OMG 2 की मुश्किलें टली, जल्द रिलीज़ होगा ट्रेलर
सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर का सेंसर सर्टिफिकेट चल रहा है. खबरें हैं कि फिल्म को भी सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है.
.webp?width=210)
Akshay Kumar की OMG 2 लंबे समय तक सेंसर बोर्ड के पास अटकी रही. खबर आई कि फिल्म का विषय सेंसिटिव है, इसलिए CBFC ने फिल्म में कई बदलाव करने की मांग की है. पहले बताया गया कि 20 कट्स लगवाइए. फिर बताया गया कि फिल्म में अक्षय कुमार का रोल बदलने को कहा गया है. जिसकी वजह से फिल्म लटकती नज़र आ रही थी. मगर अब ऐसा लग रहा है कि ये सब हवा-हवाई खबरें थीं. क्योंकि सेंसर बोर्ड ने Oh My God 2 के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है. और फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट मिलने की संभावना जताई जा रही है.
OMG 2 में सेक्स एड्यूकेशन के मसले पर बात हुई है. मास्टरबेशन का भी ज़िक्र आता है. अक्षय कुमार इस फिल्म में भगवान शिव का रोल कर रहे हैं. सबको ये लग रहा था कि मेकर्स इन दो विषयों को भगवान शिव से कैसे जोड़ेंगे. खबरों में बताया गया कि सेंसर बोर्ड रिस्क लेने के मूड में नहीं है. इसलिए उन्होंने फिल्म में अक्षय कुमार का रोल बदलने को कहा है. अक्षय के किरदार को भगवान शिव से बदलकर शिव का दूत बनाने का सुझाव दिया.
अब अचानक से खबर आ रही है कि CBFC ने OMG 2 के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है. ट्रेलर की सेंसर कॉपी का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर चल रहा है. हालांकि वो जेन्यूइन है या नहीं ये कंफ्यूज़न बना हुआ है. ख़ैर, फिल्म की रिलीज़ में 10 दिन का वक्त बचा है. इसलिए मेकर्स फुर्ती में ट्रेलर रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं. तारीख नहीं बताई गई है. मगर सबकुछ रेडी है. ट्रेलर की लंबाई 03:09 मिनट बताई जा रही है. और सबसे बड़ी खबर ये कि फिल्म तय रिलीज़ डेट पर ही सिनेमाघरों में उतरती दिख रही है. वो तारीख है 11 अगस्त.
OMG 2 में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है. अब फिल्म की सबसे बड़ी चिंता बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर होगी. 11 अगस्त को ही सनी देओल की 'गदर 2' रिलीज़ हो रही है. फिल्म की धुआंधार ओपनिंग तय बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 20 करोड़ रुपए के आसपास कमाई कर सकती है. मगर फिल्म के भविष्य का फैसला सोमवार को होगा. क्योंकि उसके बाद वही फिल्म सिनेमाघरों में टिकेगी, जिसका कॉन्टेंट बेहतर होगा.
पिछले दिनों 'गदर 2' का ट्रेलर आया. फिल्म में देशभक्ति वाला एंगल मजबूत है. छाती ठोक नेशनलिज़्म. देश में जैसा माहौल है, ये चीज़ फिल्म के फेवर में काम कर सकती है. बाकी सनी देओल मार्का मारधाड़ तो हइए है. वहीं OMG 2 ज़रूरी मैटर पर बेस्ड कॉन्टेंट ड्रिवन सिनेमा है. अब देखना है कि पब्लिक किस फिल्म को तरजीह देती है.
वीडियो: OMG 2 से 'गदर 2' के क्लैश पर बोले सनी देओल, "जिस चीज़ की बराबरी नहीं है, उसे कम्पेयर मत करो"