The Lallantop
Advertisement

'Fighter' में ऋतिक-दीपिका ने किया Kiss, एयर फोर्स अफसर ने नोटिस भेज दिया, क्या मांग की है?

Fighter Controversy: 'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को Air Force की Uniform पहनकर एक-दूसरे को Kiss करते हुए दिखाया गया है. इस पर इंडियन एयर फोर्स के एक विंग कमांडर को आपत्ति है. लीगल नोटिस में क्या-क्या लिखा है?

Advertisement
Fighter IAF Officer Objects To Hrithik Roshan-Deepika Padukones Kissing Scene
विंग कमांडर को इस सीन पर आपत्ति है | फोटो: इंडिया टुडे
pic
अभय शर्मा
6 फ़रवरी 2024 (Updated: 6 फ़रवरी 2024, 04:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' एक विवाद में फंसती नजर आ रही है. विवाद फिल्म के एक सीन को लेकर हुआ है, जिसमें ऋतिक और दीपिका एयर फोर्स की यूनिफॉर्म पहनकर Kiss करते नजर आ रहे हैं. इस सीन पर इंडियन एयर फोर्स के ही एक अफसर ने सवाल उठाया है. इस अफसर का नाम है व‍िंग कमांडर सौम्यदीप दास. दास ने सीन पर आपत्ति जताते हुए फिल्म से जुड़े लोगों को कानूनी नोट‍िस भेजा है (Fighter gets legal notice over Hrithik-Deepika kissing scene).

नोटिस में क्या लिखा है?

इंडिया टुडे से जुड़ीं विद्या की एक रिपोर्ट के मुताबिक असम में तैनात विंग कमांडर सौम्यदीप दास का मानना है कि एयर फोर्स की यूनिफॉर्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को किसिंग सीन नहीं करना चाहिए था, उनके ऐसा करने से भारतीय वायुसेना का अपमान हुआ है.

नोटिस में आगे लिखा है,

वायुसेना की यूनिफॉर्म सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं है, ये हमारे देश की रक्षा के लिए त्याग, अनुशासन और अटूट समर्पण की निशानी है. इस किसिंग सीन में एक्टर्स को इंडियन एयर फोर्स के सदस्य के रूप में दिखाया गया है. इस पवित्र प्रतीक का इस्तेमाल फिल्म में रोमांटिक एंगल दिखाने के लिए करना गलत है. ये हमारे देश की सेवा में अनगिनत जवानों द्वारा किए गए बलिदान की गरिमा के स्तर को कम करता है.

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोटिस में ये भी लिखा है कि एयर फोर्स के जवानों से अनुशासन और मर्यादा की उम्मीद की जाती है. लेकिन, फिल्म का ये सीन उन्हें अपनी यूनिफॉर्म और ड्यूटी के प्रति गैर-जिम्मेदार और उसका सम्मान न करने जैसा दिखाता है. विंग कमांडर सौम्यदीप दास ने 'फाइटर' के मेकर्स से इस सीन को हटाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मेकर्स को एयर फोर्स और उसके जवानों से दुनिया के सामने माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:- Fighter के विलेन क्यों बोले- “कमाई देखकर शॉक्ड हूं”

बता दें कि 'फाइटर' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं. फिल्म दो पायलटों ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के इर्द-गिर्द घूमती है. इन दोनों को जम्मू-कश्मीर में तैनात दिखाया गया है. फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद से अब तक ये दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक इसकी कमाई 180 करोड़ रुपये के आसपास है.

वीडियो: 'फाइटर' की कमाई में क्यों आई गिरावट? डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताई वजह

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement