The Lallantop
Advertisement

''शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' में फैक्ट बदला गया''

Annu Kapoor ने Shahrukh Khan की Chak De India से पहले Priyanka Chopra पर बयान दिया था.

Advertisement
Annu Kapoor
अन्नू कपूर इन दिनों अपने बयानों के लिए चर्चा में हैं.
pic
मेघना
25 अक्तूबर 2024 (Published: 01:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अपने समय के मशहूर एक्टर Annu Kapoor आज कल अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने Priyanka Chopra पर बयान दिया था. अब उन्होंने Shahrukh Khan की 2007 में आई फिल्म Chak De India पर बयान दिया है. कहा कि मेकर्स ने जानबूझकर लीड किरदार का धर्म बदल दिया.

अन्नू कपूर ने न्यूज़ एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया. जिसमें कहा कि 'चक दे...' फिल्म फेमस हॉकी कोच मीर रंजन नेगी की ज़िंदगी पर बेस्ड थी. अन्नू ने कहा,

'' 'चक दे इंडिया' का मेन कैरेक्टर फेमस हॉकी कोच नेगी साहब पर बेस्ड था. मगर इंडिया में वो लोग मुस्लिम किरदारों को अच्छा दिखाना चाहते थे और पंडितों का मज़ाक उड़ाना चाहते थे. ये अब पुराना हो गया है कि गंगा-जमुनी तहज़ीब का इस्तेमाल करके उसे लेबल किया जाता हो.''

अन्नू कपूर का कहना है कि शाहरुख खान की इस फिल्म में मेकर्स ने फैक्ट चेंज किया है. और मेन किरदार का नाम बदलकर उसे कबीर खान कर दिया है. हालांकि 'चक दे...' के मेकर्स ने कभी भी इस बात का क्लेम नहीं किया कि ये फिल्म बायोपिक है. या किसी के जीवन से प्रेरणा लेकर बनाई गई है.

अन्नू ने इसी इंटरव्यू में अपने देशभक्त होने पर भी बात की. कहा उनकी वाइफ और उनके बच्चे भले ही अमेरिका से हों मगर वो पूरे देशभक्त हैं. उन्होंने अपने परिवार पर कभी देशभक्ति को थोपा नहीं है. हालांकि उनका कहना है कि वो अपने देश से बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने कभी यूएस सिटिज़नशिप के लिए अप्लाई नहीं किया. वो अपने देश के प्रति समर्पित हैं.

ख़ैर, अन्नू का प्रियंका और 'चक दे...' के लिए दिया ये बयान अब तेज़ी से फैल रहा है. अभी बीते दिनों ही उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के लिए एक बयान दिया था. जिसमें कहा था कि प्रियंका चोपड़ा उन्हें ऑन स्क्रीन इस लिए किस नहीं किया क्योंकि वो मेनस्ट्रीम हीरो नहीं है. अन्नू ने कहा था,

''सीधी बात है कि अगर मैं हीरो होता तो प्रियंका चोपड़ा को कोई आपत्ति नहीं होती. हीरो को चूमने में किसी हीरोइन को कोई आपत्ति नहीं होती. वो तो मैं हूं, न शक्ल है, न सूरत है, न ही पर्सनैलिटी, इसलिए प्रॉब्लम हुई. बस यही बात उनको चुभ गई.''

ख़ैर, अन्नू कपूर ने 'ऐतराज़' और 'सात खून माफ' में साथ काम किया है. शाहरुख के साथ अन्नू ने सिर्फ एक फिल्म की है, 'डर'. 

वीडियो: शाहरुख खान के बिना 'चक दे इंडिया' हिट हो पाती? फिल्म लिखने वाले जयदीप साहनी ने बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement