The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kangana Ranaut calls Shahrukh Khan is cinema god and praise Jawan's team

शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं: कंगना रनौत

कंगना ने कहा, ''शाहरुख खान का स्ट्रगल उन सभी कलाकारों के लिए एक मास्टर क्लास है, जिनका लंबा करियर रहा है.''

Advertisement
Jawan
कंगना रनौत ने 'जवान' की पूरी टीम को बधाई भी दे डाली.
pic
मेघना
8 सितंबर 2023 (Updated: 8 सितंबर 2023, 12:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jawan ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. फिल्म ने पहले दिन इतनी कमाई की है कि पिछले सारे रिकॉर्ड्स टूट गए हैं. Shahrukh Khan की मासी फिल्म को देखने के बाद जनता तो जनता सेलिब्रिटी भी फिल्म की तारीफ करने से चूक नहीं रहे हैं. Kangana Ranut ने 'जवान' की टीम को बधाई देते हुए शाहरुख खान को सिनेमा का भगवान बोल दिया है.

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर 'जवान' का पोस्टर शेयर किया. लिखा,

''90 के दशक में लवर बॉय के नाम से मशहूर हुए. उसके बाद लंबे वक्त तक स्ट्रगल किया. चालीस से पचास की उम्र के बीच एक बार फिर से ऑडियंस के साथ कनेक्शन बिठाने की कोशिश की. अब लगभग 60 साल की उम्र में इंडिया के मास सुपर हीरो के रूप में उभरे हैं. ये तो असल जिंदगी में भी महानायक से कम नहीं हैं.''

कंगना ने आगे लिखा,

''मुझे वो समय याद है, जब लोगों ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया था. उनका और उनकी फिल्मों का मज़ाक उड़ाया था. शाहरुख खान का स्ट्रगल उन सभी कलाकारों के लिए एक मास्टर क्लास है, जिनका लंबा करियर है. उन्हें फिर से ऑडियंस के साथ अपना कनेक्शन बिठाना होगा. शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं, जिनकी भारत को ज़रूरत है.''

कंगना ने आगे जोड़ा,

''शाहरुख सिर्फ हग्स एंड डिंपल के लिए नहीं बल्कि दुनिया को बचाने के लिए भी जाने जाते हैं. आपकी दृढ़ता, कड़ी मेहनत और विनम्रता को नमन.''

वैसे कंगना ने 'जवान' देखी या नहीं इसकी तो जानकारी नहीं है. मगर अपनी पोस्ट के अंत में कंगना ने 'जवान' की पूरी टीम को बधाई दी. खैर, फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो 'जवान' ने रिलीज़ के पहले दिन ही इतिहास रच दिया. ये फिल्म हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. शाहरुख ने खुद अपनी ही फिल्म Pathaan का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. देशभर से फिल्म ने पहले दिन लगभग 75 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है. इसमें से 65 करोड़ रुपए हिंदी वर्जन से आए हैं और करीब 10 करोड़ तमिल और तेलुगु वर्जन ने कमाए हैं. 

Advertisement