प्रभास की 'आदिपुरुष' देख अल्लू अर्जुन ने छोड़ी ये सुपरहीरो फिल्म?
अल्लू अर्जुन 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में काम करने वाले थे. मगर प्रभास की 'आदिपुरुष' का हश्र देखकर वो आगाह हो गए हैं.
.webp?width=210)
Allu Arjun एक बड़ी हिंदी फिल्म में काम करने वाले थे. इस फिल्म को Uri- The Surgical Strike फेम Aditya Dhar डायरेक्ट करने वाले थे. फिल्म का नाम The Immortal Ashwatthama. मगर Prabhas की Adipurush का हश्र देखते हुए अल्लू अर्जुन इस फिल्म से हाथ पीछे खींचना चाहते हैं. क्योंकि 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' भी बड़े बजट पर बनने वाली VFX हेवी फिल्म है.
पहले 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' विकी कौशल के साथ बनने वाली थी. मगर फिर बहुत सारी चीज़ें बदल गईं. पैंडेमिक आ गया. प्रोड्यूसर बदल गए. स्टारकास्ट भी बदल गई. प्रोड्यूसर इस फिल्म के लिए पैन-इंडिया लेवल का सुपरस्टार चाहते थे, जो टिकट खिड़की से फिल्म की लागत वसूल कर सके. ऐसे में अल्लू अर्जुन से बातचीत चल रही थी. 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' सुपरहीरो फिल्म के तौर पर बननी है, जिसमें मायथोलॉजी के कुछ गुण होंगे. यानी पिक्चर पर खूब खर्चा होगा. बनाने में समय लगेगा. क्योंकि VFX का बहुत काम होगा. फिल्म के कॉन्सेप्ट में अल्लू अर्जुन में काफी दिलचस्पी दिखाई थी.
इसी बीच प्रभास की 'आदिपुरुष' रिलीज़ हो गई. वो भी मायथोलॉजिकल फिल्म थी. जिसमें भारी मात्रा में VFX का इस्तेमाल हुआ. पिक्चर की हर ओर आलोचना ही हुई. इस चीज़ ने अल्लू अर्जुन को आगाह कर दिया. बॉलीवुड हंगामा में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन अब इस फिल्म में काम करने को लेकर ज़्यादा इच्छुक नहीं हैं. क्योंकि 'आदिपुरुष' और 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में कई समानताएं हैं.
'तान्हाजी' बनाने के बाद ओम राउत ने 'आदिपुरुष' बनाने का बीड़ा उठाया. प्रोड्यूसर्स को उनमें भरोसा था कि वो कायदे की फिल्म बना ले जाएंगे. मगर वो वैसे वर्क आउट नहीं हुआ. ठीक वैसे ही, आदित्य धर भी 'उड़ी- द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' बनाना चाहते हैं. उन्हें भी एक सफल फिल्म बनाने का अनुभव है. मगर इससे ये गारंटी नहीं मिलती कि वो दूसरी फिल्म भी पहले जैसी बना पाएंगे. इसलिए अल्लू अर्जुन समेत तमाम तेलुगु फिल्म एक्टर्स ने साधारण फिल्मों पर काम करने का फैसला किया है. VFX वाली फिल्मों के मामले में वो सिर्फ एस.एस. राजामौली पर भरोसा कर रहे हैं. क्योंकि राजामौली एक से ज़्यादा मौकों पर अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं.
इन वजहों से अब अल्लू अर्जुन कंफ्यूज़न में हैं. क्योंकि 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' पर वो अपने करियर के दो साल खर्च करेंगे. यानी फिल्म कैसी बनी, ये जानने के लिए भी उन्हें दो साल इंतज़ार करना पड़ेगा. अगर कुछ ऊंच-नीच हो गई, तो वहां से वापसी थोड़ी जटिल हो जाएगी. ये रिस्क वाली बात है, जो अल्लू अर्जुन अपने करियर के इस पड़ाव पर लेने को तैयार नहीं हैं. क्योंकि वो पहले ही देश के तगड़े डायरेक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं. इसलिए बहुत संभावनाएं हैं कि वो 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में काम करने से इन्कार करेंगे.
अल्लू अर्जुन इन दिनों 'पुष्पा 2' में व्यस्त हैं. इसके बाद वो त्रिविक्रम के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक फिल्म अनाउंस की है. इसके अलावा एस.एस. राजामौली के साथ भी उनके एक फिल्म करने की खबरें हैं. उनका लाइन-अप दुरुस्त है.
वीडियो: अल्लू अर्जुन के फैन्स का सड़क पर उतरने से 'पुष्पा 2' का क्या कनेक्शन है?