पहले सोमवार को ही टिकट खिड़की पर धराशाई हो गई रजनीकांत की 'कुली'
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि 'वॉर 2' और 'कुली' के क्लैश से दोनों फिल्मों को काफी नुकसान होगा. मगर इन दोनों फिल्मों ने खुद अपना सबसे ज़्यादा नुकसान किया है.
.webp?width=210)
Rajinikanth की Coolie ने देसी बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग ली थी. मगर उसके बाद से इसके कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की गई. आलम ये है कि अपने पहले सोमवार तक पहुंचते-पहुंचते फिल्म की कमाई 80 परसेंट से ज़्यादा गिर गई है. जबकि इसे तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म के तौर पर देखा जा रहा था. क्योंकि इसमें रजनीकांत और Lokesh Kanagaraj पहली बार साथ आए थे.
फिल्मों के मामले में सोमवार तय करता है कि उस फिल्म का भविष्य क्या होगा. स्कूल, कॉलेज, दफ्तर खुल जाते हैं. इस वजह से सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या कम हो जाती है. ऐसे में सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आना आम बात है. मगर इतनी बड़ी गिरावट इस बात का संकेत है कि दर्शकों ने फिल्म को खारिज कर दिया है.
तिस पर 'कुली' जैसी बड़ी फिल्म के केस में ऐसा होना वाकई चिंताजनक है. 14 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले सोमवार को 12.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इतनी बड़ी फिल्म के हिसाब से ये कमज़ोर कमाई है. ओपनिंग डे से तुलना करें तो ‘कुली’ की कमाई में 81.31 परसेंट का डिप आया है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 193.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सोमवार तक भारतीय मार्केट में इसने 206.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का अबतक का कलेक्शन कुछ इस प्रकार है-
पहला दिन (गुरुवार) - 65 करोड़ रुपये
दूसरा दिन (शुक्रवार) - 54.75 करोड़ रुपये
तीसरा दिन (शनिवार) - 39.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन (रविवार) - 35.25 करोड़ रुपये
पांचवां दिन (सोमवार) - 12.15 करोड़ रुपये
टोटल: 206.65 करोड़ रुपये
अगर आप ऐसे देखें, तो ये खराब कमाई नहीं है. मगर फिल्म का बजट और हेवी वेट एक्टर्स-डायरेक्टर की जोड़ी को देखते हुए ये बेहद मामूली आंकड़ा है. सोमवार को जो लक्षण नज़र आ रहे हैं, वो बता रहे हैं कि ‘जेलर’ अगले कुछ समय तक रजनीकांत के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बनी रहेगी.
‘कुली’ को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. रजनीकांत के अलावा इसमें नागार्जुन, आमिर खान, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र, सत्यराज और श्रुति हासन ने काम किया है. ‘कुली’ को तमिल और तेलुगु में तो नहीं, लेकिन हिंदी वर्जन में ‘वॉर 2’ से कड़ा मुकाबला झेलना पड़ा. फिल्म की कमाई में गिरावट आने की एक बड़ी वजह ये भी है. मगर इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि लोगों को इसकी कहानी और उसमें रजनीकांत का प्रेज़ेंटेशन भी कुछ खास पसंद नहीं आया.
वीडियो: रजनीकांत की 'कुली' ने खराब रिव्यूज के बावजूद चार दिन में की 196 करोड़ की कमाई