कश्मीरा की ही वजह से वो कपिल के शो को भी नहीं करना चाहती थीं. अब हाल ही में गोविंदा The Great Indian Kapil Show में पहुंचे थे. जहां उन्होंने कृष्णा और सुनीता अहूजा के बीच के रिश्ते पर भी बात की.

इसी एपिसोड में गोविंदा ने कहा,

ये हंसी की बात है कि जिसकी वजह से हमारे बीच झगड़ा हुआ, मैं सच कह ही देता हूं, एक दिन मैं बहुत गुस्से में था. मैंने पूछा, ऐसे डायलॉग्स कौन लिखता है. मेरी वाइफ सुनिता ने कहा, पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा ही करती है. कृष्णा को कुछ मत कहिए. वो पैसे बना रहा है उसे उसका काम करने दीजिए. किसी के लिए कुछ गलत मत कीजिए. तो मैं तो बस इतना ही कहूंगा कि तुम उससे जाकर माफी मांगो, वो तुम्हें बहुत प्यार करती है.

इस पर कृष्णा ने कहा,

हां, मैं भी उनसे बहुत प्यार करता हूं. अगर ऐसी कोई बात मन में है तो मैं माफी मांगता हूं. मुझे माफ कर दीजिए. आई लव यू.

दरअसल गोविंदा ने इशारे-इशारे में कश्मीरा शाह का नाम लिया है. दोनों के बीच साल 2018 से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे. जब कश्मीरा ने एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा कि लोग पैसों के लिए नाचते हैं. इसी पोस्ट के बाद से कहा जाने लगा कि गोविंदा और सुनीता ने कृष्णा और कश्मीरा से दूरी बना ली.

ख़ैर, कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे गोविंदा ने ये बात तब बताई जब कृष्णा ने कहा कि उनके 07 साल का वनवास खत्म हुआ. कृष्णा ने कहा था,

पहली बाद मैं अपने कैरेक्टर को भूलकर कुछ कहना चाहता हूं. आज मेरे लिए बहुत खास दिन है. एक यादगार दिन. मेरे सात साल का वनवास आज खत्म हुआ और फाइनली मैंने मामा के साथ स्टेज शेयर किया है. मेरे लिए ये बेस्ट मोमेंट है. बाकी सब भी इसी मोमेंट का इंतज़ार कर रहे थे.

कृष्णा की इस बात पर गोविंदा ने कहा,

मैं भी बस यही कहना चाहता हूं कि मेरे घर में मेरी मां के बाद, मेरी बड़ी बहन मेरी मां जैसी है. कृष्णा उसी मां का बेटा है. मेरा मानना है कि मैं बहुत लकी हूं जो मैं सभी के साथ हूं. मेरी तरफ से तुम्हारे लिए कोई वनवास नहीं था. ये दुर्भाग्य था, हो जाता है और ऊपर वाला जो करता है कभी किसी के साथ गलत नहीं करता.

अब इस एपिसोड पर या कृष्णा से अपने रिश्ते पर सुनिता आहूजा ने अभी कोई बात नहीं कही है. वैसे गोविंदा के अलावा चंकी पांडे और शक्ति कपूर भी कपिल के शो पर पहुंचे थे. जहां उन लोगों ने अपने करियर और अपनी फिल्मी जर्नी पर बातें कीं. 
 

वीडियो: 'हीरो के इर्द-गिर्द जो चमचे होते हैं...', डेविड धवन के साथ गोविंदा के झगड़े पर बोलीं पत्नी सुनीता

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement