The Lallantop
Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं

रानी ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें 'बिग बॉस' में साजिद खान को देखकर गुस्सा आता है.

Advertisement
Sajid Khan
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और फिल्ममेकर साजिद खान.
pic
मेघना
17 अक्तूबर 2022 (Updated: 17 अक्तूबर 2022, 04:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा एक साथ एक जगह पढ़ सकते हैं. नीचे पढ़िए एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने साजिद खान पर क्या आरोप लगाए और अनुष्का शेट्टी ने कांतारा की तारीफ में क्या कहा?

# एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने साजिद खान पर लगाया गंभीर आरोप

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने फिल्ममेकर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया है. रानी ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें 'बिग बॉस' में साजिद खान को देखकर गुस्सा आता है. रानी ने कहा,

''मैंने 'हिम्मतवाला' फिल्म के दौरान साजिद की टीम से कॉन्टैक्ट किया था. साजिद ने मुझे कॉल करके कहा था कि वो मुझसे डायरेक्ट कॉनटैक्ट करना चाहते हैं. फिर जब हमारी फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा तुम मेरे घर आ जाओ वहीं मुलाकात हो जाएगी. फिर कहा कि किसी को साथ लेकर मत आना. जब मैं जुहू स्थित उनके घर पहुंची तो वो अकेले थे. फिर उन्होंने कहा कि तुम्हें छोटा लहंगा पहनना होगा तो मुझे अपना पैर दिखाओ. इसके बाद मुझसे मेरा ब्रेस्ट साइज़ भी पूछा. कहा, मुझसे शर्माओ मत, अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताओ, सेक्स कितनी बार करती हो बताओ.''

रानी ने कहा कि इतना सुनकर वो असहज हो गईं और वहां से निकल गईं.

# ऐश्वर्या राय-मणि रत्नम की 'पीएस-1' ने कितनी कमाई की

ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी और विक्रम की फिल्म 'पीएस-1' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. 'पीएस-1' ने 17 दिनों में वर्ल्ड वाइड करीब 500 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. मणि रत्नम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने तमिलनाडु में 194.7 करोड़ रुपए कमाए. 

ये फिल्म तमिल इंडस्ट्री की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

# अनुष्का शेट्टी, मधुर भंडारकर ने की 'कांतारा' की तारीफ

ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कांतारा' खूब तारीफ बटोर रही है. एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने भी फिल्म की तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. लिखा, ''कांतारा' देखी और बहुत बहुत मज़ा आया. सभी एक्टर्स, प्रड्यूसर और टेक्नीशियन को बधाई. टीम 'कांतारा' को शुक्रिया कि उन्होंने बहुत अच्छा एक्सीपीरिएंस करवाया. ऋषभ शेट्टी आप बहुत अमेज़िंग हैं.'' 

इसके अलावा फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने भी फिल्म की तारीफ की. ट्वीट किया, ''कांतारा' एक सिनेमैटिक एक्सीपीरिएंस है जिसे मिस नहीं करना चाहिए. कैप्टिवेटिंग बैकग्राउंड स्कोर, ब्रिलिएंट सिनेमेटोग्राफी, क्लाइमैक्स ने रोंगटे खड़े कर दिए. पूरी टीम को बधाई.''

# वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' का नया पोस्टर आउट

वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' का पोस्टर आ गया. इसमें वरुण के साथ कृति सेनन भी दिख रही हैं. वरुण धवन की ये फिल्म थ्री-डी फॉर्मेट में रिलीज़ होगी. 

अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर 19 अक्टूबर को और मूवी 25 नवंबर को रिलीज़ होगी.

# 500 लोगों के साथ रेस सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे शाहरुख

शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में दिखाई देने वाले हैं. जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. खबर है कि फिल्म का एक रेसिंग सीक्वेंस शूट किया गया है. इस सीक्वेंस को शाहरुख ने करीब 500 लोगों के साथ शूट किया. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक दो घंटे तक चली इस अर्ली मॉर्निंग शूटिंग के लिए टीम ने स्पेशल परमिशन ली थी. मूवी 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड होगी महेश बाबू की फिल्म

महेश बाबू जल्द ही राजामौली के संग अगली फिल्म पर काम शुरू कर देंगे. ये एक जंगल बेस्ड एडवेंचर फिल्म होगी. राइटर के.वी. विजयेन्द्र प्रसाद ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि ये फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड होगी. जिसकी शूटिंग अगले साल से शुरू होगी.

# वरुण धवन की 'सिटाडेल' सीरीज़ में दिखेंगे साकिब सलीम

वरुण धवन जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. वो रूसो ब्रदर्स की 'सिटाडेल' सीरीज़ के हिंदी वर्जन में दिखाई देंगे. जिसे राज एंड डीके डायरेक्ट कर रहे हैं. खबर है कि इस सीरीज़ में साकिब सलीम भी दिखाई देंगे. उनका रोल सीरीज़ में बहुत ज़रूरी होने वाला है. इसकी शूटिंग नवंबर से शुरू की जाएगी.

वीडियो: ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने यश, संजय दत्त की KGF 2 को दो मामलों में पीछे छोड़ दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement