2019 में हिंदी फिल्मों के ये 11 डायलॉग्स ज़ुबान से लेकर मीम्स, टिक-टॉक तक में चढ़ गए
आठवां डायलॉग तो हिंदी में है भी नहीं, इसलिए हमने अनुवाद कर डाला.
Advertisement

अर्टिकल 15 का डायलॉग, जो मूवी का टैग लाइन भी है.
# कितने आदमी थे?हिंदी फिल्मों की जान हैं डायलॉग्स. किसी मूवी का रिव्यू करते वक्त उसके डायलॉग्स कैसे हैं, ये भी मूवी के अच्छे या बुरे होने का एक पैरामीटर रखा जाता है. डायलॉग्स कैसे मूवी से बाहर निकल कर हमारे रोज़मर्रा के जीवन का हिस्सा बन गए हैं ये,'बड़े डायलॉग मार रहा है आज' टाइप के कई न्यू एज मुहावरों से पता चलता है.
# पुष्पा, आई हेट टियर्स.
# जा सिमरन जा, जी ले अपनी ज़िंदगी.
# मेरे पास मां है.
वो दौर जब अमिताभ के 'एंग्री यंग मैन' वाले डायलॉग्स बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर चढ़ गए थे. फिर वो शाहरुख़ के 'रोमांटिक' डायलॉग्स. उससे पहले राजकुमार के वन लाइनर्स सरीखे डायलॉग्स. बीच में सनी देओल के हाई डेसिबल डायलॉग्स. राजकपूर के बॉर्डर क्रॉस कर गए डायलॉग्स हों या 'बॉर्डर' के देशभक्ति से ओतप्रोत डायलॉग्स...
...इनके बिना इंडियन मूवीज़ का अस्तित्व वैसा ही है, जैसा स्वादिष्ट खीर का शक्कर के बिना.
हालांकि डायलॉग्स में पिछले कुछ सालों में एक ऐसा बदलाव देखने को मिला है जो पिछली एक सदी में नदारद था. डायलॉग्स का मीम्स के तौर पर उपयोग. ये छोटा सा बदलाव है लेकिन इसने मूवी के डायलॉग्स की प्रासंगिकता और बढ़ा दी. जो पहले ही कम नहीं थी. साथ में ‘टिक टॉक’ जैसे ऐप भी हैं जो डायलॉग्स को चारों ओर फ़ैलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते.

इस साल का डायलॉग 'मर जाएंगा तू' इसका एक उदाहरण है. जो एक मीम मटीरियल के तौर पर भी उतना ही हिट रहा था. फिर 'उड़ीः द सर्जिकल स्ट्राइक' का डायलॉग,’हाउ इज़ दी जोश’ जो पूरी मूवी को ब्लॉकबस्टर बना ले गया. हालांकि इस डायलॉग का इस्तेमाल जनता से पहले सरकार ने किया. उनके लिए बड़ा ‘फायदेमंद’ रहा इस मूवी का हिट होना और मूवी के लिए ‘फायदेमंद’ रहा सरकार द्वारा पसंद किया जाना.
खैर जो भी हो इस साल भी पिछले हर साल की तरह कुछ डायलॉग्स बच्चे-बच्चे की ज़ुबान और सोशल मीडिया पर छाए रहे. हालांकि कुछ ऐसे भी डायलॉग्स थे जो उस तरह से ब्लॉकबस्टर तो नहीं रहे लेकिन अपने अंदर छुपाए हुए मैसेज के चलते कई जगह कोट किए गए. जैसे ‘आर्टिकल 15’ के कई डायलॉग्स.
फिर कुछ डायलॉग्स ऐसे भी थे जो कंट्रोवर्सीज़ के लिए मैग्नेटिक फील्ड सरीखे रहे. जैसे ‘पति पत्नी और वो’ के ऑफेंसिव डायलॉग्स, ‘रंगीला राजा’ के फूहड़ डायलॉग्स, ‘कबीर सिंह’ के पितृसत्तात्मकता को बढ़ावा देते डायलॉग, ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के ‘मेरा गुजरात जल जल रहा है’ जैसे प्रोपोगेंडा लगने वाले डायलॉग्स, ‘मरजावां’ के ‘मैं मारूंगा मर जाएगा, दोबारा जन्म लेने से डर जाएगा’ जैसे डसीले डायलॉग्स.तो अब जबकि इस साल के सारे कंट्रोवर्शीयल डायलॉग्स हमने एक पैरा में समेट लिए हैं, अब बात करते हैं उन 11 डायलॉग्स की जो अच्छे हैं, या हिट हैं, या दोनों हैं और जिनके साथ कोई ‘नैतिक’ दिक्कत नहीं है. हालांकि उस मूवी के किसी और डायलॉग से ये दिक्कत हो सकती है. साथ ही हम लिस्ट में आगे बढ़ें उससे पहले ये भी बताना चाहेंगे कि ‘आर्टिकल 15’,'छिछोरे' और ‘सुपर 30’ जैसी मूवीज़ में हमें एकाधिक डायलॉग्स ऐसे लगे जो इस लिस्ट में हो सकते थे लेकिन हमने डिसाइड किया है कि एक मूवी का एक ही डायलॉग लें.
# 1) आर्टिकल 15 | डायलॉग्स- गौरव सोलंकी, अनुभव सिन्हा

