The Lallantop
Advertisement

'डंकी' एक्टर देवेन भोजानी ने कहा, मैंने सुना था शाहरुख खान घमंडी हैं

Deven Bhojani ने ये भी बताया कि उन्होंने सुना था कि शाहरुख खान ने Amitabh Bachchan और Dilip Kumar को भला-बुरा कहा. उनमें बहुत एटिट्यूड है.

Advertisement
Shahrukh Khan
शाहरुख खान ने देवेन के साथ डंकी में काम किया और वो उनके साथ 'माया मेमसाहब' में भी नज़र आए थे.
pic
मेघना
19 जून 2024 (Updated: 19 जून 2024, 05:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Deven Bhojani. एक्टर और डायरेक्टर हैं. देवेन ने Shahrukh Khan, Salman Khan, Aamir Khan जैसे इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. रिसेंटली देवन ने शाहरुख के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे वो शाहरुख को घमंडी समझ रहे थे. मगर उनसे मिलने के बाद सारी गलतफहमियां दूर हो गईं.

लक्ष्य माहेश्वरी को दिए इंटरव्यू में देवेन ने अपने फिल्मी और टीवी करियर पर बात की. अपने फेमस किरदारों पर बात की. साथ ही कई सितारों के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस भी बताया. देवेन बोले,

''ये बात है 'जो जीता वही सिकंदर' के जस्ट बाद की. मुझे पर्दे पर शाहरुख खान के दोस्त के तौर पर कास्ट किया गया था. मैंने उनके बारे में पहले सुना था. मैंने सुना था कि वो नए हैं और उनके अंदर थोड़ा एटीट्यूड है. मैंने ये भी सुना था कि उन्होंने दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन को लेकर भी ठीक चीज़ें नहीं कहीं थी.''

देवेन ने कहा,

''पहले दिन जब मैं सेट पर गया तो मैंने सारे दूसरे एक्टर्स के पास जाकर अपना परिचय दिया. मगर शाहरुख के पास जाकर खुद को इंट्रीड्यूस करने में हिचक हो रही थी. लग रहा था कि वो मुझे सुनेंगे नहीं या कह देंगे कि उन्हें नहीं पड़ी किसी की. तब मैं क्या करूंगा? तो मैं उनके पास गया ही नहीं. फिर थोड़ी देर बाद मेरी पीठ पर किसी ने थपथपाया, जब मैं मुड़ा तो वो शाहरुख खान थे. शाहरुख ने मुझसे कहा, ''हैलो मैं शाहरुख. आपका काम देखा है और 'जो जीता वही सिकंदर' में आपने बहुत अच्छा काम किया.''

देवेन बहुत सरप्राइज़्ड थे कि शाहरुख को उनका नाम पता था और उनका काम भी पसंद आया था. वैसे शाहरुख और देवेन ने साल 1994 में एक शॉट फिल्म के लिए साथ काम किया था. मगर ये फिल्म 2004 तक रिलीज़ ही नहीं हो पाई थी.

फिर साल 2023 में आई राजकुमार हीरानी की 'डंकी' में दोनों ने फिर साथ काम किया. इस बार शाहरुख संग काम करने पर देवेन बोले,

''इतने साल बाद भी शाहरुख इतने हम्बल थे. हमने अपने पुराने दिन याद किए. पहले दिन तो सेट पर हमने एक-दूसरे को शाहरुख और देवन बुलाया. मगर मैंने नोटिस किया कि दूसरे दिन से वो मुझे देवन सर बुलाने लगे. जब मैंने उनसे पूछा कि वो मुझे कि वो मुझे सर क्यों बुला रहे हैं तो बोले, कि पूरी यूनिट तुम्हें सर बुला रही है इसलिए मैं भी बुला रहा हूं. मैंने कहा भी कि वो मुझे देवेन ही बुलाएं क्योंकि मैं उन्हें सिर्फ शाहरुख ही बुला रहा था.''

ख़ैर, देवेन ने फिल्मों के अलावा कई सुपरहिट टीवी शोज़ में भी काम किए. जैसे, 'बा,बहू और बेबी', 'तारा', 'साराभाई वर्सेज़ साराभाई', 'देख भाई देख' और 'ये है ज़िंदगी' जैसे सीरियल्स में काम किया है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: Sarfira trailer में Akshay Kumar की परफॉरमेंस देख जनता बोली, अक्षय ने सारी ट्रोलिंग दिल पर ले ली

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement