कौन है कोल्डप्ले, जिसकी वजह से इंडिया का सबसे बड़ा टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बैठ गया!
इससे पहले Coldplay ने साल 2016 में भी इंडिया में परफॉर्म किया था.

Coldplay इंडिया आ रहा है. इस खबर ने सोशल मीडिया और उसके बाहर की दुनिया में भी भूचाल मचा रखा है. अक्टूबर 2021 में इस बैंड ने घोषणा की कि ये लोग अपने नौवें और दसवें एल्बम को प्रमोट करने के लिए टूर करेंगे. ये एल्बम हैं – ‘म्यूज़िक ऑफ द स्फीयर्स’ और ‘मून म्यूज़िक’. टूर का टाइटल रखा गया, Music of The Spheres World Tour. कोल्डप्ले का कहना था कि वो दुनियाभर में टूर करेंगे. 18 मार्च 2022 को इस टूर की शुरुआत हुई. मेलबर्न, सिडनी और अबू धाबी जैसे शहरों से होता हुआ ये टूर मुंबई भी आ रहा है. बैंड ने अनाउंस किया कि वो लोग 18 और 19 जनवरी 2025 को मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले हैं. BookMyShow इंडिया में इस टूर का प्रोड्यूसर और प्रमोटर है. यानी इस शो की टिकट सिर्फ वहीं से बुक की जा सकती थी.
22 सितंबर को दोपहर 12 बजे टिकट वाली खिड़की खुलनी थी. जनता रात से ही अपने लैपटॉप और फोन लेकर तैयार थी. सोशल मीडिया पर ऐसी असंख्य फोटोज़ चल रही हैं कि जहां एक इंसान कई फोन और लैपटॉप पर टिकट बुक करने की कोशिश कर रहा है. खैर 12 बजे से पहले ही बुक माय शो पर इतना ट्राफिक आया कि वो प्लेटफॉर्म ही क्रैश कर गया. दनादन टिकट खाली हो गईं. उसके बाद कोल्डपल ने एक और अनाउंसमेंट किया. बताया कि जनता के उत्साह को देखते हुए वो एक और शो जोड़ रहे हैं. बैंड 21 जनवरी को भी मुंबई में परफॉर्म करेगा और उसकी टिकट बुक करने का समय दोपहर के दो बजे था. इस स्लॉट वाली टिकट भी आते ही खाली हो गईं. मतलब इतना भयंकर क्रेज़ का कोल्डप्ले का. लेकिन ऐसा क्यों है, वो समझने के लिए उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं:
# कोल्डप्ले एक ब्रिटिश पॉप रॉक म्यूजिक बैंड है. इसमें 4 मेम्बर हैं. क्रिस मार्टिन (सिंगर, गिटारिस्ट, पियानो प्लेयर), जॉनी बकलैंड (गिटारिस्ट), गाय बेरीमैन (बेस गिटारिस्ट), विल चैंपियन (ड्रमर). फिल हार्वी (मैनेजर) को इस ग्रुप का पांचवा और 'इनविज़िबल मेम्बर' कहा जाता है.
# बैंड की शुरुआत कुछ इस तरह से हुई कि क्रिस और जॉनी दोनों यूनिवर्सिटी कॉलेज लन्दन में मिले. साल था 1996. कॉलेज का पहला ही हफ्ता था. दोनों का पैशन एक जैसा था.
# क्रिस और जॉनी पहले ‘बिग फैट नॉइसेज़’ और 'पैक्टोराल्ज़' नाम से परफॉर्म किया करते थे. 1997 में गाय बेरीमैन से उनकी मुलाक़ात हुई. इसके बाद उन्होंने बैंड का नाम 'स्टारफिश' रखा.
# काफी दिनों तक बैंड इसी नाम से कॉन्सर्ट में परफॉर्म करता रहा. 1999 में 'स्टारफिश' 'कोल्डप्ले' बना.'द साइंटिस्ट' गाने के वीडियो के लिए बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने गाने को उल्टा गाने की भी प्रैक्टिस की थी.
# इन्होंने अपना सबसे पहला स्टूडियो एल्बम 2000 में 'पैराशूट्स' नाम से रिलीज़ किया था.
# अमेरिकन रॉक गिटारिस्ट जोई सेटेरीआनी ने कोल्डप्ले बैंड पर 2008 में केस कर दिया था. जोई का कहना था कि बैंड ने अपने गाने 'वीवा ला वीडा' के लिए उसके गाने 'इफ आय कुड फ्लाई' से चुराए हैं.
# कोल्डप्ले का पहला हिट गाना 'शिवर' था. रिलीज़ होने के बाद हिट लिस्ट में ये 35वें नंबर पर था.
# पॉपुलर गाने – फिक्स यू, क्लॉक्स, द साइंटिस्ट, पैरेडाइस, अ स्काय फुल ऑफ स्टार्स.
# साल 2016 में भी कोल्डप्ले ने ग्लोबल सिटिज़न फेस्टिवल के तहत इंडिया में परफॉर्म किया था. उसी साल जनवरी में उनका एक गाना आया था, Hymn for The Weekend. बैंड ने इसे वाराणसी में शूट किया था. वीडियो में सोनम कपूर और बीयॉन्से भी नज़र आती हैं. कुछ लोगों ने इस गाने की आलोचना भी की, कि भारतीयों का चित्रण उसी टिपिकल ढंग से किया गया है जैसा दसियों हॉलीवुड की फिल्मों में हुआ है.
# म्यूज़िक ऑफ द स्फीयर्स टूर में ये लोग We Pray और Feels Like I am Falling in Love जैसे अपने आने वाले गाने परफॉर्म करेंगे.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूज़रूम: इंडियन ओशन बैंड ने गानों और नर्मदा आंदोलन पर की मजेदार बातें