ये डायलॉग मूवी की टैग लाइन भी था.
*** ***
# 2) उड़ीः द सर्जिकल स्ट्राइक | डायलॉग्स- आदित्य धर

*** ***
# 3) केसरी | डायलॉग्स- गिरीश कोहली, अनुराग सिंह

*** ***
# 4) गली बॉय | डायलॉग्स- विजय मौर्या

*** ***
# 5) छिछोरे | डायलॉग्स- नितेश तिवारी, पीयूष गुप्ता, निखिल मेहरोत्रा

*** ***
# 6) पति पत्नी और वो | डायलॉग्स- मुदस्सर अज़ीज़

इस मूवी के एक डायलॉग से बड़ा विवाद पैदा हुआ था. बाद में उस डायलॉग को एडिट करके समाज-सम्मत बनाया गया.
*** ***
# 7) बाला | डायलॉग्स- निरेन भट्ट

*** ***
# 8) मिशन मंगल | डायलॉग्स- निधि सिंह धर्मा, ऋतुराज त्रिपाठी

हिंदी में: जिस किसी भी इश्वर की प्रार्थना करनी है, करो. लेकिन शक्ति की प्रार्थना करो, तस्वीर की नहीं.
*** ***
# 9) वॉर | डायलॉग्स- अब्बास टायरवाला

*** ***
# 10) सांड की आंख | डायलॉग्स- जगदीप सिद्धू

*** ***
# 11) सुपर 30 | डायलॉग्स- संजीव दत्ता

इन सभी मूवीज़ और डायलॉग्स के अलावा 'गुड न्यूज़' मूवी को रिलीज़ हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. हालांकि उसमें काफी डायलॉग्स हैं जो प्रसिद्ध होने का माद्दा रखते हैं. साथ ही कुछ और मूवीज़ और डायलॉग्स थे जिनका स्पेशल मेंशन किया जाना चाहिए. बेशक वो उतने प्रसिद्ध न हो पाए हों, लेकिन अलग-अलग वजहों से आपमें से कईयों के पसंदीदा हो सकते हैं. जैसे 'स्काई इज़ पिंक' के कुछ चुटीले और कुछ दार्शनिक डायलॉग्स या 'सोन चिड़िया' जैसी मूवीज़ के भदेसी डायलॉग्स. अगर आपको कुछ ऐसे डायलॉग्स या मूवीज़ की इस लिस्ट में कमी खल रही हो तो हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.
नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ...
वीडियो देखें: 2019: साल की 11 फिल्में जिन्होंने छप्पर फाड़ पैसे कमाए-