इस पुरानी मूवी में कोरोना से जुड़ा ऐसा क्या है, जो दुनियाभर में लोग इसे देखना चाह रहे हैं?
मूवी, जो वर्तमान ही नहीं दिखाती, भविष्य के लिए भी सचेत करती है.

मूवी का नाम था- 'कंटेजन'.
अब ख़बर आ रही है कि ये मूवी यूएस में ही नहीं पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रही है, देखी जा रही है. अचानक. अपनी रिलीज़ के नौ साल बाद. जनवरी, 2020 में तो ये मूवी सिर्फ़ कुछ दिनों के लिए ’आई ट्यून मूवी रेंटल’ में टॉप फ़िफ़्टीन पर आई थी. लेकिन इस वक़्त ये चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है.
बीते कई दिनों से.
अब सवाल ये कि जनवरी, 2020 के एंड में और अब फिर से ये मूवी चर्चा में क्यूं है? चलिए इस मूवी की कहानी से शुरू करते हैं.
# क्या है ‘कंटेजन’ (Contagion) मूवी की कहानी-
बेथ एम्हॉफ हांगकांग से वापस लौटती हैं. इसके तुरंत बाद, उनकी मौत हो जाती है. कारण फ़्लू का कोई संक्रमण बताया जाता है. उसी दिन उनके बेटे की भी मौत हो जाती है. इस प्रकार एक घातक संक्रमण का प्रसार शुरू होता है. हालांकि बेथ का पति मिच इस संक्रमण से बच जाता है.
जब तक अमेरिका के ‘सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल’ को इस नए संक्रमण की भयावहता का एहसास होता है, तब तक कई दिन गुजर जाते हैं. अब उन्हें पहले इस नए वायरस की पहचान करनी है और फिर इसका इलाज करने के लिए एक ड्रग खोजनी है. ये एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें कई महीनों का समय लगने वाला है.
# कौन-कौन जुड़े थे इस मूवी से-
कंटेजन का अर्थ होता है, ‘छूत की बीमारी’. संक्रमण. आपने सुना होगा कि उबासी कंटेजियस है. बस उसी कंटेजियस के आस-पास का शब्द है, कंटेजन.
इस शब्द की परिभाषा में हम इसलिए पड़े, क्यूंकि ‘कंटेजन’ मूवी का सब्जेक्ट भी छूत की बीमारी से संबंधित है.
मूवी को डायरेक्ट किया था, आधुनिक इंडी सिनेमा के कुछ प्रथम में से एक, स्टीवन सोडरबर्ग ने. उनकी पहली कुछ मूवीज़ में से एक,’सेक्स, लाइज़ एंड वीडियो टेप’ ने कान फिल्म फेस्टिवल का सबसे बड़ा प्राइज ‘पाम डोर’ जीत लिया था. 'कंटेजन’ मूवी की स्टार कास्ट में भी बड़े दिग्गज एक्टर्स का नाम था. जैसे-
# 'टाइटैनिक' फ़ेम केट विंसलेट.# अब क्यूं ट्रेंड करने लग गई है ये मूवी-
# 'दी टेलेंटेड मिस्टर रिप्ली'. यानी, जूड लॉ.
# ‘गुड विल हंटिंग’ और ‘मार्शियन’ फेम मेट डेमन.
# मरिऑन कोटिया. बेस्ट एक्ट्रेस के लिए एकेडमी अवॉर्ड विजेता.
# ‘ब्रेकिंग बैड’ फेम ब्रायन क्रैंस्टन.
हालांकि इस मूवी की कहानी पढ़कर आपको समझ में आ गया होगा कि ये फिर से, लगभग एक दशक बाद क्यूं ट्रेंड करने लगी है? कारण है इस मूवी का आश्चर्यजनक रूप से दुनिया की वर्तमान वास्तविकता से काफ़ी क़रीब होना.
ये कारण तो है, लेकिन सबसे बड़ा कारण नहीं. मतलब, लोग इसलिए इसे इतना नहीं देख रहे, क्यूंकि ये हमारी दुनिया के वर्तमान को दिखाती है. बल्कि इसलिए देख रहे हैं, कि जानना चाहते हैं, भविष्य क्या होगा? ये त्रासदी कहां पर जाकर रुकेगी? तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मूवी में और क्या होता है, जो डराता है-
कोरोना को लेकर भी लोगों में आशंकाएं हैं. भय है, भविष्य को लेकर. हालांकि उम्मीद है कि सच इतना डरावना न होगा. दुआ भी यही कर रहे हैं लोग.पहले मूवी में बताया गया कि ये वायरस दुनिया के हर 12 लोगों में से 1 को प्रभावित करेगा, और प्रभावित लोगों में से 25-30 प्रतिशत लोग मारे जाएंगे. बाद में इसमें दिखाया गया कि इस वायरस के चलते केवल अमेरिका में ही 25 लाख लोग मारे जाते हैं और पूरी दुनिया में ये आंकड़ा दो करोड़ साठ लाख पर जाकर रुकता है. साथ ही जैसे-जैसे दुनियाभर में लाखों लोगों के बीच यह वायरस फैलता जाता है, सामाजिक व्यवस्था भी चरमराने लगती है.
# क्या है इस वक़्त कोरोना की स्थिति, और कैसे हो बचाव-
कोरोना वायरस इंफेक्शन से होने वाली बीमारी को COVID-19 कहा जाता है. इस बीमारी का फिलहाल कोई इलाज नहीं है. कोरोना वायरस के लक्षणों में तेज बुखार प्रमुख है. इस लक्षण को ट्रीट करने के लिए पैरासीटमॉल मरीज को दिया जाता है.
चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल चुका है. 15 मार्च तक भारत में इस वायरस के 110 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं. 13 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए हैं. वहीं, दो लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस को लेकर लोग सतर्कता बरत रहे हैं. सरकार भी इससे बचाव के कई उपाय कर रही है.

यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है तो उसके खांसने या छींकने से वो कोरोना के विषाणु हवा में फैलते हैं. हालांकि हवा में तो ये विषाणु ज़्यादा देर तक नहीं रह पाते, लेकिन फिर भी संक्रमित व्यक्ति के कुछ ज़्यादा ही नज़दीक जाने पर ये सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं.
बेशक ये विषाणु हवा में ज़्यादा देर तक न रह पाते हों लेकिन सतह पर कई घंटे जीवित रह लेते हैं. इसलिए अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं, जहां ये कण गिरे हैं. और फिर अपने शरीर के किसी ऐसे भाग को छूते हो, जहां से ये कण आपके शरीर के अंदर जा सकते हैं (जैसे- आंख, नाक या मुंह), तो भी आप संक्रमित हो सकते हैं.
तो बचाव यही है कि इन विषाणुओं को अपने शरीर के भीतर न जाने दें. खांसते और छींकते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करें. हाथ अच्छी तरह से धोएं. अपने चेहरे को अपने हाथों से कम से कम छूएं. और किसी भी प्रकार का संशय होने पर डॉक्टर के संपर्क करें.
# और किस तरह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को प्रभावित कर रहा है कोरोना-हॉलीवुड की या पूरे विश्व की ही बात करें तो-
# ‘
फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस’
की रिलीज़ डेट एक साल के लिए पोस्टपॉन कर दी गई है.

# डिज़्नी ने अपनी मूवीज़ की रिलीज़ डेट्स अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोन कर दी हैं. इन मूवीज़ में शामिल हैं, ‘मुलान’, ‘दी न्यू म्यूटेंट्स’ वग़ैरह.
#पैरमाउंट पिक्चर्स ने भी कई मूवीज़ की रिलीज़ टाल दी है. इनमें शामिल हैं, ‘अ क्वाइट प्लेस (टू)’, ‘द लवबर्ड्ज़’ वग़ैरह.
# कई फ़िल्मों की शूटिंग रोक दी गई है. जैसे, ‘जुरासिक वर्ल्ड: डॉमिनियोन’, ‘दी लिटिल मरमेड’, ‘दी बेटमैन’.
और अगर इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बात करें तो-# सभी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने वर्कर्स की स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 19 से लेकर 31 मार्च तक शूटिंग को रोकने का डिसीज़न लिया.
# ‘सूर्यवंशी’, ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘सर’ जैसी फिल्मों की रिलीज़ डेट पोस्टपोन की जा चुकी है.

# शाहिद कपूर की अगली फिल्म ‘जर्सी’ रीमेक की शूटिंग रोकी जा चुकी है.
# सलमान खान, दीपिका पादुकोण और ऋतिक रौशन जैसे सुपरस्टार्स अपनी विदेश यात्रा कैंसिल कर चुके हैं.
# दिल्ली में थिएटर्स के बंद होने के आदेश के ठीक अगले दिन (13 मार्च) रिलीज़ होने वाली इरफान खान की कमबैक फिल्म ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ को दोबारा रिलीज़ किए जाने का फैसला लिया गया. दिल्ली, जम्मू और कश्मीर और केरल में सिनेमाघरों के खुलने के बाद फिल्म दोबारा रिलीज़ की जाएगी.
बहरहाल, अंत में हमें इतना ही कहना है कि सेफ़ रहिए, अपने परिवार को भी सेफ़ रखिए. बार-बार दोहराई गई है ये कहवात- जान है तो, जहान है.
वीडियो देखें:
कोरोना वायरस और खांसी के डॉक्टर ने जो बताया, मरीज ताली ही बजाने लगे-