वात्स्यायन के 'काम सूत्र' पर बनने जा रही है ये भारतीय एडल्ट वेब सीरीज
क्विक 5 बातों में जानिए इस सीरीज के बारे में सबकुछ.
Advertisement

डायरेक्टर मीरा नायर की 1996 में आई फिल्म "काम सूत्राः अ टेल ऑफ लव" का एक दृश्य. अब तक इस प्राचीन ग्रंथ पर सबसे लोकप्रिय फिल्म यही बनी है.
फिल्म को पहले पोस्टर आए थे वो यौन क्रियाओं की आकृतियों को मिलाकर बनाए गए थे. अपने कंटेंट की वजह से इस फिल्म को सेंसर बोर्ड के सामने दिक्कत आ सकती है. बहुत संभव है कि एकता को ये फिल्म ऑनलाइन ही रिलीज करनी पड़े.

2. संसार के पहले कामशास्त्र 'कामसूत्र' पर ये वेब सीरीज आधारित होगी जिसे महर्षि वात्स्यायन ने प्राचीन काल में लिखा था. उसके बाद से हर सदी में ये यौन संहिता बहुत लोकप्रिय रही है. एकता बहुत पहले से कामसूत्र को सिने परदे पर लाना चाहती थीं, अब ऐसा कर पा रही हैं.
3. इस सीरीज की कहानी 13वीं सदी में स्थित होगी. राजस्थान में. एक रिपोर्ट के मुताबिक राजा-महाराजाओं के समय में होने वाली 'गोली' कम्युनिटी की कुछ औरतें इसके केंद्र में होंगी. तब गोली उन्हें कहा जाता था जो राजा-महाराजाओं की उप-पत्नी की तरह होती थीं जो उनके यौन सुख को पूरा करती थीं.

मीरा नायर की फिल्म "कामसूत्र" का एक दृश्य जो उस समय-काल की एक झलक देगा.
4. एकता कपूर अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'ऑल्ट बालाजी' पर इसे रिलीज करेंगी. वेब सीरीज है और जैसी इसकी कहानी है इसके हिसाब से इस कंटेंट में काफी न्यूडिटी हो सकती है. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' और 'मार्को पोलो' जैसे पीरियड ड्रामाज़ में तमाम पोलिटिकल समीकरणों और वॉर दृश्यों के अलावा जो प्रमुख चीज होती है वो है किरदारों के यौन दृश्यों को सहज रूप से रखा जाना. वेब या टीवी सीरीज के लोकप्रिय होने की एक प्रमुख वजह ही यही है कि इनमें कोई सेंसर नहीं होता. डायरेक्टर जो चाहे दिखा सकता है. इस वेब सीरीज में भी महल, राजा, रानियां, उप-पत्नियां, वेश्याएं, सेक्स, युद्ध, राजनीति और बहुत सारा ड्रामा हो सकता है.
5. अभी इस सीरीज की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है. एकता कपूर इस प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त डायरेक्टर भी ढूंढ़ रही हैं. उसके बाद कलाकारों की कास्टिंग होगी.
Also Read:सलमान के 22 विवादित बयानः जो आपके दिमाग़ के परखच्चे उड़ा देंगे!
फिल्म रिव्यूः एस दुर्गा
प्यार के देवता यश चोपड़ा ने क्यों कहा था: 'जो लव नहीं करते वो मर जाएं!'
अजय देवगन के 38 मनोरंजक किस्सेः कैसे वो पैदा होने से पहले ही हीरो बन चुके थे!
इम्तियाज अली की नई फिल्मः हम किसी से भी सेक्स/प्रेम क्यों नहीं कर सकते?
पॉर्न फिल्मों के वो 8 सीन जो आपको नहीं दिखाए जाते हैं