"5-7 सालों में शाहरुख की एक पिक्चर नहीं चली, फिर 2023 में तगड़ी वापसी की" - वाशु भगनानी
Bade Miyan Chote Miyan और Maidaan बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाली हैं. प्रोड्यूसर Vashu Bhagnani ने कहा कि दोनों फिल्मों को फायदा मिलने वाला है.

साल 2022 से 2023 के बीच Akshay Kumar की सात फिल्में सिनेमाघरों में उतरीं. इनमें से सिर्फ एक फिल्म, OMG 2 हिट हुई थी. बाकी ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘सेल्फी’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाप नहीं छोड़ सकी. दूसरी तरफ Tiger Shroff की पिछली दो फिल्में – ‘गणपत’ और ‘हीरोपंती’ भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी कामयाबी का बिगुल नहीं बजा सकी. अब ये दोनों Bade Miyan Chote Miyan में साथ आ रहे हैं. ये एक एक्शन फिल्म है जिसे भारी-भरकम स्केल पर बनाया गया है. इन दोनों एक्टर्स की पिछली कुछ फिल्में नहीं चली. ऐसे में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर फोड़ पाएगी या नहीं, इसे लेकर सवाल बनने लगे. हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने बॉलीवुड हंगामा से बात की.
वाशु से पूछा गया कि अक्षय और टाइगर की पिछली फिल्में नहीं चली. क्या उस वजह से उन पर प्रेशर पड़ता है. वाशु का कहना था:
ये सब फिल्म-दर-फिल्म पर निर्भर करता है. और वे दोनों शानदार एक्टर्स हैं. कोई फर्क ही नहीं पड़ता. और शाहरुख खान से बड़ा कोई उदाहरण नहीं है. बेचारे की 5-7 सालों से एक भी पिक्चर नहीं चली थी. और देखिए कि उन्होंने 2023 में किस तरह से वापसी की. उनकी तीनों फिल्में – ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ सुपर-डुपर हिट रहीं.
इसमें एक्टर्स की गलती नहीं है. ये समय की बात है, फिल्म कैसे बनती है और क्या फिल्म को अपनाया जाता है - ये फैक्टर्स ज़्यादा मायने रखते हैं. बाकी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के केस में तो टाइटल ही इतना बड़ा है. फिर एक्टर भी बड़े होते हैं और यही बात डायरेक्टर पर भी लागू होती है. फिल्म का एक्शन भव्य है और म्यूज़िक भी सिंक में है.
‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद 2024 पर रिलीज़ होने वाली है. हालांकि अभी तक मेकर्स ने तारीख अनाउंस नहीं की है. ईद के मौके पर अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ भी सिनेमाघरों में उतर रही है. वाशु से इस क्लैश के बारे में पूछा गया. उनका कहना था:
हर कोई चाहेगा कि उनकी फिल्म के साथ कोई दूसरी फिल्म रिलीज़ ना हो. बहरहाल उनकी बहुत अच्छी फिल्म है. हमारी भी बहुत अच्छी पिक्चर है. अक्षय और अजय बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैं और बोनी भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारी दोस्ती 25 साल पुरानी है. उनकी कोई मजबूरी रही होगी. शायद उनको ज़बरदस्ती इस डेट पर आना पड़ रहा है. और हम उनको मना नहीं कर पाए. आखिरकार ये एक वित्तीय मामला है.
वाशु ने आगे कहा कि ये दोनों फिल्में ईद पर रिलीज़ हो रही हैं. इससे पहले भी त्योहार पर फिल्मों का क्लैश हुआ है. उनका मानना है कि दोनों फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे एक्टर्स भी अहम रोल्स में नज़र आएंगे. इसे अली अब्बास ज़फर ने बनाया है.
वीडियो: अक्षय कुमार की 10 महीनों में 9 बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं