'निपटना बहुत मुश्किल लेकिन काम...', अनुराग कश्यप ने कंगना की तारीफ में क्या कहा?
अनुराग कश्यप से मिली तारीफ के बाद कंगना ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है.

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और अभिनेता जीशान अय्यूब अपनी फिल्म हड्डी का प्रमोशन जोर-शोर से कर रहे हैं. इस बीच दोनों ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस कंगना रनौत की तारीफ़ की. अनुराग कश्यप ने कहा कि कंगना बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, जब काम की बात आती है तो वो बहुत ईमानदार होती हैं. कंगना ने इस बात पर अनुराग को थैंक्यू भी कह दिया और खुद को 'बैटमैन' बताया.
जीशान और कंगना ने तनु वेड्स मनु (2011), तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015) और मणिकर्णिका (2019) जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है. ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म JIST के साथ बातचीत में जीशान ने कंगना के लिए कहा,
''एक समय था जब एक एक्ट्रेस के तौर पर कंगना बेहतरीन थीं."
जीशान की इस बात पर अनुराग ने कहा,
“कंगना बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. जब काम की बात आती है तो वह बहुत ईमानदार होती हैं, उनके साथ अन्य समस्याएं भी होती हैं. हालांकि, जब उनकी प्रतिभा और खूबियों की बात आती है, तो कोई भी उनसे यह नहीं छीन सकता. एक एक्टर के रूप में कंगना एक क्रिएटिव इंसान हैं. उनके अंदर जो कुछ है, उसे कोई उनसे छीन नहीं सकता, लेकिन हां, उनसे निपटना बहुत मुश्किल है."
अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स ने कंगना की क्वीन (2013) मूवी को प्रोड्यूस किया था. हालांकि फैंटम अब बंद हो चुका है. पिछले कुछ सालों में कंगना और अनुराग ने साथ में काम भी नहीं किया है.
कंगना ने दिया जवाबकंगना ने इस इंटरव्यू की छोटी सी क्लिप को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा,
"इस बात पर सब सहमत होते हैं लेफ्ट राइट दोनों विंग-
1) एक तो मैं बहुत बद्तमीज़ हूं.
2) हिंसक और अतिवादी भी हूं, मुझे हिंसा पसंद है और हिंसा को मैं पसंद हूं.
3) थोड़ी बिगड़ी हूं और बहुत ज़िद्दी हूं.
4) और भयंकर वाली टैलेंटेड. मतलब G.O.A.T.
इसको कहते हैं बैटमैन."

कुछ साल पहले अनुराग ने कंगना के लिए क्या कहा था?
कुछ साल पहले अनुराग ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वह "नई कंगना" को नहीं जानते हैं. अपने X (पहले ट्विटर) अकांउट पर अनुराग ने कंगना के बारे में बात की थी और बताया था कि वह पिछले कुछ सालों में कैसे बदल गई हैं. अपने ट्वीट में अनुराग ने लिखा था,
‘’कल कंगना का इंटरव्यू देखा. एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी. मेरी हर फिल्म पे आके मेरा हौसला भी बढ़ाती थी. लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता. और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज़ के बिलकुल बाद का है."
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत दोस्त थीं, उनकी पॉलिटिक्स पता चलने के बाद से मुलाक़ात नहीं हुई : ज़ीशान अय्यूब
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं: कंगना रनौत
वीडियो: कंगना रानौत के साथ कई फ़िल्में की, मणिकर्णिका के बाद जीशान अय्यूब की कट्टी क्यों हो गई?